मध्य प्रदेश: लहसुन-प्याज के बीच छिपाकर ले जा रहे थे गोवंश, खंडवा में ट्रक पलटा तो हुआ तस्करी का खुलासा
मध्य प्रदेश के खंडवा में इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर लहसुन प्याज से भरा ट्रक में गोवंश की तस्करी का खुलासा हुआ है। ट्रक पलटने से उसमें छुपा कर ले जा रहे गोवंश मिला है।
भोपाल। मध्य प्रदेश के खंडवा में इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर लहसुन प्याज से भरा ट्रक में गोवंश की तस्करी का खुलासा हुआ है। ट्रक पलटने से उसमें छुपा कर ले जा रहे गोवंश मिला है।
स्पॉन्सरशिप के मामले में IPL ने तोड़े रिकॉर्ड, 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा हुई कमाई
इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर रोसिया फाटे के पास ट्रक पलटने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रक में गोवंश देख होश उड़ गये। देशराज पुलिस स्टेशन की पुलिस के अनुसार ट्रक के अंदर गोवंश को छुपाकर तस्करी की जा रही थी। ट्रक पलटने के बाद मौके से ड्राइवर और कंडक्टर फरार हो गये।
बताया जाता है कि खंडवा के सबसे व्यस्त हाइवे इंदौर-इच्छापुर पर एक ट्रक के पलटने की सूचना देशगांव पुलिस चौकी को मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को खाली कराने लगी तो ट्रक में छुपा कर ले जा रहे गोवंश का पता चला। पुलिस ने बताया कि ट्रक में 16 गोवंश को छुपा कर रखा गया था। हादसे में दो गोवंश की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को क्रेन की मदद से उठा कर गोवंश को बाहर निकाला।
देशगांव पुलिस स्टेशन के चौकी प्रभारी सुरेश डावर ने बताया कि गोवंश ट्रांसपोर्टिंग की सूचना मिलने पर नाकाबंदी की गई थी। लेकिन शायद इस बात की भनक पहले ही ट्रक ड्राइवर को लग गई होगी। संभवत बच कर भाग रहा होगा इसी कारण दुर्घटना घटी। उन्होंने बताया कि फिलहाल केस दर्ज कर लिया है। ड्राइवर और कंडक्टर दोनों ही ट्रक छोड़कर भाग निकले। गोवंश को गोशाला पहुंचाया जा रहा है।