Maharashtra: बीड जिले में रेत माफिया की दबंगई, कलेक्टर को ट्रक से कुचलने की कोशिश, बॉडीगार्ड ने बचाई जान

महाराष्ट्र के बीड जिले में रेत माफियाओं की दबंगई बढ़ गयी है। इलिगल माइनिंग कर रेत ले जा रहे एक डंपर ट्रक ड्राइवर ने पीछा कर रहीं जिला कलेक्टर कुचलने की कोशिश की। हालांकि, बॉडीगार्ड ने कलेक्टर की जान बचा ली। पुलिस ने शुक्रवार को डंपर ड्राइवर के मर्डर के प्रयास के आरोप में अरेस्ट कर लिया है।

Maharashtra: बीड जिले में रेत माफिया की दबंगई, कलेक्टर को ट्रक से कुचलने की कोशिश, बॉडीगार्ड ने बचाई जान

मुंबई। महाराष्ट्र के बीड जिले में रेत माफियाओं की दबंगई बढ़ गयी है। इलिगल माइनिंग कर रेत ले जा रहे एक डंपर ट्रक ड्राइवर ने पीछा कर रहीं जिला कलेक्टर कुचलने की कोशिश की। हालांकि, बॉडीगार्ड ने कलेक्टर की जान बचा ली। पुलिस ने शुक्रवार को डंपर ड्राइवर के मर्डर के प्रयास के आरोप में अरेस्ट कर लिया है।

यह भी पढ़ें:Morning News Diary-27 May: धर्म बदल लो, मारपीट, गोफ, आग, व्रजपात से मौत, बाबा साहब प्रतिमा,‍BCCL
यह है मामला
बताया जाता है कि ''जिला कलेक्टर अपने सरकारी वाहन में अपने बॉडीगार्ड के साथ औरंगाबाद से बीड आ रही थीं।  उन्होंने गुरुवार तड़के लगभग 3.15 बजे धुले-सोलापुर एनएच पर गेवराई के माडलमोही गांव के पास बालू लदे एक डंपर को देखा। डंपर में नंबर प्लेट नहीं थी। इस पर कलेक्टर ने अपनी कार ड्राइवर से डंपर को रोकने की कोशिश करने को कहा।

कलेक्टर की ट्रक को टक्कर मारने की कोशिश
कार ड्राइवर ने डंपर चालक को रुकने का इशारा किया, लेकिन वह नहीं रुका। इसके बाद कलेक्टर ने ड्राइवर से कहा कि वह अपनी कार को ट्रक के आगे ले जाए, ताकि वह रुक जाए, लेकिन जब ड्राइवर ने ऐसा किया तो डंपर ड्राइवर ने अपने वाहन की स्पीड बढ़ा दी। कलेक्टर की कार को टक्कर मारने की कोशिश की। हालांकि कार को टक्कर होने से बचा लिया गया, क्योंकि वह स्पीड से आगे बढ़ गई। इसके बाद कलेक्टर ने ड्राइवर को रेत से भरे वाहन का पीछा करते रहने को कहा। लगभग एक किमी चलने के बाद डंपर ड्राइवर ने अचानक रोड पर बालू उतार दिया, जिससे अफसर की कार उसमें फंस गई।
मौके से फरार हुआ डंपर ड्राइवर
पुलिस अफसर ने कहा कि कलेक्टर के बॉडीगार्ड अंबादास पावने डंपर की तरफ दौड़े। ड्राइवर की तरफ से उस पर सवार हो गए, लेकिन उसके ड्राइवर ने गार्ड को धमकाया और गाड़ी चलाता रहा। लगभग तीन किमी के बाद डंपर ड्राइवर ने वाहन को रोका और मौके से फरार हो गया।
डंपर ड्राइवर अरेस्ट
मुधोल-मुंडे की कलेक्टर ने कहा कि उन्होंने बीड के एसपी को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। पुलिस अफसरों ने डंपर ड्राइवर प्रकाश कोकरे को अरेस्ट कर वाहन को जब्त कर लिया।

पुलिस ने कहा कि कलेक्टर के बॉडीगार्ड द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर आइपीसी की सेक्शन 307 (हत्या का प्रयास) और 353 (सरकारी कर्मचारी को कर्तव्य निर्वहन से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) के तहत आरोपी के खिलाफ गेवराई पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज लकिया गया है। ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया गया।