MI vs KXIP IPL 2020: मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद को 34 रन से हराया
IPL 2020 13वें सीजन का 17वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रविवार को शारजाह में खेला गया। इस मैच में मुंबई ने हैदराबाद को 34 रन से हरा दिया। मुंबई इंडियंस की आइपीएल 2020 में ये तीसरी जीत है। वहीं, हैदराबाद की टीम को पांच मैचों में से तीसरे मैच में हार मिली है।
दुबई। IPL 2020 13वें सीजन का 17वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रविवार को शारजाह में खेला गया। इस मैच में मुंबई ने हैदराबाद को 34 रन से हरा दिया। मुंबई इंडियंस की आइपीएल 2020 में ये तीसरी जीत है। वहीं, हैदराबाद की टीम को पांच मैचों में से तीसरे मैच में हार मिली है।
मुंबई इंडियंस के कैप्टिन रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैंटिंग करने का फैसला किया। मुंबई की टीम ने क्विंटन डिकॉक की हाफ सेंचुरी के दम पर 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 208 रन बनाये। सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 209 रन का टारगेट था।हैदराबाद ने डेविड वार्नर की फिफ्टी के बावजूद 20 ओवर में सात विकेट खोकर 174 रन बनाये। मैच 34 रन से हार गये।
मुंबई की पारी, डिकॉक की हाफ सेंचुरी
मुंबई इंडियंस की ओर से रोहित शर्मा ने छक्के के साथ पारी की शुरुआत की। अगली ही बॉल पर रोहित को संदीप शर्मा ने जॉनी बेयरेस्टो के हाथों कैच आउट कराया। सूर्य कुमार यादव 27 रन बनाकर आउट हुए। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने मात्र 32 बॉल में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से हाफ सेंचुरी पूरी की। वह 67 रन बनाकर आउट हो गये। डिकॉक को राशिद खान ने अपनी ही बॉल पर कैच आउट किया।इशान किशन 31 रन बनाकर संदीप शर्मा के शिकार बने। हार्दिक पांड्या 19 ब़ॉल पर 28 रन बनाकर आउट हुए। मुंबई की ओर से किरोन पोलार्ड 13 बॉल में 25 रन और क्रुणाल पांड्या चार बॉल में 20 रन बनाकर नॉट आउट रहे।
हैदराबाद की पारी, डेविड वार्नर की फिफ्टी
सनराइजर्स हैदराबाद को अच्छी शुरुआत मिल ही रही थी कि जॉनी बेयरेस्टो 25 रन पर आउट हो गये। उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने आउट किया। मनीष पांडे ने 19 बॉल पर 30 रन बनाकर पैटिनसन की बॉल पर पोलार्ड के हाथों लपके गये। विलियमसन तीन रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की बॉल पर आउट हुए। प्रियम गर्ग क्रुणाल पांड्या की बॉल पर आठ रन बनाकर आउट हुए। डेविड वार्नर ने 44 बॉल पर 60 रन बनाये। जेम्स पैटिनसन की बॉल पर इशान किशन ने डेविड का कैच लपका। अब्दुल समद नौ बॉल में 20 रन बनाकर बुमराह की बॉल पर रोहित के हाथों कैच आउट हुए। बुमराह ने इसी ओवर में अभिषेक शर्मा को 10 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। राशिद खान तीन रन बनाकर और संदीप शर्मा जीरो रन पर आउट हुए। मुंबई की ओर से बुमराह, पैटिंसन और बोल्ट ने दो-दो विकेट लिये।