Morning news diary-24 October: IPS ट्रांसफर,चार बच्चों के साथ की सुसाइड, IAS अशोक खेमेका का 54 वीं ट्रांसफर, युवती से रेप,विस्फोटक बरामद, अन्य

1. उत्तर प्रदेश : 14 आईपीएस का ट्रांसफर, पुलिस कस्टडी में मौत के मामले में आगरा एसएसपी मुनिराज हटाये गये

उत्तर प्रदेश : 14 आईपीएस का ट्रांसफर, पुलिस कस्टडी में मौत के मामले में आगरा एसएसपी मुनिराज हटाये गये

लखनऊ। उत्तर प्रदेश गवर्नमेंट ने  शनिवार को सात जिलों के पुलिस कप्तानों समेत 14 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया है। आगरा के एसएसपी मुनिराज को हटाकर एसपी चुनाव सेल डीजीपी हेडक्वार्टर लखनऊ भेजा गया है।  माना जा रहा है दलित अरुण वाल्मीकि की पुलिस कस्टडी में पिटाई से हुई मौत के बाद हुए बवाल के चलते मुनिराज को हटाया गया है।  इस केस में 6 पुलिस वाले पहले ही सस्पेंड हो चुके है। 

आगरा के अलावा आजमगढ़, सहारनपुर, बाराबंकी, उन्नाव, चंदौली व इटावा जिले के पुलिस कप्तान भी बदले गये हैं। एसपी आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह को एसएसपी आगरा, एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना बरेली अनुराग आर्य को एसपी आजमगढ़, एसपी डीजीपी मुख्यालय लखनऊ आकाश तोमर को एसएसपी सहारनपुर, सेनानायक 9वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद अनुराग वत्स को एसपी बाराबंकी, एसपी/उप सेनानायक पीएसी मुख्यालय लखनऊ दिनेश त्रिपाठी को एसपी उन्नाव, अपर पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर अंकुर अग्रवाल को एसपी चंदौली, एसपी/एएसपी एटीएस लखनऊ जय प्रकाश सिंह को एसएसपी इटावा, एसएसपी सहारनपुर एस. चेनप्पा को एसपी वीआईपी सुरक्षा लखनऊ, एसएसपी इटावा बृजेश कुमार सिंह को एसपी एटीएस लखनऊ, एसपी उन्नाव अविनाश पांडेय को सेनानायक 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़, एसपी बाराबंकी यमुना प्रसाद को एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना बरेली तथा एसपी चंदौली अमित कुमार द्वितीय पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के पद पर स्थानान्तरित किया गया है। सेनानायक 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ के पद से ट्रांसफर डॉ. अखिलेश कुमार निगम को तबादला निरस्त कर दिया गया है। वह एसपी कोआपरेटिव सेल लखनऊ के पद पर बने रहेंगे।

2. कर्नाटक: कोरोना संक्रमण के बाद ब्लैक फंगस से वाइफ की मौत, रिटायर स्टाफ व चार बच्चों ने कर ली सुसाइड

कर्नाटक: कोरोना संक्रमण के बाद ब्लैक फंगस से वाइफ की मौत, रिटायर स्टाफ व चार बच्चों ने कर ली सुसाइड

नई दिल्ली। कर्नाटक के बेलगाम जिले में हुकेरी तालुक के अंतर्गत एक रिटायर स्टाफ और उनके चार बच्चों ने सुसाइड कर ली है। रिटायर स्टाफ के वाइफ की मौत ब्लैक फंगस से हुई थी। 

पुलिस के अनुसार गोपाल हादीमणि (46) ने अपने चार बच्चों -  सौम्या (19), स्वेता (16), साक्षी (11) व श्रीजन हादीमणि (आठ)ने शुक्रवार की रात सुसाइड कर लिया। पड़ोसियों को उस वक्त शक हुआ जब सुबह घर का कोई भी सदस्य काफी देर तक नजर नहीं आया। इसके बाद इन लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मृतक के रिश्तेदारों को सूचना दी गई। रिश्तेदारों ने कहा कि हादीमणि की पत्नी की मौत जुलाई के महीने में कोविड-19 के पास ब्लैक फंगस से हुई थी। पत्नी की मौत से वो काफी दुखी थे। एक रिश्तेदार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'वो और उनके बच्चे अक्सर कहा करते थें कि पत्नी के बिना वो जिंदा नहीं रह सकते हैं। रिश्तेदारों ने कहा कि महिला के बच्चे अक्सर फोन पर अपनी मां का जिक्र करते थे।वो काफी दुखी थे।

