Bihar: बिहार में मंत्री श्रवण कुमार पर हमला, एक किमी भागकर बचायी जान, बॉडीगार्ड सहित कई लोग घायल

बिहार के नालंदा में मंत्री श्रवण कुमार और विधायक पर भीड़ ने किया हमला। जान बचाने के लिए मंत्री को 1 किलोमीटर भागना पड़ा। बॉडीगार्ड और कई समर्थक गंभीर रूप से घायल। पूरी जानकारी Threesocieties.com पर।

Bihar: बिहार में मंत्री श्रवण कुमार पर हमला, एक किमी भागकर बचायी जान, बॉडीगार्ड सहित कई लोग घायल
मंत्री श्रवण कुमार और विधायक पर हमला।

पटना। बिहार के नालंदा जिले में हिलसा पुलिस स्टेशन एरिया के मलावां गांव में नौ लोगों की मौत के बाद मातमपुर्सी के लिए पहुंचे ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और लोकल  एमएलए कृष्ण मुरारी पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने पथराव किया, जिससे मिनिस्टर और एमएलए को लगभग एक किलोमीटर भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। 
यह भी पढ़ें:Dhanbad: सशक्त नारी ही समाज की सबसे मजबूत नींव: सीमा अग्रवाल

ग्रामीणों के हमले में मंत्री के बाडीगार्ड सहित कई लोग घायल हो गये। कुछ का सिर फट गया है। गांव में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। पुलिस को लोगों को समझा-बुझाकर शांत करने में लगी है। बताया जाता है कि तीन दिन पहले सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हुई थी। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन ने समय पर कार्रवाई नहीं की, जिसके कारण कई लोगों की जान चली गयी।  मंत्री श्रवण कुमार और एमएलए कृष्ण मुरारी गांव पहुंचकर लगभग आधा घंटे तक पीड़ित परिवार से मुलाकात की। इसके बाद जब मंत्री श्रवण कुमार और विधायक वापस लौटने लगे तभी ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया।
ग्रामीणों ने उनसे कुछ देर और गांव में रुकने की गुहार लगायी, लेकिन मंत्री ने कहा कि सभी परिवारों से मुलाकात हो चुकी है। उन्हें आगे कार्यक्रम में जाना है। मंत्री के गांव में रूकने से इनकार करने के बाद मुआवजे को लेकर ग्रामीण भड़क गये। आक्रोशित लोगों ने पहले एक लोकल पत्रकार और एमएलए को घेर लिया, फिर लाठी-डंडे लेकर हमला कर दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि हादसे के दिन एमएलए के कहने पर उन्होंने सड़क जाम हटाया था, लेकिन आज तक उन्हें उचित मुआवजा नहीं मिला। इससे ग्रामीण उग्र हो गये और हमला कर दिया।घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने-बुझाने की कोशिश की जा रही है।