Maharashtra: मुंबई-आगरा हाईवे पर तीन गाड़ियों की कंटेनर से टक्कर, 10 लोगों की मौत
महाराष्ट्र के धुले जिले में एक हाइ स्पीड कंटेनर ट्रक ने चार वाहनों को टक्कर मार दी। इसके बाद कंटेनर हाइवे पर एक होटल में जा घुसा। ट्रक से कुचलकर लगभग 10 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में 20 से अधिक घायल हुए हैं।
मुंबई। महाराष्ट्र के धुले जिले में एक हाइ स्पीड कंटेनर ट्रक ने चार वाहनों को टक्कर मार दी। इसके बाद कंटेनर हाइवे पर एक होटल में जा घुसा। ट्रक से कुचलकर लगभग 10 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में 20 से अधिक घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ें:Rahul Gandhi : राहुल गांधी को मोदी सरनेम मामले में झारखंड हाईकोर्ट से बड़ी राहत, पीड़क कार्रवाई पर लगी रोक
Maharashtra | Seven people dead and 28 others were injured after a container hit several vehicles and later got overturned. The accident took place in Shirpur taluka of Dhule district: Maharashtra Highway Police pic.twitter.com/eDvcQu5D4H
— ANI (@ANI) July 4, 2023
बताया जाता है कि हाइ स्पीड रहने के कारण ट्रक अनकंट्रोल होकर एक होटल में जा घुसा। होटल में खाना खाने वाले लोगों की भीड़ थी, इसलिए ये बड़ा हादसा हो गया। हादसे के बाद वहां लोगों की चीख-पुकार मच गई थी। एक पुलिस अफसर ने बताया कि यह दुर्घटना राजधानी से 300 किलोमीटर से अधिक दूर स्थित धुले में मुंबई-आगरा राजमार्ग पर पलासनेर गांव के पास सुबह 10.45 बजे हुई।
पुलिस ने ट्रक का ब्रेक फेल हो जाने के कारण यह भीषण हादसा हुआ है। इसने दो बाइक, एक कार और एक अन्य कंटेनर को पीछे से टक्कर मार दी।सभी गाड़ियों को टक्कर मारते हुए ट्रक राजमार्ग पर एक बस स्टॉप के पास होटल में जा घुसा और वहीं पलट गया। "लगभग 10 लोग मारे गये और 20 से अधिक घायल हो गए। बस स्टॉप पर इंतजार कर रहे कई लोग भी इस हादसे का शिकार हो गये हैं।" ट्रक मध्य प्रदेश से धुले की ओर जा रहा था। पुलिस ने बताया कि घायलों को शिरपुर और धुले के अस्पतालों में ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।