Morning News Diary-27 May: धर्म बदल लो, मारपीट, गोफ, आग, व्रजपात से मौत, बाबा साहब प्रतिमा,BCCL
Morning News Diary-27 May: कटिहार में हसबैंड ने महिला को धमकी दिया है कि धर्म बदल लो नहीं तो तुम्हें और तुम्हारी बेटी को मार दूंगा...' भोजपुर में बहू की विदाई पर मायके-ससुरालवाले में मारपीट हुई है। धनबाद के डीआरएम चौक पर स्थापित बाबा साहब डा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दी।बीसीसीएल कुसुंडा एरिया के गोधर छह नंबर कालोनी के बिजली सब-स्टेशन के पीछे शुक्रवार की सुबह अचानक एक बड़ा गोफ बन गया। धनबाद टाउन के प्रमुख गवर्नमेंट ऑफिस कंबाइंड बिल्डिंग में शुक्रवार को बिजली का केबल बर्स्ट कर जाने से आग लग गयी।धनबाद जिले के बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन एरिया के बेंहचिया-तिलैया गांव में शुक्रवार की शाम व्रजपात की चपेट में आने से पूरण महतो की वाइफ शांति देवी (42 वर्ष) व पुत्री रिंकू कुमारी (18 वर्ष) की मौत हो गयी।सीपीआइएम व सीटू के डेलीगेशन ने बीसीसीएल की लोदना व कुजामा के विस्थापन तथा सुदामडीह में कोल वाशरी को फिर से चालू करने और बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने की मांग किया है।
1. कटिहार: धर्म बदल लो नहीं तो तुम्हें और तुम्हारी बेटी को मार दूंगा...'
कटिहार। बिहार के कटिहार जिले में बहला-फुसलाकर आदिवासी लड़की से शादी करने और बाद में उस पर मतांतरण करने के लिए दबाव डालने और मारपीट की गयी है। शरीफ नगर पंचायत अंतर्गत लछौर गांव की शिक्षिका व पूर्व मुखिया मैरी मरांडी ने यह आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी पति नोईद अख्तर को अरेस्ट कर लिया है। पीड़िता ने पुलिस को दिये गये कंपलेन में कहा है कि नोईद अख्तर ने बहला फुसलाकर उससे शादी की थी। दिसंबर 2009 में शादी होने के कुछ दिन बाद से ही वह उसके साथ आये दिन मारपीट करने लगा। जातिसूचक गाली देते हुए कहता था कि तुम छोटी जाति की हो। तुम धर्म बदल लो नहीं तो तुम्हें और तुम्हारी बेटी को जान से हाथ धोना पड़ेगा। पीड़िता ने बताया कि इस बीच उसे एक बेटी भी हुई। पति के दबाव में आकर साल 2011 में उसने शिक्षिका के पद से इस्तीफा दे दिया। अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट से वह मुखिया का चुनाव भी जीती। बावजूद नोईद अख्तर प्रताड़ित करता रहा। वह माता-पिता और उससे रुपये भी मांगने लगा। रुपये मिल जाने पर कुछ दिनों के लिए चुप रहता था। फिर किसी न किसी बहाने झगड़ा और मारपीट करने लगता था। नोईद के साथ उसके दो भाई नौसर आलम एवं मुनीर आलम भी मारपीट करते थे।
2. भोजपुर: बहू की विदाई पर मायके-ससुरालवाले में मारपीट
आरा। बिहार के भोजपुर जिले में नवादा थाना पुलिस स्टेशन एरिया के जवाहर टोला मोहल्ला में दुल्हन की विदाई को लेकर वर और वधू पक्ष में भिड़ंत हो गयी। दोनों पक्ष में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान चाकूबाजी भी की गई, जिसमे दूल्हा-दुल्हन भी जख्मी हो गये।झड़प में जवाहर टोला मोहल्ला निवासी 22 वर्षीय संतोष कुमार एवं उसकी 21 वर्षीय पत्नी रेशमा कुमारी को चोटें आई हैं। जख्मी दुल्हन रेशमा कुमारी ने बताया कि उसकी शादी दो मई को हुई थी और वह तीन मई को अपने ससुराल आई थी। चार मई को उनके ससुरालवालों द्वारा घर का सभी काम उसी से कराया जाने लगा। ससुराल आने के दो दिन बाद से ही उसके पति द्वारा उसके साथ मारपीट की जाती थी।