बीसीसीएल कुसुंडा में नौकरी करने वाले पुलिस दलाल के कई रंग, कंपनी के लाइजनर बन गये, बड़ा साहब ने कहा नहीं मिलना
बीसीसीएल की कुसुंडा एरिया में नौकरी वाला का कथित पुलिस दलाल की पोल पट्टी खुल रही है। कुसुंडा के बीसीसीएल अफसरों को झांसा में लेकर आउटसोर्सिंग का पैसा कलेक्ट करनेवाले बाबू की चार-पांच माह से दुकानदारी बंद है।
- पुलिस के नाम पर दो नंबरी कारोबारियो से वसूली
धनबाद। बीसीसीएल की कुसुंडा एरिया में नौकरी वाला का कथित पुलिस दलाल की पोल पट्टी खुल रही है। कुसुंडा के बीसीसीएल अफसरों को झांसा में लेकर आउटसोर्सिंग का पैसा कलेक्ट करनेवाले बाबू की चार-पांच माह से दुकानदारी बंद है। पुलिस ऑफिस व पुलिस हाउस में आवाजाही रुक गयी है।
सीबीआइ व विजीलेंस को की जायेगी कंपलेन
बीसीसीएल में हाजिरी बनाकर आउटसोर्सिंग वालों के ऑफिस में चक्कर लगानेवाले कथित पुलिस दलाल की कंपलेन सीबीआइ व विजीलेंस तक की जाने की तैयारी है। कहा जा रहा है कि बीसीसीएल स्टाफ होकर एक व्यक्ति पुलिस की दलाली कर रहा है। ड्यूटी करने के बजाय आउटसोर्सिंग ऑफिस में बैठता है। फरजी धौंस का आगे बीसीसीएल अफसर चुप्पी साधे हुए हैं। अब लिखित शिकायत की जायेगी। कहा जायेगा कि एरिया में कौन है लाइजर किसे यह पोस्ट दिया गया है। पुलिस वालों से लाइजनर बनकर आउटसोर्सिंग व दो नबंरी कारोबारीसे कुसुंडा एरिया में करता है वसूली।
बीसीसीएल स्टाफ ने पुलिस के बड़ा साहब को फोन किया था। सर मिलना है। हम मिलना चाहते हैं। घर पर कब आयें। कप्तान ने कहा कि आप कौन? क्यों मिलना है। कोई प्रोबलम है क्या? फोन करने वाले पुलिस के कथित दलाल ने कहा कि वैसे ही मिलना है सर। हम सभी साहब से मिलते रहते हैं। हम कंपनी के लाइजनर हैं। मिलते-जुलते रहते हैं। साहब ने कहा कि कई जरुरत नहीं है। प्रोबलेम होने पर पुलिस से संपर्क करें। बेवजह मिलना-जुलना नहीं है।
जब बुजुर्ग डीएसपी साहब ने घर से लौटाया
बीसीसीएल वाला बाबू एक डीएसपी के घर मिठाई लेकर पहुंच गये। डीएसपी साहब कड़क व स्टेट के ईमानदार माने जाते थे। बाबू साहब के होमगार्ड को झांसा देकर बंगले पर पहुंच गये। डीएसपी साहब ने कहा आप घर पर क्यों आये? मैं किसी से घर पर नहीं मिलता।अगर ऑफिसियल कोई काम हैं तो ऑफिस में मिले। आप बीसीसीएल में नौकरी करते हैं आपको यहां जाने की जरुरत क्यों पड़ी। साहब ने मिठाई समेत बाबू को बैरंग लौटा दिया।
जब केंदुआडीह थानेदार ने किया था खबरदार
बात तीन साल पहले की है बीसीसीएल बाबू एक एक्सीडेंट के मामले को लेकर केंदुआडीह पुलिस स्टेशन पहुंचे थे। छह फीट के लंबे एक कड़क थानेदार थे। बाबू ने अपना परचिय घुमा-फिराकर देते हुए बरगलाने की कोशिश की। इंस्पेक्टर ने कहा कि आप क्यों आये हैं? बाबू ने कहा कि पहले वाले बड़ा बाबू का कलेक्शन हमही करते थे। आपको कहीं जाना नहीं पड़ेगा। सब कुछ आ जायेगा। इंस्पेक्टर साहब ने फटकार लगाते हुए गेट आउट कर दिया। इससे पूर्व एक बुजुर्ग दारोगा ने भी बीसीसीएल वाले बाबू को फटकार लगायी थी।