महाराष्ट्र: फ्लोर टेस्ट से पहले उद्धव ठाकरे ने दिया CM पोस्ट इस्तीफा, विधान परिषद की सदस्यता भी छोड़ी
महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक संकट के बीच शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने स्टेट के सीएम पोस्ट से इस्तीफा दे दिया है। उद्धव ठाकरे ने बुधवार देर रात मुबंई में राजभवन जाकर गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी को अपने कैबिनेट का इस्तीफा सौंप दिया।
- कहा- फ्लोर टेस्ट से मतलब नहीं
- समर्थन के लिए सोनिया गांधी और शरद पवार का जताया आभार
मुंबई। महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक संकट के बीच शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने स्टेट के सीएम पोस्ट से इस्तीफा दे दिया है। उद्धव ठाकरे ने बुधवार देर रात मुबंई में राजभवन जाकर गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी को अपने कैबिनेट का इस्तीफा सौंप दिया।
यह भी पढ़ें:बोकारो: चास में इंडियन बैंक से 40 लाख की लूट, मास्क पहने क्रिमिनलों ने दिया घटना को अंजाम
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे यांनी आज राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी यांची राजभवन येथे भेट घेऊन मुख्यमंत्री पदाचा राजीनामा त्यांचेकडे सुपूर्द केला.
— Governor of Maharashtra (@maha_governor) June 29, 2022
राज्यपाल कोश्यारी यांनी उद्धव ठाकरे यांचा राजीनामा स्वीकारला असून पर्यायी व्यवस्था होईपर्यंत पदाचा कार्यभार सांभाळण्यास सांगितले आहे. pic.twitter.com/2RDIfcFNfB
उद्धव के साथ उनके बेटे और कैबिनेट मिनिस्टर आदित्य ठाकरे,एनसीपी कोटे से कैबिनेट मिनिस्टर अनिल परब समेत कई सीनीयर मिनिस्टर राजभवन पहुंचे थे। गवर्नर ने उद्धव ठाकरे का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। हालांकि उद्धव ठाकरे को वैकल्पिक व्यवस्था होने तक अंतरिम सीएम के रूप में कार्य करने के लिए कहा गया है। गवर्नर को इस्तीफा सौंपने के बाद उद्धव ठाकरे अपने बेटे आदित्य के साथ मंदिर जाकर भगवान के दर्शन किए।
#WATCH Mumbai | Uddhav Thackeray reaches Raj Bhavan to submit his resignation as Maharashtra CM to Governor Bhagat Singh Koshyari pic.twitter.com/VKeNiwfvjs
— ANI (@ANI) June 29, 2022
सुप्रीम कोर्ट से फ्लोर टेस्ट का रास्ता साफ होने के बाद महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने फेसबुक लाइव करके कुर्सी छोड़ने का ऐलान कर दिया। उन्होंने विधान परिषद से भी इस्तीफा देने की घोषणा कर दी। वह कल विधानसभा में होने वाले फ्लोर टेस्ट में नहीं जायेंगे। उन्होंने कहा कि मैं नहीं चाहता कि कल शिवसैनिकों का खून बहे और वे सड़क पर उतरें। इसलिए मैं कुर्सी छोड़ रहा हूं।
शरद पवार और सोनिया गांधी का जताया आभार
फेसबुक लाइव के दौरान ठाकरे ने उन्होंने एनसीपी चीफ शरद पवार और कांग्रेस प्रसिडेंट सोनिया गांधी का आभार जताया है। वहीं स्टेट गवर्नमेंट द्वारा किये गये कल्याणकारी कामों के बारे में भी होने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जब संभाजी नगर का कैबिनेट में प्रस्ताव किया तब कांग्रेस और एनसीपी ने सपोर्ट किया और हमारे लोग नदारद रहे। जिनके लिए सब कुछ किया वह नाराज है, जबकि कई गरीब मातोश्री पर आकर लड़ने के लिए कह रहे है।
बागियों को दिया भावुक संदेश
