Morning news diary-14 September: बीजेपी में शामिल, जलेश्नर ने दी ढुल्लू को चुनौती, प्राइवेट हॉस्पीटल के साथ बैठक, अन्य
1. रागिनी सिंह की मौजूदगी में युवाओं ने बीजेपी ज्वाइन किया
धनबाद। बीजेपी लीडर रागिनी सिंह के नेतृत्व में आस्था जताते हुए कतरास मोड़ स्थित ऑफिस में झरिया भूतगढ़िया भूली क्वार्टर से कई लोगो ने बीजेपीका दामन थामा। कार्यक्रम की अध्यक्षता संतोष शर्मा व मंच का संचालन स्वरूप भट्टाचार्य ने की।
मौके पर अशोक कुमार महतो, सुप्रिय रंजन, निगम कुमार धारी ,रामप्रवेश कुमार धारी ,जर्म धारी शंकर कुमार, लक्ष्मण कुमार सिंह, नितेश कुमार ,विशाल कुमार, वरुण कुमार, अजय कुमार, शत्रुघ्न कुमार, मनीष कुमार, राजू कुमार ,आकाश कुमार, अवधेश राम,पंकज कुमार बंटी कुमार, चंदन कुमार, जगदेव कुमार रजक, अजय साव,दीनदयाल राम, सूरज पासवान, अंगद धारी, रोहित कुमार, उत्तम कुमार व राजीव कुमारने बीजेपी ज्वाइन किया।
2. खुद की व ढुल्लू की संपत्ति की करवायेंगे जांच : जलेश्वर महतो
धनबाद। झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष व एक्स मिनिस्टर जलेश्वर महतो ने कहा है कि मेरे दस साल व ढुलू महतो के बारह साल के विधायकी के कार्यकाल की एसआइटी से जांच करवाई जायेगी। किसने कितनी संपत्ति अर्जित की है, यह जांच में साफ हो जायेगा। जलेश्वर महतो खुद को प्रदेश कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर डुमरा सामुदायिक भवन में रविवार को आयोजित अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे। जलेश्वर ने कहा कि एसआइटी से जांच के लिए सीएम से बात हुई है। प्रदेश कांग्रेस एक डेलिगेशन उनसे मिलकर उन्हें सारे कागजात सौंप देगा। उसमें लेडीडूमर में 200 एकड़, दरिदा में तीन सौ एकड़, डुमरा में दस एकड़, चिटाही में सुरेश एंड ब्रदर्स की जमीन के साथ कई और जमीनों की जांच की मांग की जायेगी। इन जमीनों की डीड किसके नाम से है। उन्होंने कहा कि जिनके उपर दर्जनों केस है, वे मेरे खिलाफ मर्डर की साजिश का आरोप लगा रहे है, जबकि मेरे ऊपर 107 भी नही है। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई जलेश्वर व ढुलू की लड़ाई नहीं। भयमुक्त समाज व व्यवस्था, नीति की लड़ाई है। एमएलए ढुल्लू ने दो-दो बार उनके खिलाफ मर्डर की साजिश का आरोप लगाया गया है। वे इसके खिलाफ कोर्ट में जायेगे और उनसे साक्ष्य प्रस्तुत करने को कहा जायेगा।
उन्होंने कहा कि एमएलए के घर में 12 से अधिक लाइसेंसी आर्म्स है, फिर उनको क्यों सुरक्षा की जरूरत है। उनकी मर्डर कौन करेगा। ढुल्लू रघुवर दास की कृपा व अमित शाह के डिक्टेटरशिप के कारण एमएलए चुने गये। ऐसा नहीं होता तो उनकी जमानत जब्त हो गई होती। वे 20 हजार वोट से चुनाव हारे हुए हैं। उन्होंने कहा कि दस वर्षों में एमएलए ने क्या छोड़ा, कोयला, ट्रांसपोर्टिंग, आउटसोर्सिंग सब पर कब्जा किया। जिन ठेका मजदूरों को दस हजार रुपये महीना मिलता था, उनका हक मारा गया। जलेश्वर ने कोकरिज के डीओ धारकों से आह्वान किया कि वे अपना डीओ मेरे कार्यकर्ताओं को दें। आपका एक-एक टन कोयला सुरक्षित ढंग से उठाव करवाया जायेगा। इसमें कोई कमी होगी तो इसका जिम्मेवारी मेरी होगी। उन्होंने युवा बेरोजगारों से कहा कि आप लोग एक होकर 50 टन 100 टन का डीओ लगाएं।
समारोह में एक्स मिनिस्टर मन्नान मल्लिक, जिला अध्यक्ष बजेंद्र सिंह, अशोक लाल, लगनदेव यादव, इंदल यादव, राहुल महतो, शकील अहमद, रामप्रीत यादव, विकास सिंह, श्रवन गुप्ता, प्रदीप पांडेय, सुरेंद्र यादव, धनेश्वर ठाकुर, रणधीर ठाकुर, डेगलाल महतो, ओमप्रकाश कुंवर, बैजनाथ यादव समेत अन्य उपस्थित थे।