3. फेसबुक फ्रेंड से मिलने गुरुग्राम से नोएडा आई युवती से होटल में रेप, ब्लैकमेल कर सात लाख रुपये वसूले

फेसबुक फ्रेंड से मिलने गुरुग्राम से नोएडा आई युवती से होटल में रेप, ब्लैकमेल कर सात लाख रुपये वसूले

नोएडा। फेसबुक फ्रेंड से मिलने गुरुग्राम से नोएडा आई युवती से होटल में रेप से रेप कर अश्लील वीडियो बना लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर सात लाख रुपये भी वसूल लिए। पीड़िता की कंपलेन पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर शनिवार को आरोपी सागर सिंह को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।

गुरुग्राम निवासी युवती एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती है। युवती का कहना है कि कुछ समय पहले फेसबुक पर उसकी दोस्ती गाजियाबाद के विजयनगर निवासीसागर सिंह नाम के युवक से हुई थी। दोनों के बीच बातचीत होने लगी। आरोपी ने शादी का झांसा देकर युवती को अपने प्यार के जाल में फंसा लिया। आरोप है कि सागर ने 21 अक्टूबर को युवती को नोएडा सेक्टर-121 के एक होटल में मिलने बुलाया। होटल में उसने युवती के साथ रेपकिया। उसने युवती की अश्लील वीडियो बना ली। कुछ अश्लील फोटो भी ले लिए।आरोप है कि सागर ने वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर युवती से सात लाख रुपये अपने अकाउंट में ट्रांसफर करा लिए थे। बदनामी के डर से युवती ने पहले तो किसी को कुछ नहीं बताया। आरोपी ने कुछ दिन बाद ही युवती को दोबारा ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। अंतत: युवती ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में कंपलेन की। 

4. हरियाणा:  IAS अफसर अशोक खेमका का 30 साल में 54वीं बार ट्रांसफर, फिर अनिल विज के डिपार्टमेंट भेजे गये

हरियाणा:  IAS अफसर अशोक खेमका का 30 साल में 54वीं बार ट्रांसफर, फिर अनिल विज के डिपार्टमेंट भेजे गये

चंडीगढ़। हरियाणा के चर्चित सीनियर आईएएस अफसरअशोक खेमका का  फिर ट्रांसफर हो गया है। सिविल सेवा में 30 साल के लंबे करियर में यह उनका 54वां ट्रांसफर है। 1991 बैच के आईएएस अधिकारी खेमका को लगभग दो साल बाद फिर से कैबिनेट मिनिस्टर अनिल विज के साथ  दिया गया है। इससे पहले मार्च 2019 में खेमका का ट्रांसफर हुआ था।


अशोक खेमका प्रधान सचिव (अभिलेखागार, पुरातत्व और संग्रहालय) के अपने वर्तमान कार्यभार से हरियाणा विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख सचिव के रूप में का ट्रांसफर  कर दिया गया है। वह मत्स्य विभाग की देखरेख भी करेंगे।विज्ञान एवं तकनीकी विभाग के प्रधान सचिव अमित झा को इस पद से हटाते हुए खेमका को यह जिम्मेदारी दी गई है। 27 नवंबर 2019 को अभिलेख, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग की जिम्मेदारी सौंपे जाने से पहले खेमका विज्ञान एवं तकनीकी महकमा ही संभाल रहे थे। वहीं, स्थानीय शहरी निकाय और कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग संभाल रहे अरुण कुमार गुप्ता को अभिलेख, पुरातत्व एवं संग्रहालय के प्रधान सचिव का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

