महाराष्ट्र : शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे को पार्टी की सदस्यता से निकाला
महाराष्ट्र के एक्स सीएम और शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने सीएम एकनाथ शिंदे को पार्टी की सदस्यता से निकाल दिया है। 'शिवसेना नेता' पद से हटा दिया है। उद्धव ठाकरे की ओर से पत्र में शिंदे पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने और पार्टी तोड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया है।
- पार्टी तोड़ने की कोशिश का लगाया आरोप
मुंबई। महाराष्ट्र के एक्स सीएम और शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने सीएम एकनाथ शिंदे को पार्टी की सदस्यता से निकाल दिया है। 'शिवसेना नेता' पद से हटा दिया है। उद्धव ठाकरे की ओर से पत्र में शिंदे पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने और पार्टी तोड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया है।
यह भी पढ़ें:Bank Holidays July 2022: जुलाई माह में 17 दिन बैंक बंद रहेंगे, 14 दिन ही खुले रहेंगे
उल्लेखनीय है कि बालासाहेब ठाकरे ने शिवसेना में रहते हुए शिवसेना प्रमुख के पद के बाद 'शिवसेना नेता' पद का सृजन किया था। पार्टी में सबसे बड़ा पद शिवसेना प्रमुख का होता है। 'शिवसेना नेता' पार्टी की नीति निर्धारण में भाग लेते हैं। पार्टी की और से जारी पत्र में शिवसेना सुप्रीमो ठाकरे ने कहा कि सीएम पद के लिए शिंदे पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहे हैं।उन्होंने स्वेच्छा से अपनी सदस्यता छोड़ दी है। उद्धव ठाकरे की साइन से जारी लेटर में कहा गया है, 'शिवसेना प्रमुख के रूप में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए मैं आपको पार्टी संगठन में शिवसेना नेता के पद से हटाता हूं।'
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को ही महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर करते हुए एकनाथ शिंदे राज्य के सीएम बने। उनके साथ बीजेपी देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम पद संभाला।वहीं शिंदे ने दावा किया है कि वह शिवसेना के नेता हैं और ठाकरे खेमा अल्पसंख्यक है, उन्होंने कभी भी खुद को पक्ष प्रमुख (पार्टी प्रमुख) नहीं कहा। उद्धव ठाकरे तकनीकी रूप से अभी भी पार्टी प्रमुख हैं। एकनाथ शिंदे अपने गुट को असली शिवसेना बताते हुए कह रहे हैं कि वह बाल ठाकरे के हिंदुत्व के रास्ते पर चल रहे हैं।
शिंदे के विश्वास मत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे उद्धव
इससे पहले, शुक्रवार को शिंदे सरकार के विश्वास मत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में शिवसेना की याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि यह मामला हम 11 जुलाई को ही सुनेंगे। कोर्ट की टिप्पणी के बाद एडवोकेट कपिल सिब्बल भड़क गए और कहा- डेमोक्रेसी का डांस नहीं चल रहा, जिस पर कोर्ट ने कहा कि हम आंख खोलकर बैठे हुए हैं।
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे शुक्रवार को गोवा पहुंचे और अपने समर्थक विधायकों से मुलाकात की। उन्होंने उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद गोवा के होटल में ठहरे बागी विधायकों के डांस पर नाराजगी जताई है। होटल से निकलकर शिंदे ने कहा कि वे शनिवार को विधायकों के साथ मुंबई में बैठक करेंगे। सभी विधायक शनिवार को मुंबई पहुंचेंगे और मीटिंग में शामिल होंगे। नई सरकार ने तीन और चार जुलाई को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है। शिंदे सरकार इस दौरान अपना बहुमत साबित करेगी। इसके बाद नए मंत्रिमंडल पर भी चर्चा होने की संभावना है।