बोकारो: चास में इंडियन बैंक से 40 लाख की लूट, मास्क पहने क्रिमिनलों ने दिया घटना को अंजाम
झारखंड के बोकारो जिला में चास पुलिस स्टेशन एरिया के गुरुद्वारा के पास इंडियन बैंक में छह क्रिमिनलों ने 40 लाख रुपये की लूट ली है। आर्म्स से लैश मास्क पहने सभी क्रिमिनल रूपये लूटकर भाग निकले।
बोकारो। झारखंड के बोकारो जिला में चास पुलिस स्टेशन एरिया के गुरुद्वारा के पास इंडियन बैंक में छह क्रिमिनलों ने 40 लाख रुपये की लूट ली है। आर्म्स से लैश मास्क पहने सभी क्रिमिनल रूपये लूटकर भाग निकले।
यह भी पढ़ें:बिहार: तेजस्वी यादव ने असदुद्दीन ओवैसी को दिया बड़ा झटका, AIMIM के पांच में से चार MLA आरजेडी में शामिल
घटना की सूचना मिलते ही एसपी चंदन कुमार झा, डीएसपी मुकेश कुमार, चास एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर बैंक स्टाफ से पूछताछ की। एसपी ने CCTV फुटेज खंगाला। इससे पहले चास थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और बैंक के अंदर रखे एक जिंदा बम को बरामद किया। बैंक स्टाफ ने कहा कि मास्क पहने सभी क्रिमिनलों पास पिस्टल देसी बम था।
बताया जाता है कि चास गुरुद्वारा के पास इंडियन बैंक में बुधवार को मास्क पहने छह क्रिमिनल बाइक से बैंक पहुंचे। आर्म्स से लैश क्रिमिनल बैंक के अंदर प्रवेश किया, उस वक्त बैंक के अंदर तीन से चार कस्टमर्स ही थे। बैंक में घुसते ही क्रिमिनलों ने सबसे पहले बैंक के सिक्युरिटी गार्ड को पिस्टल से सिर पर मारकर घायल कर दिया। इसके बाद अन्य बैंक स्टाफ को बाथरूम में बंद कर दिया। महिला कैशियर और गार्ड को अपने कब्जे में लिया। कैशियर को अपने कब्जे में लेकर क्रिमिनलों ने लॉकर की चाबी लेकर लॉकर खोला। लॉकर खुलते ही उसमें रखा सारा कैश बटोरने के बाद कैश काउंटर में रखे रुपए भी लेकर अपराधी आईटीआई मोड़ की ओर फरार हो गये। क्रिमिनलों ने बैंक में प्रवेश करने से पहले CCTV कैमरा का कनेक्शन भी काट दिया था। जख्मी बैंक सिक्युरिटी गार्ड का प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
एसपी चंदन कुमार झा ने बताया कि लगभग 40 लाख रुपये की लूट हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को सीटीटीवी फुटेज से क्रिमिनलों की फोटो मिल चुकी है। क्रिमिनलों की तलाश के लिए अलग-अलग टीम को लगा दिया गया है। एसपी ने बताया कि कुछ क्रिमिनल मास्क लगाए हुए थे, जबकि कुछ का चेहरा खुला हुआ था। उन्होंने आशंका जतायी कि लोकल क्रिमिनलों की मिलीभगत से ही इस घटना को अंजाम दिया गया है।