Morning news diary-10 September: स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए बजट प्लानिंग, बाइक चोरी गैंग का खुलासा, SNMMCH , अन्य
1.
धनबाद।स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर डीसी संदीप सिंह ने समाहरणालय के सभाकक्ष में एक बैठक की। बैठक में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए बजट प्लानिंग की विस्तार से समीक्षा की गई।
दरअसल, केंद्रीय बजट 2021-22 में प्राइमरी हेल्थ के क्षेत्रों में आ रहे गैप को पाटने के लिए सेक्टर स्पेसिफिक ग्रांट को शामिल किया गया है। इसके तहत जिले की स्वास्थ्य सुविधा को सुदृढ़ एवं सशक्त बनाने के लिए उपलब्ध कराए जाने वाली राशि का उपयोग होगा।
राशि का उपयोग प्रायमरी हेल्थ केयर फैसिलिटी में डायग्नोस्टिक सुविधाएं प्रदान करने, ग्रामीण हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, वैसी पीएचसी या उपकेंद्र जिसका अपना भवन न हो तथा ग्रामीण पीएचसी और उपकेंद्रों को स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्रों में विकसित करने के लिए किया जायेगा।बैठक के दौरान डीसी ने सभी एमओआईसी को उनके प्रखंड में स्थित वैसे स्वास्थ्य केंद्र जिसका अपना भवन न हो या जो किराए के भवन में हो अथवा वैसे भवन जिनकी स्थिति जर्जर हो गई हो, की सूची 11 सितंबर तक प्राथमिकता देकर उपलब्ध कराने को कहा।बैठक के दौरान जिले में ट्रॉमा सेंटर की कमी और उसकी सख्त आवश्यकता को लेकर भी चर्चा की गई। डीसी ने नया ट्रॉमा सेंटर का मॉडल एस्टिमेट तैयार करने का निर्देश दिया।
बैठक में डीडीसी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, सिविल सर्जन, सभी प्रखंड के एमओआईसी सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
2. बाइक चोरी कर दूसरे जिला में बेचने वाले गैंग का खुलासा
धनबाद। सरायढेला पुलिस स्टेशन की पुलिस ने धनबाद से बाइक चोरी कर दूसरे जिला में बेचने वाले गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग के आकाश राय व प्रकाश राय को चोरी की एक बाइक के साथ अरेस्ट किया है। दोनों को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि इस गैंग पास से एक बाइक भी मिला है। पुलिस के अनुसार इनके गैंग के लोगों के पास चोरी के और बाइक है। दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी।पुलिस पूछताछ में बाइक चोर आकाश राय ने पहले बताया की उसने नशे की हालत में बाइक चोरी की थी। सख्ती से पूछताछ पर उसने बताया कि वो पहले भी बाइक चोरी कर चुका है। देवघर और जामताड़ा में ले जाकर बेचता था।
धनबाद से बाइक चोरी कर देवघर और जामताड़ा ले जाते थे । वहां चोरी के बाइक के नंबर प्लेट बदलकर और नकली कागजात बनाकर बेच दी जाती थी। बाइक से सड़क पर लूट करने का भी काम करते है। जिले में एक माह में 50 से ऊपर बाइक हो चुकी है।
3. छाताबाद के लोगों ने रणविजय सिंह को अपनी समस्याओं से अवगत कराया
धनबाद। सिजुआ कांग्रेस प्रधान कार्यालय में छाताबाद 10 नम्बर के ग्रामीणों ने कांग्रेस नेता रणविजय सिंह मुलाकात की। लोगों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया।श्री सिंह ने सभी समस्याओं का हल करने का आश्वासन दिया।
4. दिव्यांग एथलेटिक्स खिलाड़ी के नियोजन को लेकर खेल मंत्री से मिले रणविजय
धनबाद। बाघमारा निवासी राष्ट्रीय पारा एथलेटिक्स दिव्यांग खिलाड़ी अजय कुमार पासवान के नियोजन के लिए कांग्रेस नेता रणविजय सिंह खेल मंत्री हफीजुल हसन से मिले। रांची स्थित मिनिस्टर के आवास पर मिलकर।श्री सिंह ने खेल मंत्री को अजय पासवान के आवास एवं बाघमारा आने का निमंत्रण भी दिये।
5. धनबाद: दिव्यांग को प्रदान की गई ट्राई साइकिल
धनबाद। स्टेशन रोड में रहने वाले एक दिव्यांग, शिव चरण राम को आज डीसी के निर्देश पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने ट्राई साइकल उपलब्ध कराई।
