धनबाद। बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता ने कहा है कि माइनिंग सरदार व ओवरमैन कंपनी की रीढ़ हैं। इनके बिना कंपनी नहीं चल सकती। बीसीसीएल ने कोल इंडिया में सबसे पहले कोयला उत्पादन व डिस्पैच टारगेट को पूरा कर इतिहास रचने का काम किया है। आगे दिये गये टारगेट को पूरा करने के लिए हर माह तीन मिलियन टन कोयला प्रोडक्शन करना होगा। सीएमडी शनिवार को कोयला नगर सामुदायिक भवन में इंडियन नेशनल माइन आफिशियल एसोसिएशन एंड सुपरवाइजरी स्टाफ एसोसिएशन के सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। सीएमडी ने इस मौके पर एसोसिएशन ने बेहतर काम करने वाले एरिया जीएम व एसोसिएशन पदाधिकारियों को सम्मानित किया। सीएमडी दत्ता ने कहा कि मौजूदा समय में कंपनी 14 प्रतिशत ग्रोथ के साथ बेहतर काम कर रही है। आगे बेहतर करें, इसके लिए सभी का सहयोग जरूरी है। डीपी पीवीआरकेएम राव ने कहा कि कंपनी ने जो इतिहास रचा है, वह आगे भी कायम रहे यह चुनौती है। विश्वास है कि महाप्रबंधकों के नेतृत्व में राह आसन होगी। डीटी संजय सिंह ने कहा कि कंपनी की अग्रिम पंक्ति के रूप में सुपरवाइजरी स्टाफ काम कर रहे हैं। इसलिए हम सब को बेहतर सोच के साथ काम करना होगा। एसोसिएशन के महासचिव पीएन मिश्रा ने कहा कि आज सोच बदली है। पहले किसी भी कीमत पर कोयला उत्पादन करने का लक्ष्य होता था। अब इसका तरीका बदला है। अब मुनाफे के साथ कोयला उत्पादन करने कहा जाता है। उन्होंने कहा कि जब कंपनी मुनाफा कमाती है तो इसका असर सब जगह दिखना चाहिए। अध्यक्षता कर रहे अवर महासचिव कुश कुमार सिहं ने कहा कि कंपनी की तरक्की व सुरक्षा को लेकर हमेशा साथ खड़े होंगे। इस दौरान जीएमपी विद्युत साहा, जीएम एके सिंह, एदत्ता, जे मल्लिक, पीके दुबे, एसएस दास, डी मित्तल, जे महापात्रा, अरुण कुमार, एसोसिएशन के यशवंत सिंह, विजय चौहान, पार्थो मंडल सहित विभिन्न एरिया के पदाधिकारी मौजूद थे।