मध्यप्रदेश: जबलपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, आठ पेसेंट की मौत, 12 गंभीर रुप से जख्मी
मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में स्थित न्यू लाइफ मेडिसिटी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में आग लगने से मरने वालों की संख्या आठ तक पहुंच गई है। मरने वालों में हॉस्पिटल के तीन स्टाफ भी शामिल हैं। हादसे में आठ लोग घायल हुए हैं। तीन लोगों को मेट्रो हॉस्पिटल में इलाज के लिए एडमिट कराया गया है।
- न्यू लाइफ अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से हादसा
- आग लगने से मची अफरातफरी
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में स्थित न्यू लाइफ मेडिसिटी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में आग लगने से मरने वालों की संख्या आठ तक पहुंच गई है। मरने वालों में हॉस्पिटल के तीन स्टाफ भी शामिल हैं। हादसे में आठ लोग घायल हुए हैं। तीन लोगों को मेट्रो हॉस्पिटल में इलाज के लिए एडमिट कराया गया है।
यह भी पढ़ें:धनबाद: विप्र सेनाऔर मनीष कोचिंग सेन्टर का प्रतिभा सम्मान समारोह ,फॉर्म भरने की लास्ट डेट पांच अगस्त
#WATCH | Madhya Pradesh: Fire breaks out at Jabalpur Hospital. Further details awaited pic.twitter.com/RdjjqARKIY
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) August 1, 2022
एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर हॉस्पिटल में आग की घटना में जान गंवाने वाले के परिजनों के लिए पांच-पांच लाख रुपए की अनुग्रह राशि की घोषणा की है। घायलों को 5050 हजार रुपये दिये जायेंगे। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि आग इतनी विकराल थी कि चार लोग इस कदर झुलसे कि उनकी पहचान तक नहीं हो पा रही। पूरा शरीर और जेब मे रखे दस्तावेज भी जल गये। मृतकों का शव मेडिकल अस्पताल भिजवाया गया है। वहीं मामूली रूप से झुलसे लोगों को भी मेडिकल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।
बताया जाता है कि जबलपुर के विजय नगर स्थित न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के एंट्रेस पॉइंट पर दोपहर करीब पौने तीन बजे शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में तीन मंजिला बिल्डिंग पूरी तरह खाक हो गई। सेकेंड फ्लोर पर अधिक लोगों की मौत हुई है। घायलों को दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद पेसेंट को बचाने के दौरान कुछ लोग अंदर गए जो बाहर नहीं निकल सके। लपटें इतनी तेज थी कि कमरे में फंसे लोगों को बाहर निकालना बेहद मुश्किल हो गया। कुछ लोगों को खिड़की और दरवाजे तोड़कर बाहर निकाला
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस घटना का पता उस वक्त चला जब कुछ लोग दमोह नाका से निकल रहे थे और उन्होंने अस्पताल में आग देखी। लोगों ने उस समय चीख-पुकार भी सुनी। इसके बाद इन लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और फायरब्रिगेड को दी। लेकिन आग इतनी भीषण थी कि जब तक फायरब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंचती, तब तक आग चारों तरफ फैल गई थी।आग इतनी भयानक थी कि फायर ब्रिगेड के जवान उसे काबू नहीं कर पा रहे थे। हॉस्पिटलमें बिजली का कनेक्शन काटा गया। इसके बाद इस भयानक आग पर काबू पाई जा सकी है।