महाराष्ट् :एक ही फैमिली के नौ लोगों मौत नही थी सुसाइड, फकीर ने जहर देकर सभी को मारा डाला, दो अरेस्ट  

महाराष्ट्र के सांगली जिले में दो भाइयों के फैमिली के नौ सदस्यों की मौत का मामला सुसाइड नहीं था। पुलिस ने मामले में खुलासा करते हुए बताया कि एक फकीर और उसके ड्राइवर ने कथित तौर पर जहर देकर सभी मार डाला। पुलिस ने सोमवार को दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।

महाराष्ट् :एक ही फैमिली के नौ लोगों मौत नही थी सुसाइड, फकीर ने जहर देकर सभी को मारा डाला, दो अरेस्ट  

मुंबई। महाराष्ट्र के सांगली जिले में दो भाइयों के फैमिली के नौ सदस्यों की मौत का मामला सुसाइड नहीं था। पुलिस ने मामले में खुलासा करते हुए बताया कि एक फकीर और उसके ड्राइवर ने कथित तौर पर जहर देकर सभी मार डाला। पुलिस ने सोमवार को दोनों आरोपियों अब्बास मोहम्मद अली और धीरज चंद्रकांत सुर्वसेको अरेस्ट कर लिया है।

यह भी पढ़ें:Mahindra Scorpio-N की लॉन्चिंग, कुल 36 वेरिएंट में होगी पेश, 30 जुलाई से शुरू होगी बुकिंग
एक ही फैमिली के नौ मेंबर की बॉडी20 जून को सांगली जिले के म्हैसल गांव में एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित दोनों भाइयों के घरों में मिले थे। इनमें एक टीचर और दूसरा जानवर का डॉक्टर था। पुलिस की प्रा्रंभिक जांच में इसे कर्ज में डूबे होने की वजह से सुसाइड माना जा रहा था। आईजी (कोल्हापुर रेंज) मनोज कुमार लोहिया ने कहा कि पुलिस ने एक फकीर और उसके ड्राइवर को नौ लोगों की मौत के मामले में अरेस्ट किया है। पुलिस जांच में पता चला कि दोनों ने कथित तौर पर परिवार के नौ सदस्यों को जहर देकर उनकी जान ली। 
मृतकों में पोपट यल्लापा वनमोरे (52), संगीता पोपट वनमोरे (48),अर्चना पोपट वनमोरे (30),शुभम पोपट वनमोरे (28),माणिक यल्लापा वनमोरे(49),रेखा माणिक वनमोरे (45),आदित्य माणिक वनमोरे (15),अनीता माणिक वनमोरे (28)शामिल है। 

पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि इन दोनों ने ही पूरी फैमिली को जहर पिलाकर मारा गया था। इसे सुसाइड का रंग दिया था। पुलिस जांच यह पता चला था कि दोनों सोलापुर से 18 जून को गुप्त रूप से म्हैसाला आये थे।उसी के बाद पुलिस को इन दोनों पर मामले में शामिल होने का शक हुआ। पुलिस ने कथित सुसाइड नोट के आधार पर 13 आरोपियों को कस्टडी में लिया था। सुसाइड नोट में ।दावा किया गया था परिवार ने कुछ लोगों से कर्ज ले रखा था। उसे वापस नहीं कर पा रहे थे। कर्ज न चुका पाने के चलते परिवार को लगातर अपमानित किया जा रहा था और इसी वजह से सबने एक साथ जान देने का फैसला किया।