विवाह मुहूर्त: 2022 में 72 दिन बजेगी शहनाई, कोरोना के साया से बढ़ी परेशानी

14 दिसंबर को खरमास शुरू होने के बाद 14 जनवरी तक कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं है। खरमास समाप्त होने के बाद नये साल 2022से शादी व शुभ मुर्हुत लगन शुरू हो जायेगा। वर्ष 2022 में विवाह मुर्हूत ज्यादा है। 

विवाह मुहूर्त: 2022 में 72 दिन बजेगी शहनाई, कोरोना के साया से बढ़ी परेशानी

पटना। 14 दिसंबर को खरमास शुरू होने के बाद 14 जनवरी तक कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं है। खरमास समाप्त होने के बाद नये साल 2022से शादी व शुभ मुर्हुत लगन शुरू हो जायेगा। वर्ष 2022 में विवाह मुर्हूत ज्यादा है। 

कोरोना के का्रण तीसरे साल भी होगी परेशानी
विवाह को लेकर पंडाल मालिक तथा गाड़ी मालिकों के यहां भी लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई है। लेकिन इस बार भी कोरोना का मार पड़ेगा। वर्ष 2022 में तीन महीने यानी अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में चातुर्मास के कारण शादियों के कोई शुभ मुहूर्त नहीं होगा। इन महीनों को छोड़ दें तो शेष माह में लगभग पूरे साल शादियों का शुभ मुहूर्त है। वर्ष 2020 में कोरोना के कारण शादी-विवाह नहीं हो पाया था। वहीं वर्ष 2021 में भी मई से आई सेकेंड वेव में शादी विवाह में दिक्कत हुई। अब नये साल में लोगों ने शादी विवाह सहित अन्य शुभ कार्य की ठानी हैल लेकिन कोरोना के कहर के का्रण फिर परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

किस महीने में शादी के कितने मुहूर्त

जनवरी : 22, 23, 24, 27, 29 व 30
फरवरी : चार, 5, 6, 7, 9, 10 व 20
मार्च : चार व 25
अप्रैल : 15, 16, 17, 19, 20, 21, 22, 23, 24 व 27
मई : दो, तीन, नौ, 10, 11, 12, 15, 17, 18, 19, 20, 21, 26, 27 व 31
जून : एक, पांच, छह, सात, आठ, 10, 11, 12, 13, 14, 17, 20, 21, 23 व 24
जुलाई : तीन, चार, छह, सात, आठ व नौ
नवंबर : 25, 26, 28 व 29
दिसंबर : एक, दो, चार, सात, आठ, नौ व 14