शुक्रवार को उसकी मां विदाई कराने उसके ससुराल आई। इस दौरान उसके पति और ससुरालवालों ने विदाई करने से इनकार कर दिया। इस बात को लेकर उनके बीच नोकझोंक हुई। इसके बाद उसके पति ने खुद से अपना गला काट लिया उसे भी हाथ काटने के लिए मजबूर कर दिया। संतोष कुमार की मां तारा देवी ने बताया कि बहू की मां एवं भाई विदाई कराने के लिए उनके घर आए थे , लेकिन उनके बेटे (रेशमा के पति) ने विदाई करने से मना कर दिया। बोला कि वह लेकर जाएगा। इस बात को लेकर उनके बीच नोकझोंक हुई। इसके बाद उसकी पत्नी ने उस पर धारदार हथियार से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
3. धनबाद: असामाजिक तत्वों ने तोड़ा बाबा साहब प्रतिमा का चश्मा
धनबाद। धनबाद के डीआरएम चौक पर स्थापित बाबा साहब डा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दी। गेट का ताला तोड़कर बाबा साहब की प्रतिमा का चश्मा तक तोड़कर फेंक दिया। इससे लोगों में आक्रोश है। अनुसूचित जाति कांग्रेस कमेटी के राजू दास के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने अंबेडकर की प्रतिमा स्थल का निरीक्षण किया। यहां पाया कि असामाजिक तत्वों ने बाबा साहब की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया है। इसको लेकर कांग्रेसियों ने कड़ा विरोध जताया। साथ ही डीसी से मिलकर आवेदन देकर बाबा साहब की प्रतिमा के पास सीसीटीवी कैमरा और प्रशासनिक व्यवस्था करने की मांग की। डीसी ने आश्वासन दिया कि सीसीटीवी कैमरा आ गया है। जल्द ही वहां लगाया जायेगा। राजू दास ने कहा कि असामाजिक तत्वों के द्वारा आए दिन बाबा साहब की प्रतिमा पर वार किया जा रहा है। उनकी प्रतिमा क्षतिग्रस्त की जा रही है। इसे अनुसूचित जाति के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे। मौके पर धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मंटू दास ,धनबाद कांग्रेस के महासचिव भगवानदास, धनबाद जिला कांग्रेस के महासचिव बबलू दास ,अनुसूचित विभाग के उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष हरिओम कुमार, गोविंदपुर प्रखंड अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग निरंजन तुरी, धनबाद नगर अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग ओम प्रकाश दास, धनबाद विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश दास, निर्मल दास , धनेश्वर तुरी, राकेश पासवान ,गणेश रजक आदि उपस्थित थे।
4. धनबाद: गोधर में बना गोफ, जहरीली गैस निकलने से दहशत
धनबाद। बीसीसीएल कुसुंडा एरिया के गोधर छह नंबर कालोनी के बिजली सब-स्टेशन के पीछे शुक्रवार की सुबह अचानक एक बड़ा गोफ बन गया। गोफ से जहरीली गैस निकलने से आसपास के लोगों मे दहशत है।. गोफ का दायरा लगभग आठ फुट और लगभग 25 फुट बतायी जा रही है। कुछ ही दुरी पर गोधर तीन नंबर बस्ती में घनी आबादी है। समीप में तीन नंबर कोलियरी का हवा चानक है, जिसका मुहाना बीसीसीएल मैनेजमेंट ने लोहे की चादर से ढंक रखा था। घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे न्यू गोधर कुसुंडा कोलियरी पीओ एमपी सिंह व मैनेजर मिंटू कुमार को लोकल लोगों के आक्रोश झेलना पड़ा. दोनों अफसरों द्वारा गोफ को बालू-मिट्टी डालकर भर देने के निर्देश का लोगों ने विरोध किया। अफसरों का कहना था कि गुरुवार को हुई आंधी-बारिश के कारण घटनास्थल के पास बारिश का पानी जमीन के अंदर जाने से यह घटना घटी है।
5. धनबाद: कंबाइंड बिल्डिंग में बिजली का केबल फटने से लगी आग
