पाकुड़: बम मार कर मुखिया और उसकी बेटी की मर्डर, परिजनों ने किया हंगामा
पाकुड़ कोटालपोखर-पाली रोड स्थित पहलवान थान के नजदीक पुल के पास सोमवार की देर शाम अननोन क्रिमिनलों ने मुखिया के फोर व्हीलर वाहन पर बम से हमला कर दिया। इस हमले में मानिकापाड़ा के मुखिया कौशर आलम व बेटी तीन वर्षीय जुवाइरा नेहार खातुन की मौत हो गई।
पाकुड़। कोटालपोखर-पाली रोड स्थित पहलवान थान के नजदीक पुल के पास सोमवार की देर शाम अननोन क्रिमिनलों ने मुखिया के फोर व्हीलर वाहन पर बम से हमला कर दिया। इस हमले में मानिकापाड़ा के मुखिया कौशर आलम व बेटी तीन वर्षीय जुवाइरा नेहार खातुन की मौत हो गई।
बिहार: रेलवे इंजीनियर ने बेच डाला पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पर रखे गये पुराने वाष्प इंजन ट्रेन का इंजन,FIR, आरोपी की खोज में रेड
ड्राइवर को हल्की चोट आई
हमले में जख्मी मुखिया की पत्नी नासेमा बीबी और बेटा चार वर्षीय जुनय अहमद की हालत गंभीर बनीं हुई है। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद देर रात बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। हमले में ड्राइवर अमीरूल इस्लाम को हल्की चोट आई है। घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश भाग निकले। सूचना मिलते ही एसपी हृदीप पी जनार्दनन, एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, इंस्पेक्टर सुनीत कुमार तथा थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मामले की जानकारी ली। पीड़ित परिजनों डॉक्टर्स के देर से पहुंचने पर सदर अस्पताल में हंगामा किया। सदर अस्पताल के मेन गेट पर धरना पर बैठ गये। अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। देर रात एसपी हृदीप पी जनार्दनन, एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, इंस्पेक्टर थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव सदर अस्पताल पहुंच आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया।
ग्रामीणों का कहना है कि मुखिया अपनी पत्नी नासेमा, बेटी जुवाइरा, बेटा जुनय के साथ फोर व्हीलर से कुसमाफाटक के रास्ते अपना घर मानिकापाड़ा जा रहे थे। पहलवान थाना के नजदीक पुल के पास पहुंचते ही घात लगाकर बैठे बदमाशों ने ताबड़तोड़ बमबाजी शुरू कर दी। बदमाशों ने चार-पांच बम फेंके। इससे वाहन ड्राइवर का संतुलन बिगड़ने लगा। ड्राइवर ने वाहन रोक दिया। क्रिमिनल गाड़ी के नजदीक आकर मुखिया के उपर चाकू से हमला करने लगे। पत्नी बीच-बचाव करने आई। चाकू के हमले से मुखिया लहुलुहान हो गया। मुखिया और उनकी बेटी जुवाइरा गंभीर रूप से जख्मी हो गये। ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान मुखिया और उनकी बेटी की मौत हो गई। मृत मुखिया पाकुड़ बस स्टैंड रोड में निजी क्लीनिक चलता है।