शिव चरण राम (55) दोपहर में समाहरणालय के प्रांगण में जमीन पर बैठे थे। जब डीसी समाहरणालय से निकल रहे थे तो उनकी नज़र शिव चरण राम पर पड़ी। पूछताछ के क्रम में दिव्यांग ने बताया कि वह चलने में असमर्थ है। उन्होंने डीसी से सहायता करने का अनुरोध किया।उनके अनुरोध को सुनकर डीसी ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को शीघ्र ट्राई साइकिल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। ट्राई साइकिल प्रदान करने के पश्चात जिला समाज कल्याण विभाग के कृष्ण कन्हैया राम, एकेश्वर प्रसाद व नीरज चंद्र मंडल ने दिव्यांग को भोजन भी कराया।
6. एडीएम ने किया शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का निरीक्षण
धनबद। एडीएम लॉ एंड ऑर्डर डॉ कुमार ताराचंद ने आज शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने डीआरडीओ द्वारा प्रायोजित पीएसए ऑक्सीजन प्लांट को दो दिनों में शुरू करने तथा पीएम केयर के तहत दूसरे प्लांट को डेढ़ माह के अंदर शुरू करने का निर्देश पुष्पा सेल्स को दिया।
उन्होंने एसएनएमएमसीएच की व्यवस्था को सुधारने, मरीजों को सुविधा उपलब्ध कराने, रिक्त पदों को भरने तथा वहां तैनात पुलिस कर्मियों को सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इसके बाद उन्होंने वहां बन रहे मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का भी निरीक्षण किया। इसके आसपास किए गए अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया।इस दौरान एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक, गाइनकोलॉजी व एनेस्थीसिया व अन्य विभागों के एचओडी, डीएमएफटी प्रोजेक्ट ऑफिसर शुभम सिंघल व अन्य लोग भी उपस्थित थे।
एसएनएमएमसीएच में 10 वर्ष बाद बायोवेस्ट के निष्पादन का ठोस इंतजाम
धनबाद।: एसएनएमएमसीएच में बायोवेस्ट को बायोजेनेटिक एजेंसी डिस्पोजल करेगी। इसके लिए हॉस्पीटल मैनेजमेंट और बायोजेनेटिक एजेंसी में एग्रीमेंट हो गया है। हॉस्पीटल में फैले बायोवेस्ट को डिस्पोजल करना शुरू कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2010-11 से एसएनएमएमसीएच में बायो वेस्ट डिस्पोजल की कोई व्यवस्था नहीं थी। इससे हॉस्पीटल में जहां-तहां बायोवेस्ट पसरा रहता था। सफाई एजेंसी ही यहां पर डिस्पोजल का काम करता थी। इसे लेकर कई बार प्रदूषण नियंत्रण परिषद ने अस्पताल प्रबंधन को नोटिस भी भेजा था।
सुपरिटेंडेंट डा. एके वर्णवाल ने बताया कि बायोवेस्ट को बायोजेनेटिक एजेंसी डिस्पोजल करेगी। वहीं नन-बायोवेस्ट मेडिकल को हॉस्पीटलके सफाई एजेंसी डिस्पोजल करेगी। इसके लिए एसएनएमएमसीएच के खाली पड़े 27 एकड़ भूखंड के पीछे वाले भाग को चिह्नित किया गया है। यहां पर डिस्पोजल के तमाम काम किए जा रहे हैं। हॉस्पीटल आने वाले लोगों को कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए विशेष इंतजाम किये जा रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशानी साफ-सफाई को लेकर थी। जिस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। दवा और इलाज की बेहतर व्यवस्था के लिए कोशिश हो रही है। सरकारी और निजी अस्पतालों में धनबाद सहित दूसरे जिलों में बायो वेस्ट के डिस्पोजल के बेहतर मुकम्मल इंतजाम नहीं हैं। इसी को देखते हुए राज्य सरकार ने बायोजेनेटिक एजेंसी को बायोवेस्ट डिस्पोजल की अनुमति दी है। राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद ने भी लाइसेंस प्रदान किया है।
7. सुदांमडीह में रैक में स्लरी लोडिग का संयुक्त मोर्चा नेताओं का विरोध
धनबाद। बीसीसीएल ईजे एरिया सुदामडीह न्यू रेलवे साइडिग से रैक में वाश पावर कोल (मिडलिग) की जगह प्रबंधन की मिलीभगत से बिना ग्रेडेशन किए बेशकीमती स्लरी लोड कर भेजने का मामला प्रकाश में आया है। संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने गुरुवार को रेलवे साइडिग में प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया। रैक लोडिग में हो रही गड़बड़ी की विजिलेंस से जांच कराने की मांग की।