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद टाउन के प्रमुख गवर्नमेंट ऑफिस कंबाइंड बिल्डिंग में शुक्रवार को बिजली का केबल बर्स्ट कर जाने से आग लग गयी। हालांकि, वहां कार्यरत कर्मियों की तत्परता से आग को फैलने से रोकने में सफलता मिली। फायर बिग्रेड की टीम दमकल के साथ मौके पर पहुंची।आधा घंटा में स्थिति पूरी तरह सामान्य हो गयी। हालांकि, बिजली सप्लाई शुरू करने में लगभग दो घंटा लग गया।कंबाइंड बिल्डिंग के मेन बिल्डिंग के पीछे वाले रास्ता में लगे बिजली पोल पर दिन के डेढ़ बजे केबल बर्स्ट होने से जोर से धमाका हुआ। इसके बाद बिजली केबल से लपटें निकलने लगी। आवाज इतनी तेज थी की कंबाइंड बिल्डिंग के फस्ट व सेकेंड फ्लोर पर अवस्थित विभिन्न विभागों के कर्मी बाहर निकल गये। सभ लोग आग की लपटें व धुआं देख कर बुझाने दौड़े। डीआरडीए के कर्मियों ने मेन लाइन को काटा।मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने तत्काल आग पर काबू पा लिया।कंबाइंड बिल्डिंग में ग्रामीण विकास, वन विभाग, ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड, शिक्षा विभाग समेत लगभग दो दर्जन विभागों ऑफिस है। कंबाइंड बिल्डिंग में भू-तल,प्रथम एवं द्वितीय तल के लगभग सभी कमरा में किसी न किसी विभाग का ऑफिस है।
6. धनबाद: बरवाअड्डा में व्रजपात से मां व बेटी की मौत
धनबाद। धनबाद जिले के बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन एरिया के बेंहचिया-तिलैया गांव में शुक्रवार की शाम व्रजपात की चपेट में आने से पूरण महतो की वाइफ शांति देवी (42 वर्ष) व पुत्री रिंकू कुमारी (18 वर्ष) की मौत हो गयी। कुछ घंटे पहले मां-बेटी बाजार में सब्जी बेचकर लौटी थी। इसके बाद शाम को दोनों घर के सामने स्थित खेत में सब्जी तोड़ने गयी। इस दौरान तेज आंधी, पानी शुरू हो गयी। इससे बचने के लिए मां, बेटी तिलैया, मनियाडीह पथ में अर्द्धनिर्मित शेड में घुस गये। तेज आवाज के साथ वज्रपात होने से मां-बेटी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर बॉडी उठने से पुलिस को रोक दिया। घटना की सूचना पाकर एमएलए इंद्रजीत महतो की की वाइफ व बीजेपी लीडर तारा देवी व मुखिया सुधीर प्रसाद महतो मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को समझा, बुझाकर शांत कराया। तारा देवी व सुधीर प्रसाद महतो ने कहा कि मृतक परिवार को हर संभव मदद कर सरकार से मुआवजा दिलाया जायेगा। इसके बाद ग्रामीण मान गये।
7. धनबाद: सुदामडीह वाशरी को फिर से चालू करने की मांग
धनबाद। सीपीआइएम व सीटू के डेलीगेशन ने बीसीसीएल की लोदना व कुजामा के विस्थापन तथा सुदामडीह में कोल वाशरी को फिर से चालू करने और बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने की मांग किया है। इन मांगो को ले कोयला भवन में बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता से मिलकर एक मांग पत्र सौंपा गया। सीएमडी ने सीपीआईएम के नेताओं को आश्वासन दिया कि कुजामा कोलियरी के लोगों को विस्थापित करने से पहले पुनर्वास की व्यवस्था की जायेगी। सुदमडीह में बंद वाशरी को चालू किया जायेगा, जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा। मौके पर सीटू से जेबीसीआई सदस्य सुजीत भट्टाचार्या ,जिला सचिव , संतोष कुमार घोष, नटवर महतो,लीलामय गोस्वामी ,बीसीसीएल स्टाफ कोडिनेशन के महासचिव उदय सिंह, राजीव बोस, जितेंद्र महतो शामिल थे।सीटू का डेलीगेशन ने श्रमिक समस्या को लेकर बीसीसीएल डीपी मुरली कृष्णा रमैय्या से मुलाकात की। सीटू के प्रतिनिधियों ने कहा कि मेडिकल, आवास, प्रमोशन सहित अन्य मामलों को समय से निपटारा होने चाहिए। नियोजन का मामला भी लंबित है। सीटू के राज्य सचिव भारत भूषण, राम कृष्णा पासवान तथा ओमप्रकाश पासवान शामिल थे।