3. हटिया मोड़-गोल्फ मैदान रोड में कई अवैध मोटर सर्विसिंग सेंटर किया गया धवस्त
धनबाद। हटिया मोड़-गोल्फ ग्राउंड रोड में इन दिनों सड़क किनारे डीप बोरिंग करा कर कई लोगों ने अवैध मोटर वाशिंग सेंटर शुरू कर रखा था। धनबाद नगर निगम के नगर आयुक्त ने कार्रवाई करने का आदेश दिया। आदेश जारी होने के बाद कार्यपालक पदाधिकारी अनीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल की मौजूदगी में कई अवैध मोटर सर्विसिंग सेंटर को ध्वस्त किया गया।
कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि हटिया मोड़-गोल्फ मैदान रोड में सड़क के किनारे नगर निगम के भूभाग पर आधा दर्जन से अधिक मोटर सर्विसिंग सेंटर अवैध रूप से चलाए जा रहे थे। इसके संचालन के लिए अतिक्रमणकारियों ने सड़क किनारे पक्के प्लेटफार्म का निर्माण कर बोरिंग की भी व्यवस्था कर रखी थी। असे जेसीबी की मदद से पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया।
4. एसएनएमएमसीएच में निजी अस्पतालों के साथ बैठक
धनबाद। शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के लेक्चर हॉल में सोमवार को बच्चों में वायरल बुखार के लिए जिले के अस्पतालों की तैयारी और प्रबंधन पर जिले के निजी अस्पतालों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इसमें सिविल सर्जन डॉ एस.के. कांत, नोडल अधिकारी सह डी.आर.सी.एच.ओ. डॉ. विकास कुमार राणा, एसएनएमएमसीएच में बाल रोग के एचओडी डॉ अविनाश कुमार, वेक्टर जनित रोग के जिला सलाहकार श्री रमेश कुमार ने विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
चर्चा के दौरान बुखार, सर्दी, खांसी, सांस फूलने से पीड़ित बच्चे की कोविड जांच एवं रिपोर्टिंग को प्रोत्साहित करना, बीमार बच्चों के लिए प्रत्येक अस्पताल में 5 बेड तैयार करना, अस्पताल के कर्मचारियों को वेंटिलेटर और ऑक्सीजन सिलेंडर, रेडिएंट वार्मर के संचालन के लिए तकनीकी रूप से जागरूकता बनाना, निजी अस्पताल के सभी कर्मचारियों को कोविड उपयुक्त व्यवहारों का पालन करने के लिए बीमार बच्चे के अभिभावकों को जागरूक करने पर चर्चा की गई।साथ ही मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया के लक्षणों वाले बच्चों और वयस्कों में बुखार से संबंधित सभी मामलों की स्क्रीनिंग, परीक्षण और रिपोर्ट आईडीएसपी के जिला नियंत्रण कक्ष और मलेरिया विभाग को करने का सभी निजी अस्पताल से कहा गया।
5. DAV पब्लिक स्कूल मुनीडीह में फीस बढ़ोतरी के खिलाफ अभिभावकों में आक्रोश
धनबाद। ड़ीएवी पब्लिक स्कूल मुनीडीह में सोमवार को स्कूल के प्रिंसिपल से अभिभावक संघ के प्रतिनिधि मंडल मिलकर वार्ता की।धनबाद ज़िला अभिभावक संघ के नेतृत्व में वार्ता के दौरान बताया गया कि झारखंड में सात जनवरी 2019 से झारखंड शिक्षा न्यायाधिकरण (संशोधन) अधिनियम 2017 लागू है ।
पिछले वर्ष कोरोनावायरस के कारण "26 जून 2020 को ज्ञापांक संख्या 1006" के माध्यम से झारखंड सरकार ने एक आदेश पारित किया है जिसमें कहा गया कि जब तक स्कूलों का संचालन पूर्ववत रूप से चालू नहीं हो जाता तब तक कोई भी निजी स्कूल अपने स्कूल फीस में किसी भी तरह की बढ़ोतरी नहीं करेंगे। ट्यूशन फीस के अलावा अन्य किसी मद में कोई फीस नहीं लेंगे। ना ही फीस के एवज में किसी बच्चे का क्लास से नाम कटेगा या उसे प्रमोट करने से रोका जाएगा।लेकिन यहां के निजी स्कूल अपनी मनमानी पर उतर आये हैं। इनमें डीएवी ग्रुप के सारे स्कूल तथा धनबाद पब्लिक स्कूल, कमल कटेसरिया एवं आईसीएसई बोर्ड के सारे स्कूल प्रबंधक अपने मनमानी रवैए के कारण अभिभावकों के लिए सर दर्द बनते जा रहे हैं।
