धनबाद में सोमवार से होगी मास्क चेकिंग, दो-दो उड़नदस्ता का गठन

धनबाद जिला प्रशासन द्वारा सोमवार से मास्क अप अभियान शुरू किया जायेगा। इसके लिए दो-दो उड़नदस्ता का गठन किया है। इस आशय का निर्णय शनिवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में लिया गया।

धनबाद में सोमवार से होगी मास्क चेकिंग, दो-दो उड़नदस्ता का गठन

धनबाद। जिला प्रशासन द्वारा सोमवार से मास्क अप अभियान शुरू किया जायेगा। इसके लिए दो-दो उड़नदस्ता का गठन किया है। इस आशय का निर्णय शनिवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में लिया गया।

डीसी संदीप सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने, लोगों को कोरोना की चपेट में आने से बचाने, आइसीएमआर गाइडलाइंस के अनुरूप मास्क लगाने, सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए जागरूकता लाने के उद्देश्य से 16 अगस्त 2021 से जिले के भीड़-भाड़ वाले इलाके में मास्क-अप कैंपेन चलाने का निर्णय लिया गया है। 

डीसी ने बताया कि वैसे लोग, जो भीड़ - भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाने व सामाजिक दूरी का पालन करते नहीं पाए जाएंगे, उन्हें गोविदपुर जैप 3 स्थित कोविड सेंसीटाइजेसन कैंप में लाया जायेगा। जहा सर्वप्रथम उनकी कोरोना जांच की जाएगी। उन्हें कोरोना के संदर्भ में आडियो वीडियो के माध्यम से जागरूक किया जायेगा। कैंप में शाम चार बजे तक रखा जायेगा। जांचोपरांत बांड पेपर समर्पित करने के बाद 4 बजे वापस छोड़ दिया जायेगा। यदि कोई बार बार ऐसा करने का दोषी पाया जाएगा तो उसपर कानूनी कारवाई करने का भी किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि इस अभियान को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने के लिए उड़नदस्ता की दो टीमें बनाई गई है। यह टीम बस के साथ अपने रुट मैप के अनुरूप प्रतिदिन 8 से 12 बजे तक सभी भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जायेगी। कैंप में मेडिकल टीम एम्बुलेंस, प्राथमिक किट, आवश्यक दवाइया, जांच दल चिकित्सा कर्मी की व्यवस्था रहेगी।