राजस्थान: उदयपुर के आईजी और एसपी हटाये गये, ASP अशोक कुमार मीणा सस्पेंड,32 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर
राजस्थान गवर्नमेंट ने उदयपुर में 28 जून को हुई कन्हैयालाल तेली नामक ट्रेल की मर्डर मामले में प्रशासनिक कार्रवाई शुरु कर दी है। उदयपुर के आईजी व एसपी का ट्रासंफर कर दिया गया है। उदयपुर ASP अशोक कुमार मीणा को सस्पेंड कर दिया गया है।
जयपुर। राजस्थान गवर्नमेंट ने उदयपुर में 28 जून को हुई कन्हैयालाल तेली नामक ट्रेल की मर्डर मामले में प्रशासनिक कार्रवाई शुरु कर दी है। उदयपुर के आईजी व एसपी का ट्रासंफर कर दिया गया है। उदयपुर ASP अशोक कुमार मीणा को सस्पेंड कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:महाराष्ट्र : शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे को पार्टी की सदस्यता से निकाला
एएसपी अशोक कुमार का निलंबित अवधि में डीजीपी हेडक्वार्टर पर ही रहेंगे।धमकी की कंपलेन के बावजूद कन्हैयालाल को सुरक्षा मुहैया नहीं कराए जाने को लेकर स्टेट गवर्नमेंट पर आरोप लग रहे थे। कन्हैया के परिवार वालों ने सीएम अशोक गहलोत के सामने इस बात को रखा था।
उल्लेखनीय है कि नूपुर शर्मा समर्थक दर्जी कन्हैया लाल के एक विवादास्पद सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर कस्मर बनकर आये दो लोगों रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद ने मंगलवार को उसकी दुकान में चाकू से सिर कलम कर मर्डर कर दी थी। हालांकि, वारदात के कुछ घंटों बाद ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को राजसमंद के भीम एरिया से अरेस्ट कर लिया गया था।मर्डर के बाद आरोपियों ने वारदात का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। उन्होंने घटना के बाद एक और वीडियो बनाया जिसमें उन्होंने कबूल किया कि उन्होंने इस्लाम का अपमान करने के कारण कन्हैया लाल का सिर काट दिया है।
उदयपुर के आईजी और एसपी सहित 32 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर
राजस्थान गवर्नमेंट ने उदयपुर के आईजी और एसपी समेत 32 आइपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया है। उदयपुर सहित 10 जिलों के एसपी बदले गये हैं। उदयपु रएसपी मनोज को हटाकर कोटा का आरएसी कमांडेंट सेकेंड बनाया गया है। जमेर के एसपी विकास कुमार को उदयपुर का नया एसपी बनाया गया है।उदयपुर के आईजी हिंगलाज दान को पद से हटाकर मानवाधिकार का जिम्मा दिया गया है। प्रफुल्ल कुमार को उदयपुर का आईजी बनाया गया है। कुमार इससे पूर्व एटीएस में आईजी थे।जोधपुर के पुलिस कमिश्नर नवज्योति गोगोई को आईजी पुलिस अकादमी जयपुर बनाया गया है। कोटा आईजी रविदत्त गौड़ को जोधपुर का नया पुलिस आयुक्त बनाया गया है। जोधपुर के पुलिस उपायुक्त (पूर्व) भुवन भूषण यादव को कमांडेंट 9वीं बटालियन आरएसी टोंक बनाया गया है।