अभिभ।वक संघ के जिलाध्यक्ष कैप्टन प्रदीप सहाय ने बताया कि आज डीएवी मूनीडीह स्कूल में प्राचार्य एम पी सिंह से बात करने के दौरान उनहोने माना कि पिछले साल का जो भी टोटल फीस था उसको हमने 12 से डिवाइड करके हर महीने की फीस में जोड़ दिया है। इस बार भी वही कर रहे हैं जो सरकार के आदेश एवं डीसी के आदेश के खिलाफ है।डीएवी बरोरा जो कि बाघमारा में स्थित है वहां तो एनुअल फीस दिये बगैर कोई काम ही नहीं हो रहा है।
झारखंड अभिभावक संघ मंगलवार को इस संदर्भ में डीसीधनबाद से मिलकर ऐसे स्कूलों के विरुद्ध जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग करेगा। यदि हमारी मांगे नहीं मानी गई तो जल्द विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे। न्यायालय का दरवाजा खटखटाने से भी पीछे नहीं हटेंगे। धनबाद जिला कमेटी की ओर से जितेंद्र जमुआर, मनोज सिन्हा, प्रेम सागर,उमेश कुमार भगत, पिंटू सिह राजपुत,राहुल रमन, शाहरुख़ खान, जितेन्द्र यादव, संजय सिंह, राजेशी भारती,नंदलाल पासवान,राम शरण सिंह एवम डीएवी मुनीडीह स्कूल के पेरेंट्स एसोसिएशन के सभी सदस्य एवं सैकड़ों अभिभावक मौजूद थे।
6. कोयलांचल ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन ने BCCL से रघुनाथपुर थर्मल पावर प्लांट का कोयला ट्रांसपोर्टिंग रोका
धनबाद। कोयलांचल ट्रक ओनर्स एसोसिएशन ने भाड़ा बढ़ोतरी और अपनी अन्य समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर रघुनाथपुर थर्मल पावर प्लांट का कोयला ट्रांसपोर्टिंग का कार्य पूरे बीसीसीएल में ठप कर दिया है। इस कारण प्रतिदिन लगभग हज़ारो टन कोयला का ट्रांसपोर्टिंग कार्य प्रभावित हो गया है। एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण झा ने बताया कि डीजल के दाम में विगत कई महीनों में बहुत बढ़ोतरी हुई है। जबकि छह महीने से पूर्व जो भाड़ा था उसमें भी 40 रुपये प्रति टन की कटौती कर दिया गया है। जब लगातार ट्रांसपोर्टिंग कंपनी से भाड़ा वृद्धि का अनुरोध कर रहे है लेकिन कंपनी उसपर कोई विचार नहीं कर रही हैं। एसोसिएशन के बबलू उपाध्याय ने बताया की विगत 31 अगस्त को हमने कंपनी को अल्टीमेटम दिया था जबकि कंपनी वार्ता के पक्ष में नहीं थी उल्टे दलालों और दबंगों के सहारे हम ऑनर्स की आवाज़ दबाना चाह रही थी इसलिए हमने पूरे बीसीसीएल में जहां भी इस कंपनी का ट्रांसपोर्टिंग का कार्य चल रहा था उससे पूरी तरह ठप करने का कार्य किया है। अध्यक्ष बबलू उपाध्याय ने कहा ट्रांसपोर्टिंग कंपनी ओम शारदा गाड़ी मालिकों का हक़ का पैसा लोकल दबंगों और दलालों में बांट दे रही है।और कम भाड़ा देकर हम गाड़ी मालिकों का शोषण कर रही है। एसोसिएशन के महामंत्री अभिषेक सिंह ने कहा की नौ सितंबर से लगातार ट्रांसपोर्ट कार्य ठप है। एसडीएम को भी मध्यस्थता के लिए अनुरोध किया है। ट्रांसपोर्टिंग कंपनी ओम शारदा लॉजिस्टिक से जब तक हम गाड़ी(ट्रक-हाइवा) मालिकों को उनका हक का पैसा नहीं मिल जाता है तब तक यह आंदोलन ऐसे ही जारी रहेगा।
मौके पर एसोसिएशन के बबलू उपाध्यक्ष, अभिषेक सिंह,प्रवीण झा,रंजीत सिन्हा,उमेश यादव,रंजन साव, भिखारी ओझा,कपिल सिंह,आतुर रहमान,टिंकू साव,सत्यम झा,रंजीत कुमार,बबलू रवानी,मनोज,दिनेश आदि थे।