53वें ट्रांसफर के बाद सीएम को लिख दिया था लेटर

उल्लेखनीय है कि खेमाक ने अपने 53वें तबादले से परेशान होकर हरियाणा के सीएम मनोहर लाख खट्टर को पत्र लिख दिया था। उन्होंने अपने पत्र में कहा था कि दब्बू अफसर तो फलते-फूलते हैं, जबकि ईमानदार को मामूली भूमिकाएं दी जाती हैं। उन्होंने सीएम खट्टर से उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने की अनुमति देने को भी कहा था। खेमका ने लिखा था कि दब्बू और भ्रष्ट अफसर सक्रिय सेवा के दौरान खूब फलते-फूलते हैं और रिटायरमेंट के बाद भी उन्हें पुरस्कार दे दिया जाता है, जबकि ईमानदार को छोटे और मामूली काम सौंपे जाते हैं जो निचली रैंक के लिए उपयुक्त होते हैं। उन्होंने कहा था कि भ्रष्ट को तब तक कठघरे में खड़ा नहीं किया जाता है जब तक वे शासकों के हितों पर प्रहार न करें। शासन अब सेवा नहीं, बल्कि कारोबार बन गया है। केवल मुझ जैसे बेवकूफ ही जनता के विश्वास के बारे में सोचेंगे और भरोसेमंद के रूप में काम करेंगे। उम्मीद के विपरीत उम्मीद करता हूं कि आप इस पत्र को कूड़ेदान में नहीं फेंकेंगे। अपने पत्र में खेमका ने खट्टर को याद दिलाया था कि भाजपा ने 2014 के चुनाव के दौरान पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान के भूमि सौदों में कथित अनियमितताओं को एक बड़ा मुद्दा बनाया था, लेकिन उसे अब वह भूल गई है।

हुड्डा गवर्नमेंट में हुआ था दर्जनों बार ट्रांसफर

बीजेपी से पहले कांग्रेस की हुड्डा सरकार में भी खेमका का दर्जनों बार ट्रांसफर हुआ था। वह जिस भी विभाग में जाते हैं, घोटाले के मामले उजागर करते रहे हैं। खेल विभाग से पहले उन्होंने समाज कल्याण विभाग में फर्जीवाड़े की आशंका पर 3 लाख से ज्यादा बुजुर्गों की पेंशन रोक दी थी। इससे पहले बीज विकास निगम में भी घोटाला पकड़ा था।

5. सीतामढ़ी: CO की गिरफ़्तारी का आदेश,युवक से फ्लैट दिलाने के नाम पर 22 लाख लिए

सीतामढ़ी: CO की गिरफ़्तारी का आदेश,युवक से फ्लैट दिलाने के नाम पर 22 लाख लिए
आरोपी सीओ चंदन कुमार।

सीतामढ़ी। सदर डीएसपी ने मेजरगंज के तत्कालीन सीओ चंदन कुमार की गिरफ्तारी का आदेश जारी किया है।सीओ चंदन के ऊपर एक युवक से फ्लैट खरीदने के नाम पर लगभग 22 लाख रुपये ऐंठने का आरोप है। उक्त मामले में मेजरगंज पुलिस स्टेशन में कांड संख्या- 115/21 के तहत एफआइआर दर्ज किया गया था। इसी मामले की जांच में सदर डीएसपी ने मेजरगंज के तत्कालीन सीओ चंदन कुमार को अरेस्ट करने का आदेश जारी किया गया है।

मुंगेर के दशहरा बाजार के रहने वाले विशेश्वर शर्मा के पुत्र चंदन कुमार ने सीतामढ़ी जिले के मेजरगंज पुलिस स्टेशन के कुंवारी मदन गांव के रहने वाले सुबोध सिंह के बेटे प्रभात कुमार से 21 लाख 96 हजार रूपया लिया गया था। तब वो मेजरगंज के सीओ के पद पर तैनात थे। प्रभात कुमार ने जब सीओ चंदन कुमार से पैसा लौटाने को कहा तो वह आनाकानी करने लगे। प्रभात ने 10 जुलाई को सीओ चंदन के खिलाफ मेजरगंज पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज कराई। प्रभात पिछले दिनों सीएम के जनता दरबार में में सीएम नीतीश कुमार को सीओ चंदन की करतूत बताया था। इसके बाद सीएम ने संबंधित अधिकारियों से इस मामले में कार्रवाई करने का आदेश दिया। सीएम के आदेश के बाद इस मामले में जांच तेज हुई। सीतामढ़ी के सदर डीएसपी रामाकांत उपाध्याय ने आरोपी सीओ चंदन कुमार के खिलाफ गिरफ्तारी का आदेश जारी कर दिया है। चंदन कुमार फिलहाल बेगूसराय जिले में तैनात हैं।पुलिस की जांच में पता चला है कि प्रभात कुमार ने चंदन को 21 लाख 96 हजार  रुपया दिया था। 