उन्होंने इस फेसबुक लाइव में अपनी उपलब्धियों के साथ बगावत पर दुख व्यक्त किया। उद्धव ठाकरे ने कहा कि अच्छे कामों को नजर जल्दी लगती है। उद्धव ठाकरे ने सोनिया गांधी और शरद पवार को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि जिनको उन्होंने बहुत कुछ दिया वे नाराज हैं और जिन्हें कुछ नहीं दिया वे आज भी साथ हैं। मुझे इन लोगों से धोखे की आशंका नहीं थी। उद्धव ने कहा कि हमने लोगों के फायदे के लिए काम किया। सबका आशीर्वाद हमारे साथ है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी फ्लोर टेस्ट की इजाजत दे दी है। राज्यपाल जी का भी धन्यवाद। राज्यपाल ने एक खत पर ऐक्शन लिया और फ्लोर टेस्ट के लिए कहा। बागियों की नाराजगी किस बात की है। शिवसैनिकों को नोटिस भेजा जा रहा है। सूरत, गुवाहाटी जाकर नाराजगी जाहिर की जा रही है।
मुझे नहीं थी दगा की उम्मीद
उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर आपने मुझसे बात करने की कोशिश की होती तो मैं जरूर बात करता। मैं आज भी बात करने को तैयार हूं। मैंने आपको अपना माना था। आपसे दगा की उम्मीद नहीं थी। मुझे पता चला है कि मुंबई में सेंट्रल गवर्नमेंट के लिए अलग से फोर्स भेजी है। यहां आप लोगों के आने पर सीआरपीएफ दाखिल होने वाली है। मुझे शर्म आ रही है। क्या आप शिवसैनिकों के खून से मुंबई के रास्ते लाल करने वाले हैं?
'भोग रहा हूं पापों की सजा'
ठाकरे ने कहा, कांग्रेस ने भी कैबिनेट से निकलने की बात की। आज शिवसैनिकों को नोटिस भेजे जा रहे हैं। उन्हें घऱ से निकलने से रोका जा रहा है। कल के फ्लोर टेस्ट से मुझे मतलब नहीं है। आपके पास कितनी संख्या है मुझे मतलब नहीं है। आप शायद कल विरोधियों का बहुमत सिद्ध ही कर देंगे। जिनको शिवसैनिकों ने बड़ा किया। आपको याद रखना चाहिए कि उस बालासाहेब के बेटे को कुर्सी से उतारने का पुण्य आपने किया है। आपको बड़ा किया यह मेरा पाप है और मैं उसे भोग रहा हूं।
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को शिवसेना की दलीलों को खारिज करते हुए गुरुवार को ही फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दे दिया। इसके कुछ देर बाद ही सीएम उद्धव ठाकरे ने फेसबुक लाइव करते हुए इस्तीफे का ऐलान कर दिया। वहीं बागी एमएलए भी देर शाम गोवा पहुंच गए। इसके बाद बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे ने भाजपा नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस से फोन पर बात की।
बीजेपी खेमे में जश्न का माहौल
सीएम उद्धव के इस्तीफे के बाद एमएलए में जश्न का माहौल है। बीजेपी विधायकों की ताज होटल में बैठक में ‘वंदे मातरम’ के नारे लगे। कई विधायकों ने देवेंद्र फडणवीस को मिठाई खिलाकर महाविकास अघाड़ी सरकार गिरने का जश्न मनाया। बैठक खत्म होने के बाद फडणवीस होटल से निकल गये।
बीजेपी ने दिया शिंदे गुट को डिप्टी सीएम और मंत्री पदों का ऑफर
सोर्सेज के अनुसार शिवसेना, शिंदे गुट और बीजेपीके बीच सरकार बनाने पर मंथन भी चल रहा है। बीजेपी ने शिंदे गुट को आठ कैबिनेट और पांच स्टेट मिनिस्टर का ऑफर दिया है। डिप्टी CM के लिए एकनाथ शिंदे का नाम रखा गया है। गुलाबराव पाटिल, संभुराज देशाई, संजय शिरसाट, दीपक केसरकर, उदय सामंत को मंत्री बनाया जा सकता है।
उद्धव कैबिनेट ने औरंगाबाद का नाम बदस संभाजी नगर किया
उद्धव कैबिनेट ने औरंगाबाद जिले का नाम बदलकर संभाजी नगर और उस्मानाबाद का नाम धाराशिव कर दिया है। नवी मुंबई एयरपोर्ट का नाम डीवाई पाटिल एयरपोर्ट रखा गया है।