आरोप है कि सुदामडीह कोल वाशरी के 16 ए स्टाक हिप की ग्रेडिग कराये बिना वाशरी फोर ग्रेड की स्लरी को हाइवा से रेलवे साइडिग में गिराया जा रहा है। यहां से रैक के माध्यम से पावर प्लांटों को वाश पावर कोल के नाम पर भेजा जा रहा है। उक्त हिप से हजारों टन स्लरी पिछले दिनों डीओ होल्डर को प्रबंधन ने बेचा था। कहा कि वाश पावर कोल के मूल्य से करीब दोगुने दाम पर स्लरी की बिक्री होती है। कम कीमत में ही स्लरी को बेच प्रबंधन कंपनी को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। यदि इसकी गंभीरता से जांच कराई जाए तो कई लोगों पर कार्रवाई हो सकती है। मौके पर झाकोमयू के क्षेत्रीय सचिव दिलीप कुमार रवानी, मधुसूदन सिंह, रंजीत महतो, धनंजय सिंह, अंतोष राय आदि थे।
सुदामडीह कोल वाशरी के प्रोजेक्ट ऑफिसर डीसी झा ने कहा है कि रैक लोडिग में कोई गड़बड़ी नहीं हो रही है। ग्रेडेशन कराने के बाद ही रैक लोडिग के लिए वाश पावर कोल को भेजा जाता है। आरोप निराधार है। वाश पावर कोल (मिडलिग) को ही रैक लोडिग कर भेजा जा रहा है।
8. जामाडोबा में वृद्ध की पिटाई, कट्टा दिखाकर सात हजार रुपये लूटे
धनबाद। जोड़ापोखर पुलिस स्टेशन एरिया के जामाडोबा डुमरी तीन नंबर निवासी बुजुर्ग मुरली प्रसाद के घर पर गुरुवार की सुबह छह क्रिमिनलों ने धावा बोल छह जर रूपये लूट लिये। क्रिमिनल पहले दरवाजा खटखटा कर मुरली को बाहर बुलाया। इसके बाद शराब की मांग करने लगे। शराब नहीं देने पर उसकी पिटाई कर दी। पाकेट में रखे सात हजार रुपये छीनकर चलते बने। पास रहनेवाले आरके प्रसाद उस समय बाहर टहल रहे थे। विरोध करने पर क्रिमिनलों ने उसकी भी पिटाई कर दी। मुरली के कंपलेन पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चार युवकों आशिक, सूरज, जानी, प्रेम को कस्टडीमें लिया है। भोलू नामक युवक जिसके हाथ में कट्टा देखा गया, वह फरार है। पुलिस उसके पिता अमरेंद्र सिंह से पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी राजदेव सिंह का कहना है कि घटना की छानबीन पुलिस कर रही है।
9. बीसीसीएल मैनेजमेंट की तुगलकी फरमान को नहीं चलने देंगे:उदय प्रताप सिंह
धनबाद। कोयलांचल वाहन ऑनर एसोसिएशन के सदस्यों ने तीन सूत्री मांगो को लेकर बीसीसीएल हेडक्वार्टर कोयला भवन में एक दिवसीय धरना दिया। इसमें बीसीसीएल के एरिया एक से लेकर 12 व कोयला भवन-वाशरी डिविजिन के सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम कीअध्यक्षता प्रवीण ठक्कर व संचालन सुनील पांडे ने किया।
एसोसिएशन की मांगो में कंपनी अपने वायदे के अनुसार सभी गाड़ियों को 10 वर्ष तक चलाने, एसओआर के तहत टेंडर कर गाड़ी लेने, कंपनी में जमा इमडी और सिक्युरिटी को रिलीज करना शामिल है। धरना को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन की तुगलकी फरमान को किसी कीमत पर चलने नहीं दिया जायेगा।जब केंद्र व राज्य सरकार कॉमर्शियल वाहनों का 15 वर्ष सड़क पर चलाने ओर टैक्स 12 वर्ष का ले लिया गया है,तो फिर कंपनी गाड़ियों को सात वर्ष में ही क्यों निकाल रही है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में जब गाड़ियां ली गयी थी.तब तत्कालीन सीएमडी ने एसोसिएशन को आश्वासन दिया था की अभी पांच वर्ष का वर्क ऑर्डर दे रहे है।बाद में पांच वर्ष और बढ़ा दिया जायेगा। श्री सिंह ने कहा कि कंपनी अपने वायदे से मुकर रही है.वर्ष 2019 में एसओआर का रजिस्टर कराने के लिये कंपनी ने 59 सौ रुपये लिये.किंतु अब ओपेन टेंडर कर रही है.जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।वर्ष 1990 से एसोसिएशन के सदस्य वाहन चला रहे.कंपनी की तंगहाली में वाहन मालिक कंपनी के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चले.