6. नवादा: छात्रा से रेप, शोर मचाने पर ग्रामीणों ने आरोपी को  पकड़ा, जमकर पिटाई

नवादा: छात्रा से रेप, शोर मचाने पर ग्रामीणों ने आरोपी को  पकड़ा, जमकर पिटाई

नवादा कादिरगंज ओपी एरिया में शनिवार की सुबह कोचिंग से पढ़कर लौट रही 14 वर्षीय नौवीं कक्षा की छात्रा के साथ देवनपुरा गांव के बलजीत सिंह के बेटे सचिन कुमार ने रेप किया। छात्रा के चिल्लाने पर भाग रहे आरोपी सचिन को ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ लिया।जमकर पिटाई करने के बाद उसे कादिरगंज ओपी की पुलिस के हवाले कर दिया। 

सूचना पाकर एसपी सायली सावलाराम डी कादिरगंज पहुंची और सदर एसडीपीओ उपेन्द्र कुमार के साथ घटनास्थल का जायजा लिया। पीड़िता व उसके परिजनों से पूछताछ कर उन्हें उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। मामले में  पीड़िता के बयान पर पोक्सो (प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेज) और दुष्कर्म (आईपीसी की धारा 376) समेत अन्य धाराओं के तहत एफआइआर दर्ज किया गया है। महिला थाना की एसएचओ निर्मला भारती को केस का आइओ बनाया गया है। 19 वर्षीय आरोपित मैट्रिक पास करने के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। 
ननिहाल में रहकर पढ़ रही थी छात्रा
पीड़िता कादिरगंज ओपी क्षेत्र में स्थित अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। वह मूलत: कौआकोल थाना क्षेत्र की रहने वाली बतायी जाती है। परंतु बताया जाता है कि वह बचपन से ही अपने नाना के घर पर रह रही थी। घटना के वक्त वह कादिरगंज बाजार में स्थित एक कोचिंग सेंटर से क्लास कर रोज की तरह पैदल अपने घर लौट रही थी। इसी बीच घोसतावां नदी किनारे पूर्व से घात लगाये बैठे आरोपित ने उसे दबोच लिया। उसका मुंह बंद उसे खेत में ले जाकर घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद भाग रहे आरोपित को ग्रामीणों ने लड़की चीख सुनकर पकड़ लिया।

7. पाकुड़: 29 बोरा विस्फोटक लदा वाहन पुलिस ने किया जब्त, एक अरेस्ट

पाकुड़: 29 बोरा विस्फोटक लदा वाहन पुलिस ने किया जब्त, एक अरेस्ट

पाकुड़। मालपहाड़ी ओपी एरिया के पुलिस ने नसीपुर चेकनाका के समीप जांच में विस्फोटकों से लदा एक वाहन को जब्त किया है। पुलिस ने वाहन चालक को अरेस्ट किया है। 

वाहन( डब्ल्यूबी 53बी 4971) पश्चिम बंगाल के राजग्राम की ओर से आ रही थी। नसीपुर चेकनाका के समीप पुलिस ने वाहन को जांच के लिए जैसे ही रोकना चाहा, वाहन लेकर ड्राइवर तेजी से भागने लगा। पुलिस पीछा करते हुए कुछ ही दूरी पर हन को जब्त किया। जब्त वाहन से पुलिस ने 29 बोरा जिलेटिन (विस्फोटक) जब्त किया है। पुलिस ने मौके से ड्राइवर को भी अरेस्ट किया है। एसडीपीओ अजित कुमार विमल मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की।

