झारखंड: लातेहार में पुलिस-नक्सली एनकाउंटर, TSPC के तीन उग्रवादी ढेर, कईयों को लगी गोली

झारखंड के लातेहार में पुलिस और TSPC नक्सलियों के बीच हुई एनकाउंटर में तीन नक्सली मारे गये हैं। इसमें मारे गये उग्रवादियों में जोनल कमांडर जितेंद्र यादव, एरिया कमांडर चंचल सिंह व एक अननोन है।  कई नक्सलियों को गोली लगी है। पुलिस ने मौके एक एसएलआर और कई एसएलआर की गोलियां, एके-47 की मैगजीन और गोलियां साथ में इंसास की मैगजीन और गोलियां भी बरामद किया है। 

झारखंड: लातेहार में पुलिस-नक्सली एनकाउंटर, TSPC के तीन उग्रवादी ढेर, कईयों को लगी गोली

लातेहार। झारखंड के लातेहार में पुलिस और TSPC नक्सलियों के बीच हुई एनकाउंटर में तीन नक्सली मारे गये हैं। इसमें मारे गये उग्रवादियों में जोनल कमांडर जितेंद्र यादव, एरिया कमांडर चंचल सिंह व एक अननोन है।  कई नक्सलियों को गोली लगी है। पुलिस ने मौके एक एसएलआर और कई एसएलआर की गोलियां, एके-47 की मैगजीन और गोलियां साथ में इंसास की मैगजीन और गोलियां भी बरामद किया है। 

मध्य प्रदेश: लहसुन-प्याज के बीच छिपाकर ले जा रहे थे गोवंश, खंडवा में ट्रक पलटा तो हुआ तस्करी का खुलासा

बताया जाता है कि एसपी अंजनी अंजन को सूचना मिली थी कि मणिका पुलिस स्टेशन एरिया के हेसलवार जंगल में कुछ उग्रववादी जमा हैं। ये उग्रवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की झारखंड जगुआर की टीम ने जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। पुलिस जंगल में पहुंची, वैसे ही नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की।लगभग डेढ़ घंटे तक दोनों ओर से गोलियां चलती रही। 
पुलिस ने तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया।  पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का फायदा उठाते हुए भाग निकले। पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है। संभावना है कि कई और उग्रवादी अभी भी यहां छिपे हो सकते हैं। मारे गये उग्रवादियों में जितेंद्र यादव कुंदा पुलिस स्टेशन एरिया पिंजनी पोटम, चंचल सिंह मनिका पुलिस स्टेशन एरिया डोंकी गांव और एक गोगाद पांकी के रहने वाले बताया जा रहा है। पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। कई अन्य उग्रवादियों को भी गोली लगी है।