Mahindra Scorpio-N की लॉन्चिंग, कुल 36 वेरिएंट में होगी पेश, 30 जुलाई से शुरू होगी बुकिंग

Mahindra Scorpio-N को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। यह कुल 36 वेरिएंट में पेश होगी। Mahindra Scorpio-N को 11.99 लाख रुपये पेट्रोल वेरिएंट और 12.49 ला ख रुपये डीजल वेरिएंट की शुरूआती प्राइस (एक्स-शो रूम) पर लॉन्च किया गया है। 

Mahindra Scorpio-N की लॉन्चिंग, कुल 36 वेरिएंट में होगी पेश, 30 जुलाई से शुरू होगी बुकिंग
  • पेट्रोल-डीजल दोनों ऑप्शन में आयेगा

नई दिल्ली। Mahindra Scorpio-N को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। यह कुल 36 वेरिएंट में पेश होगी। Mahindra Scorpio-N को 11.99 लाख रुपये पेट्रोल वेरिएंट और 12.49 ला ख रुपये डीजल वेरिएंट की शुरूआती प्राइस (एक्स-शो रूम) पर लॉन्च किया गया है। 

यह भी पढ़ें:रांची उपद्रव व हिंसा केस: आरोपी अरमान, मो.अमजद, मो. रमजान और मो. जाज दो दिनों की पुलिस रिमांड पर

नयी Scorpio-N की 30 जुलाई से बुकिंग शुरू होगी। डिलीवरी त्योहारी सीजन के दौरान शुरू होगी।महिंद्रा Scorpio-N को ' बिग डैडी ऑफ ऑल एसयूवी ' के नाम से प्रमोट कर रही है। कंपनी ने गाड़ी से जुड़ी लगभग सभी जानकारियां शेयर कर दिया है।  स्कॉर्पियो-एन में फेदर-लाइट इलेक्ट्रॉनिक पावर स्टीयरिंग, चार डिस्क ब्रेक, छह एयरबैग, ईएससी, कोलैप्सेबल स्टीयरिंग सिस्टम और ईबीडी के साथ एबीएस दिया गया है। स्कॉर्पियो-एन की कीमत 11.99 लाख रुपये शुरू होकर 19.49 लाख रुपये तक जाती है।

36 वेरिएंट में होगी उपलब्ध
महिंद्रा Scorpio-N 5 ट्रिम्स - Z2, Z4, Z6, Z8 और Z8L - और कुल 36 वेरिएंट में आयेगी। डीजल वर्जन 23 वेरिएंट में आयेगा, जबकि पेट्रोल वर्जन 13 वेरिएंट में पेश किया जायेगा। नई महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक को 2 ट्रि म्स - S3+ और S11 को 7 और नौ सीट वि कल्पों में पेश किया जायेगा।

कलर 

Scorpio-N को सात कलर विकल्पों के साथ पेश किया गया है। इसमें डीप फॉरेस्टरे, एवरेस्टरे व्हाइट, नेपोली ब्लैक, डैज़लिंग सिल्वर, रेडरे रेजरे  रॉयल गोल्ड और ग्रैंड कैन्यन शाम ल हैं।
एडवांस फीचर्स
महिंद्रा स्कॉर्पि यो -एन पहले की तुलना में अधिक एडवांस है। इसमें  एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, ब्राउन और ब्लैक अपहोल्स्ट्रीऔर ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा। केबिन में वायरलेस चार्जिंग, एक MID यूनिट के साथ एक डुअल पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, क्रूज़ कंट्रोल, मल्टीपल ड्राइव मोड, छह एयरबैग, रूफ-माउंटेड स्पीकर आदि मिल रहा है।
पहले से अधिक एडवांस केबिन
महिंद्रा स्कॉर्पियो -एन को बेहतर डिजाइन और अधिक तकनीकी ऑनबोर्ड के साथ केबिन में कई तरह के बदला व देखने को मिले हैं। ऑटोमेकर ने कई विशेषताओं का भी खुलासा किया है, जिसमें AdrenoX यूजर इंटरफेस सहित अन्य एडवांस फीचर्स शामिल हैं। कंपनी एसयूवी इसमें कई नई टेक्नालॉजी ला रही है, जिसे पहली बार XUV700 में देखा गया था। स्कॉर्पि यो -एन में सोनी का 3डी साउंड सिस्टम मिलेगा।

डायमेंशन
स्कॉर्पियो एन काफी बड़ी, चौड़ी और लंबी है। स्कॉर्पियो-एन की लंबाई 4,662 मिमी, चौड़ाई 1,917 मिमी, ऊंचाई 1,870 मिमी और व्हीलबेस 2,750 मिमी है। एसयूवी का ग्राउंड क्लियरेंस लगभग 205mm है। यह वर्तमान मॉडल की तुलना में लगभग 206 मिमी लंबा,  97 मिमीचौड़ा और 125 मिमी छोटा है। व्हीलबेस में 70mm की बढ़ोतरी की गई है। XUV700 की तुलना में नई स्कॉर्पियो -एन लंबाई में 33 मिमी छोटी, 27 मिमी चौड़ी और 115 मिमी लंबी है। दोनों मॉडल 2,750mm के व्हीलबेस पर चलते हैं।
इंजन
स्कॉर्पियो -एन में 2.2-लीटर एमहॉक डीजल इंजन दिया गया है, जो 175 पीएस की पॉवर और 400 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इसका 2.0-ली टर एमस्टैलियन टर्बो पेट्रोल इंजन 200 पीएस की पावर और 380 एनएम की पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड एमटी 6-स्पीड एटी-इन-क्लासशिफ्ट-बाय-केबल टेकनीक शामिल है।

