अंकिता के परिजनों से मिले मनोज, निशिकांत और कपिल, आरोपी शाहरुख व नईम पुलिस रिमांड पर
झारखंड की उपरजाधानी दुमका में सनकी आशिक शाहरुख द्वारा पेट्रोल छिड़कर जिंदा जलायी गयी अंकिता सिंह के परिवार से मिलकर लोग लगातर मिकर मदद कर रहे हैं। है। बीजेपी की ओर से एमपी मनोज तिवारी, एमपी निशिकांत दुबे और कपिल मिश्रा बुधवारअंकिता के आवास पहुंच पिता संजीव सिंह समेत अन्य परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने आर्थिक मदद की भी बात कही। अंकिता के परिजनों को 28 लाख रुपये की सहायता राशि भी मुहैया कराई गई।
दुमका। झारखंड की उपराजधानी दुमका में सनकी आशिक शाहरुख द्वारा पेट्रोल छिड़कर जिंदा जलायी गयी अंकिता सिंह के परिवार से मिलकर लोग लगातर मिलकर मदद कर रहे हैं। बीजेपी की ओर से एमपी मनोज तिवारी, एमपी निशिकांत दुबे और कपिल मिश्रा बुधवार को अंकिता के आवास पहुंच पिता संजीव सिंह समेत अन्य परिजनों से मुलाकात की। अंकिता के परिजनों को कपिल मिश्रा की अगुवाई में क्राउड फंडिंग के जरिए जुटाये गये 28 लाख रुपये का चेक सौंपा। आगे भी हरसंभव मदद का भरोसा दिया। अंकिता को जलाकर मारने के आरोपी शाहरुख हुसैन और नईम उर्फ छोटू खान को दुमका टाउन पुलिस स्टेशन की पुलिस ने रिमांड पर लिया है।
आज दुमका अपनी बेटी अंकिता के लिए सड़कों पर उतर गया था, फाँसी तक लड़ाई जारी रहेगी pic.twitter.com/6JbWpt1f3O
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) August 31, 2022
अंकिता के हत्यारों को मिले फांसी की सजा
बीजेपी तीनों नेताओं ने अंकिता के दादा, दादी, उसके पिता संजीव सिंह के अलावा बड़ी बहन व छोटे भाई से बातचीत की। पिता संजीव सिंह और दादा अनिल सिंह ने कहा कि अंकिता तड़प-तड़प कर मरी है, लिहाजा, उसके हत्यारे को फांसी से कम सजा नहीं मिलनी चाहिए।
साजिश के तहत ही इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया
डॉ निशिकांत दुबे की पहल पर अंकिता के परिवार को 28 लाख की आर्थिक सहायता दी जायेगी। यह राशि अंकिता के पिता को उनके खाते में ट्रांसफर की जायेगी। अंकिता के घर पहुंचे डॉ निशिकांत दुबे, दिल्ली से एमपी मनोज तिवारी तथा बीजेपी लीडर कपिल मिश्रा ने घटना के प्रति संवेदना जतायी।मौके पर कपिल मिश्रा ने कहा कि यह एक साजिश है। साजिश के तहत ही इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया था। उन्होंने इसके तार बांग्लादेश से भी जुड़े होने की आशंका जताई। कहा कि उन्हें लगता है कि दुमका का मामला ‘लव जेहाद’ का मामला है। उन्होंने कहा कि अंकिता को जिंदा जलाने वाले शाहरुख और उसके भाई के बांग्लादेशी आतंकवादियों से कनेक्शन सामने आया है। इनके पीएफआई से भी संबंध हैं।
शाहरुख व नईम रिमांड पर
अंकिता को जलाकर मारने के आरोपी शाहरुख हुसैन और नईम उर्फ छोटू खान को दुमका टाउन पुलिस स्टेशन की पुलिस ने रिमांड पर लिया है। पुलिस दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर घटना को अंजाम देने के सीन को रिक्रिएट करेगी। पुलिस ने विशेष न्यायाधीश रमेश चंद्रा के न्यायालय में रिमांड काआवेदन दिया था। कोर्ट ने दोनों आरोपियों को पुलिस को 72 घंटे की रिमांड पर दिया है।
महिला आयोग ने सात दिन में मांगी रिपोर्ट
इससे पहले राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस घटना के सिलसिले में पुलिस से सात दिनों के भीतर कार्रवाई के बारे में रिपोर्ट मांगी है। राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने सोमवार को कहा कि उसने झारखंड के डीजीपी को पत्र लिखकर दुमका में एक युवती को जलाने की घटना की निष्पक्ष जांच करने को कहा है। पुलिस की एसआइटी मामले की जांच कर रही है। मामले की स्पीडी ट्रायल के लिए कोर्ट में अरजी देने की तैयारी है।
उल्लेखनीय है कि दुमका के जरुवाडीह मुहल्ले निवासी अंकिता को 23 अगस्त की तड़के शाहरुख हुसैन से घर में पेट्रोल छिड़कर जिंदा जला दिया था। रिम्स में इलाज के दौरान अंकिता ने 28 अगस्त को दम तोड़ दिया था। दुमका में सोमवार को उसका अंतिम संस्कार किया गया था। इसके बाद से दुमका में लगातार प्रदर्शन कर रहे लोग न्याय की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले में मुख्य आरोपी शाहरुख हुसैन व मो नईम उर्फ छोटू को अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है।