राजस्थान:कन्हैयालाल की जान बचाने दौड़े स्टाफ ईश्वर, हमलावरों के खंजर से हो गये जख्मी

राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल तेली नामक टेलर की झगन्य मर्डर के बाद से टेंशन बना हुआ है। कन्हैयालाल पर हमले के दौरान उनके कारीगर ईश्वर ने बचाने की कोशिश की थी। उनके शरीर पर घाव लगे हैं। 

राजस्थान:कन्हैयालाल की जान बचाने दौड़े  स्टाफ  ईश्वर, हमलावरों के खंजर से हो गये जख्मी
मृतक कन्हैयालाल (फाइल फोटो)

जयपुर। राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल तेली नामक टेलर की झगन्य मर्डर के बाद से टेंशन बना हुआ है। कन्हैयालाल पर हमले के दौरान उनके कारीगर ईश्वर ने बचाने की कोशिश की थी। उनके शरीर पर घाव लगे हैं। 

यह भी पढ़ें:महाराष्ट्र: फ्लोर टेस्ट से पहले उद्धव ठाकरे ने दिया CM पोस्ट इस्तीफा, विधान परिषद की सदस्यता भी छोड़ी
कन्हैयालाल की मर्डर के दौरान बचाने के क्रम में कारीगर स्टाफ ईश्वर को 20 से अधिक टांके लगे हैं। ईश्वर अभी राजकीय एमबी हॉस्पिटल उदयपुर के सुपर स्पेशिएिलटी विंग में न्यूरो सर्जरी आईसीयू में एडमिट हैं। ईश्वर ने इस पूरी घटना को अपनी आंखों से देखा है। उनका इलाज जारी है। वो खतरे से बाहर हैं। ईश्वर ने बताया है कि मंगलवार को दो युवक (मोहम्मद रियाज अत्तारी व गौस मोहम्मद) झब्बा पायजामा सिलवाने के लिए कन्हैयालाल के पास आये थे। कपड़े काउंटर पर रखकर उनमें से एक ने कहा कि झब्बा पायजामा सिल दोगे। इसपर कन्हैयालाल ने कहा कि क्यों नहीं...जरूर सिएंगे। इसके बाद कन्हैयालाल एक युवक अत्तारी का नाप लेने लेगे।
दुकान में ईश्वर और राजकुमार दोनों कपड़े सिल रहे थे। अचानक चिल्लाने की आवाज आई तो ईश्वर और राजकुमार भागे। इस दौरान हमलावर युवक ने ईश्वर पर भी वार किए। ईश्वर को मालूम नहीं चला। वो जब जान बचाने के लिए दूसरी दुकान में गये तो उनके हाथ से खून बह रहा था। कन्हैयालाल दुकान के बाहर लहूलुहान हालात में पड़े थे।

ईश्वर ने बताया कि वह 10 साल से कन्हैया की दुकान पर काम कर रहा है। कन्हैया का सभी से अच्छा व्यवहार है। वो हमेशा कहते थे कि कपड़े ऐसे सिलो कि आदमी सज जाए। ईश्वर ने बताया कि हमे नहीं मालूम था कि वो बदमाश कपड़े सिलवाने नहीं आये कफन पहनाने के लिए आये थे। ईश्वर ने बताया कि सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। धमकियां भी मिल रही थीं। ईश्वर अभी हॉस्पिटल में अपना इलाज करवा रहे हैं, लेकिन अब भी वो दहशत में है।
उल्लेखनीय है कि उदयपुर के धानमंडी पुलिस स्टेशन एरिया में मंगलवार को दिनदहाड़े दो युवकों ने धारदार हथियार से कन्हैया लाल नाम के एक दर्जी की मर्डर कर दी थी। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने के आरोप में रियाज मोहम्मद और गोस मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया था। दोनों आरोपियों को राजसमंद जिले के भीमा इलाके से अरेस्ट किया गया था।
कन्हैयालाल पर 26 वार, 13 जगह काटा, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा
कन्हैयालाल की बॉडी का राजकीय एमबी हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम के बाद बॉडी परिजनों को सौंपा गया। बॉडी का दाह संस्कार कर दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार ने धारदार हथियारों से कन्हैया पर 26 वार किये गये थे। उनके बॉडी पर 13 कट के गहरे घाव पाये गये हैं।  इनमें से अधिकतर गर्दन के आसपास हैं। गर्दन को शरीर से अलग करने की पूरी कोशिश की गई थी। कन्हैया लाल के बेटे ने कहा है कि पापा को वॉट्सऐप मैसेज के बारे पता नहीं था। उन्होंने कहा है कि मर्डर करने वालों का एनकाउंटर करे दे।