स्कॉर्पियो एन 5 ट्रिम्स ऑप्शन
स्कॉर्पियो-एन में 2.2-लीटर डीजल इंजन 175 पीएस पावर और 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 200 पीएस पावर के साथ मिलता है। SUV में 4XPLOR टेरेन मैनेजमेंट 4WD सिस्टम भी दिया गया है। नई स्कॉर्पियो एन को 5 ट्रिम्स - Z2, Z4, Z6, Z8 और Z8L में पेश किया गया है।
Mahindra Scorpio N Z2
नई स्कॉर्पियो एन का Z2 वेरिएंट पेट्रोल और डीजल (132PS) दोनों इंजन ऑप्शन के साथ आता है। इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, माउंटेड ऑडियो कंट्रोल के साथ इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग (केवल पेट्रोल), पीछे के लिए एसी वेंट, सिग्नेचर डुअल बैरल हेडलैंप, एलईडी टर्न इंडिकेटर्स, एलईडी टेललैंप्स और वाट्स लिंकेज के साथ पेंटा लिंक सस्पेंशन जैसे फीचर्स दिये गये हैं।।
Mahindra Scorpio N Z4
Scorpio-Nका Z4 ट्रिम 175PS डीजल इंजन के साथ आयेगा। इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और ऑप्शनल 4X4 ड्राइवट्रेन सिस्टम दिया गया है। इसमें एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 20.32 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पीछे के लिए एसी वेंट मॉड्यूल, क्रूज कंट्रोल, फुल फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग (केवल डीजल में), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल और हिल डिसेंट कंट्रोल दिया गया है।

Mahindra Scorpio N Z6

नई Mahindra Scorpio N Z6 ट्रिम में 175PS डीजल इंजन और मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन दिया गया है। इसमें एंटी-पिंच के साथ एक सनरूफ, बिल्ट-इन अमेजन एलेक्सा के साथ एड्रेनोएक्स, नेविगेशन के साथ 20.32 सेमी इंफोटेनमेंट, 17.78 सेमी ड्राइवर सूचना डिस्प्ले, एलेक्सा सक्षम ईएससी, ड्राइवर मोड, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी,  , इन-कार ऐप्स और रिमोट कमांड और कंट्रोल, कनेक्टेड कार फीचर्स शामिल है।
Mahindra Scorpio N Z8
Z8 ट्रिम में नई कॉफी ब्लैक लेदरेट इंटीरियर, पुश बटन स्टार्ट, पैसिव कीलेस एंट्री, पावर फोल्ड ORVM, 4Xplor - इंटेलिजेंट टेरेन मैनेजमेंट सिस्टम, साइड और कर्टन एयरबैग, रियर एसी के साथ डुअल जोन FATC, डबल बैरल एलईडी हेडलैंप, एलईडी प्रोजेक्टर फॉग लैंप्स, एलईडी डीआरएल, एलईडी अनुक्रमिक मोड़ इंडिकेटर, रियर कैमरा और आर 17 (एमटी) और आर 18 मिश्र (एटी) अलॉय दिए गए है।
Mahindra Scorpio N Z8L
Mahindra Scorpio N Z8 L ट्रिम में स्पेशल तौर पर पावर्ड सीट, 12 स्पीकर सोनी ऑडियो सिस्टम, कैप्टन सीट्स ऑप्शन, फ्रंट कैमरा, ड्राइवर ड्राय डिटेक्शन, फ्रंट पार्क असिस्ट सेंसर और वायरलेस चार्जिंग (4WDAT) दिया गया है।

वेरिएंट के अनुसार प्राइस (मैनुअल)
डीजल इंजन की प्राइस
Z8L: 19.49 ला ख रुपये (एक्स-शो रूम)
Z8: 17.49 ला ख रुपये (एक्स-शो रूम)
Z6: 14.99 ला ख रुपये (एक्स-शो रूम)
Z4: 13.99 ला ख रुपये (एक्स-शो रूम)
Z2: 12.49 ला ख रुपये (एक्स-शो रूम)
पेट्रो ल इंजन की प्राइस (मैनुअल)
Z8L: 18.99 ला ख (एक्स-शो रूम)
Z8: 16.99 ला ख (एक्स-शो रूम)
Z6: NA
Z4: 13.49 ला ख (एक्स-शो रूम)
Z2: 11.99 ला ख (एक्स-शो रूम)
उल्लेखनीय है कि यह प्रइस शुरू के 25,000 कस्टमर्स पर लागू होगा। कंपनी का कहना है कि ऑल व्हील ड्राइव और ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमतें 21 जुलाई को बताई जायेंगी।