Matrimonial Site fraudster: 10वीं फेल अय्यूब की तीन शादी, छह बच्चे, 50 से ज्यादा महिलाओ को बनाया शिकार
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ का रहने वाला मुकीम अय्यूब खान 10वीं फेल है। अय्यूब की तीन शादिया की है। उसके छह बच्चे हैं। खुद को गुजरात के वडोदरा का रहने वाला बता झांसा देकर अब तक उसने 50 से ज्यादा महिलाओ को शिकार बनाया है। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आने के बाद अय्यूब खान की पूरी कुंडली खुलकर सामने आ गयी है।
- उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले का रहने वाला है मुकीम अय्यूब खान
- 2020 में पहली बार महिला को ठग लगाया 30 हजार रुपये का चूना
- महिला जज भी अपनी बेटी के लिए अय्यूब के जाल में फंसी
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ का रहने वाला मुकीम अय्यूब खान 10वीं फेल है। अय्यूब की तीन शादिया की है। उसके छह बच्चे हैं। खुद को गुजरात के वडोदरा का रहने वाला बता झांसा देकर अब तक उसने 50 से ज्यादा महिलाओ को शिकार बनाया है। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आने के बाद अय्यूब खान की पूरी कुंडली खुलकर सामने आ गयी है।
यह भी पढ़ें:ओड़िसा पुलिस की क्रूरता, आर्मी ऑफिसर की मंगतेर का ब्रा उतारा, ब्रेस्ट पर लात मारी, पैंट भी उतारी..
ONE INTERSTATE WANTED CRIMINAL ARRESTED BY AEKC, CRIME BRANCH
— Crime Branch Delhi Police (@CrimeBranchDP) September 19, 2024
DUPED OVER 50 WOMEN ON PRETEXT OF MARRIAGE, POSED HIMSELF AS GOVT. OFFICIAL
Kudos to the team, Insp. Priyanka, ACP Sushil Kumar , DCP Sh. Sanjay Kumar Sainhttps://t.co/pwrn4gdE3f
@DelhiPolice@sanjaybhatia111 pic.twitter.com/4j6kzl2m2s
सरकारी विभाग में नौकरी करता हूं. सैलरी अच्छी है, लेकिन अकेला हूं। वाइफ की मौत हो चुकी है। फैमिली में बस एक छोटी बेटी है और उसी के सहारे जिंदगी काट रहा हूं...।' इस तरह की दर्दभरी कहानियां सुनाकर ही 10वीं फेल मुकीम अय्यूब खान महिलाओं को अपने जाल में फंसाता था। उसके निशाने पर तलाकशुदा और विधवा महिलाएं होती थी। ऐसी कामकाजी महिलाएं, जो घर-परिवार से दूर रहती थीं। जिन्हें एक साथी की तलाश होती थी। इस तरह, एक-एक कर अय्यूब खान ने 50 से ज्यादा महिलाओं को अपना शिकार बना डाला। भरोसे में लेने के बाद अय्यूब इन महिलाओं से रुपये, गहने और दूसरे कीमती सामान ऐंठता और फिर गायब हो जाता।
पुलिस के अनुसार, अय्यूब ने इन महिलाओं से करोड़ों रुपये की ठगी की। अपने शिकार को फंसाने में अय्यूब इतना माहिर था कि उसकी बातों में हाई-प्रोफाइल महिलाएं तक आ जाती थीं। एक महिला जज भी अपनी बेटी को लेकर उसके झांसे में आ चुकी है।उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ निवासी अय्यूब खुद को गुजरात के वडोदरा का बताता था, ताकि सामने वाली महिला पर रौब झाड़ सके। शादी के बारे में बात करने के लिए वो इन महिलाओं के परिवारों से भी मिलता था। बातचीत होने के बाद वो शादी के लिए रिसॉर्ट, मैरिज हॉल या होटल बुक करने के बहाने उनसे पैसे लेकर फरार हो जाता था।
ऐसे शुरू किया फर्जी शादी का खेल
अय्यूब की शादी वर्ष 2014 में हुई थी। उसके तीन बच्चे भी हैं। वर्ष 2020 में उसने मैट्रिमोनियल साइट पर अपना एक फर्जी प्रोफाइल बनाया। कुछ दिन बाद ही यहां उसकी मुलाकात वडोदरा की एक तलाकशुदा महिला से हुई। दोनों के बीच बातें होने लगीं। एक दिन वो उससे मिलने वडोदरा चला आया। बातों-बातों में अय्यूब ने कहा कि उसका पर्स कहीं गिर गया। उसने मिला से 30 हजार रुपये ऐंठ लिए।
2023 में दिल्ली की महिला से तीसरी शादी
कुछ दिन बाद अय्यूब ने उस महिला से शादी कर ली। दोनों के तीन बच्चे हुए। हालांकि, वो यहीं नहीं रुका। उसने अलग-अलग मैट्रिमोनियल साइट पर अपने कई प्रोफाइल बनाकर महिलाओं को फंसाने लगा। वर्ष 2023 में उसके चंगुल में ईस्ट दिल्ली के प्रीत विहार इलाके की एक महिला फंसी। ये महिला विधवा थी। अपनी बातों में फंसाकर अय्यूब ने उससे भी शादी कर ली। कुछ दिन बाद उसके रुपये लेकर वो फरार हो गया।
महिला जज को भी जाल में फंसाया
पुलिस के अनुसार, अय्यूब के जाल में फंसी महिलाएं ठगे जाने के बाद, बदनामी के डर की वजह से पुलिस में कंपलेन दर्ज नहीं कराती थीं। अपनी बातों के झांसे में उसने एक महिला जज को भी फंसा लिया, जो अपनी बेटी के लिए लड़का तलाश रहीं थी। अय्यूब के निशाने पर ज्यादातर तलाकशुदा और विधवा महिलाएं ही होती थीं। कंपलेन मिलने के बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन अपनी लोकेशन बदलकर वो पकड़े जाने से बचता रहा।
ठगी के नये-नये हथकंडे अपनाये
कई मामलों में तो अय्यूब ने महिलाओं से उसके नाम पर महंगे मोबाइल फोन, गहने और गाड़ियां तक खरीदवायी। बाद में वो उन्हें बेच दिया करता था। जब कभी वो किसी महिला के परिवार से मिलने दूसरे शहर जाता, तो अपने आने-जाने के लिए हवाई जहाज के टिकट के पैसे भी उन्हीं लोगों से लेता था। एक बार अय्यूब ने एक महिला के नाम पर स्कूटर बुक करवाया और कुछ पैसे देकर बाकी रकम उसी से भरवाई दिए। बाद में स्कूटर लेकर अय्यूब फरार हो गया।
ऐसे पकड़ा गया अय्यूब
अय्यूब की तलाश में अलग-अलग स्टेट मार रही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को गुरुवार को सूचना मिली कि वो वडोदरा से दिल्ली आ रहा है । इसके बाद पुलिस ने अपनी टीमें लगायी। निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से उसे दबोच लिया गया। पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि उसने रायबरेली, रामपुर, लखनऊ और दिल्ली के प्रीत विहार में कई महिलाओं को अपना शिकार बनाया।