लेकिन अब कंपनी मुनाफे में आ गयी,तो गरीब वाहन मालिकों को भगा कर पूंजीपतियों को ला रही है।कई महीनों से बिल पड़ा हुआ है.उसे दे नहीं पा रही है और नयी गाड़ियां लेने में लगी है।ऐसा होने नहीं दिया जायेगा। पूर्व अध्यक्ष उदय शंकर दुबे ने कहा की कंपनी की जो गलत नीति है.उसे वाहन मालिक कभी नहीं मानेंगे।धरना में अजय प्रकाश पांडे,संजय सिंह,विष्णुदेव यादव,मो.गयास,अरूण सिंह,मुन्ना सिंह,संतोष सिंह,विश्वजीत मुखर्जी, बीएन पांडे,प्रेम कुमार,संजय वर्मा,दिलीप तिवारी,वीटी सिंह,बीके झा, पप्पू अंसारी,मिंटू सिंह,निर्मल कुमार,राम अयोध्या,साबिर अंसारी,एमए खान,रामप्रीत भर,सुनीता बाउरी, राम शर्मा,कृष्णा पांडे,गुड़िया कुमारी,रामु सिंह,दशरथ यादव,कृपा शंकर तिवारी,शीला देवी,तुलसी महतो,दिलीप यादव,सुभाष चंद्र तिवारी,अशोक सिंह,मो अरमान अंसारी समेत अन्य उपस्थित थे।
10. TSF ने जामाडोबा व सिजुआ के 175 स्टूडेंट्स को फअरी कोचिंग दिलाया
धनबद। अपने परिचालन क्षेत्रों और इसके आसपास रहने वाले विद्यार्थियों के बीच गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से टाटा स्टील का झरिया डिवीजन क्षेत्र में समुदाय के विद्यार्थियों को सशक्त बनाने का काम कर रहा है। टाटा स्टील फाउंडेशन (टीएसएफ) ने इस पहल की अगुआई करते हुए जामाडोबा और सिजुआ एरिया के नौवीं और दसवीं क्लास के 175 से अधिक छात्र-छात्राओं को निःशुल्क प्री-मैट्रिक कोचिंग (पीएमसी) प्रदान की।
इनमें से 70 स्टूडेंट्सने मैट्रिक की परीक्षा दी और सभी ने परीक्षा उत्तीर्ण करने में सफलता प्राप्त की। परीक्षा में 39 विद्यार्थियों ने डिस्टिंक्शन (75ः से अधिक अंक) हासिल किया। 2020-21 के दौरान, कोविड प्रतिबंधों के कारण पीएमसी कक्षाओं का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया गया। जोड़ापोखर के शिव कुमार ने 90.2% अंक हासिल किए, जबकि कपूरिया के विक्रम कुमार साव 92.6% अंक हासिल कर अपने स्कूल के सेकेंड टॉपर बने।
विक्रम की मां शांति देवी कहती हैंकि ऑनलाइन कक्षाओं ने हमारे विद्यार्थियों को बेहतर प्रदर्शन करने में मदद की है। कक्षाएं नहीं होने से हम बेहद चिंतित थे और नतीजों को लेकर आशंकित थे। लेकिन मुझे बहुत गर्व है कि उन्होंने इतना अच्छा प्रदर्शन किया है। क्षेत्र में ऐसे 17 केंद्र हैं, जहां इन कक्षाओं का आयोजन किया जाता है। आठवीं और दसवीं कक्षाओं के लिए प्री-मैट्रिक कोचिंग कक्षाएं दो भागों में संचालित होती हैं। जबकि छठी कक्षा से सातवीं कक्षा के लिए प्रीपैरेटरी कक्षाएं संचालित की जाती हैं। इन कक्षाओं के माध्यम से लगभग 3000 विद्यार्थी लाभान्वित होते हैं। गौरतलब है कि कि प्री-मैट्रिक कोचिंग 2012-13 से विद्यार्थियों को नयी दिशा देकर उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रहा है। कोचिंग के तहत विद्यार्थियों को परीक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए अंग्रेजी, गणित और विज्ञान पर विशेष कक्षाओं की सुविधा प्रदान की जाती हैं। सभी शिक्षकों का चयन उनकी मेधा व शैक्षणिक योग्यता के आधार पर किया जाता है। इसके बाद एक साक्षात्कार होता है। प्री-मैट्रिक कोचिंग टाटा स्टील फाउंडेशन के प्रमुख शैक्षिक हस्तक्षेपों में से एक है, जो यह सुनिश्चित करने के लिए है कि वंचित समुदायों के योग्य छात्र-छात्राओं के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुलभ हो।
2019-20 में परिचालन गांवों की आठवीं-दसवीं कक्षा के 2945 विद्यार्थियों के लिए 17 अलग-अलग केंद्रों में प्री-मैट्रिक कोचिंग कक्षाएं आयोजित की गईं। इनमें से 636 विद्यार्थी झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए। 411 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी, 178 विद्यार्थियों ने द्वितीय श्रेणी और शेष 47 विद्यार्थियों ने तृतीय श्रेणी हासिल की।