बताया जाता है कि लंबे समय से पश्चिम बंगाल से अवैध तरीके से विस्फोटक ला कर विस्फोटक के कारोबार से जुड़े माफिया पाकुड़ व आस-पास के क्षेत्रों में स्थित अवैध रूप से संचालित पत्थर खदानों में खपाने का काम करते हैं। पुलिस की नजर में पड़ने पर कार्रवाई हो जाती है।  पुलिस मौके से गिरफ्तार चालक से विस्फोटक लाने व खपाने के सभी मामलों की जांच कर रही है। हालांकि पुलिस को चालक द्वारा कोई स्पष्ट सुराग नहीं दिया गया है। गिरफ्तार चालक के निशानदेह पर झारखंड पुलिस पश्चिम बंगाल के अमुआ के समीप शनिवार को छापेमारी किया। नलहाटी, राजग्राम सहित कई अन्य संभावित ठिकानों पर भी छापेमारी करने पुलिस पहुंची पर पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है।  

8. धनबाद: एनटीपीसी ने आईआईटी आईएसएम धनबाद से मांगा टेक्नीकल सहयोग

धनबाद: एनटीपीसी ने आईआईटी आईएसएम धनबाद से मांगा टेक्नीकल सहयोग

धनबाद। नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन (एनटीपीसी) माइनिंग के लिए देश और आइआइटी आइएसएम से टेक्नीकल सहयाेग मांगा है। एनटीपीसी आईआईटी धनबाद के टेकनीक का उपयोग माइनिंग के एरिया  में करेगा।  आइआइटी धनबाद ने भी एनटीपीसी लिमिटेड को सहयाेग करने का पूरा भरोसा दिया है। एनटीपीसी लिमिटेड के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (कोल माइनिंग) पार्थ मजूमदार ने आइआइटी धनबाद के डायरेक्टर प्रोफेसर राजीव शेखर से मुलाकात की। इस दौरान पार्थ मजुमदार ने एनटीपीसी को उनके कोयले के विकास और संचालन के लिए राजस्थान के विज्ञानियों से तकनीकि सहयोग मांगा।


मजुमदार ने आइआइटी डायरेक्टर को इस संबंध में एक एमओयू का प्रोपोजल  देते हुए अनुसंधान आधारित तकनीकी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खोलने की बात कही। प्रोपोजल पर सहमति प्रदान करते हुए डायरेक्टर प्रो. राजीव शेखर ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खोलने में एनटीपीसी से सहयोग मांगा। दोनो इंस्टीच्युट की बीच हुई सकरात्मक वार्ता के बाद जल्द ही एमओयू होने की संभावना जताई जा रही है। इस दौरान मजूमदार ने आईआईटी धनबाद के माइनिंग लेबोरेट्री सहित माइनिंग के एरिया में इंस्टीच्युट द्वारा किये जा रहे कार्यों को देखा। 

उल्लेखनीय है कि हाल ही में कोल इंडिया ने आईआईटी धनबाद से माइनिंग के क्षेत्र में तकनीकी सहयोग मांगा था जिसके बाद दोनों संस्थानों के बीच आप की सहमति बनी। कोल इंडिया ने आईआईटी धनबाद को एक सेंटर की स्थापना करने के लिए 10 करोड़ का फंड दिया है । इके जरिए कोल इंडिया के विशेषज्ञ और आईआईटी धनबाद के वैज्ञानिक तथा छात्र माइनिंग के क्षेत्र में एक साथ मिलकर शोध अनुसंधान तथा उत्पादन बढ़ाने की दिशा में नई तकनीक विकसित करने का काम करेंगे।

9. पलामू में पोस्टेड सब इंस्पेक्टर के खिलाफ राजगंज पुलिस स्टेशन में दहेज प्रताड़ना की एफआइआर

धनबाद। राजगंज के थानाकुल्ही निवासी सब इंस्पेक्टर कुणाल किशोर की पत्नी संजना कुमारी ने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करायी है। राजगंज पुलिस ने संजना के हसबैंड 2018 बैच के एसआइ कुणाल किशोर, ससुर युगल किशोर, सास लक्ष्मी देवी, ननद नुपूर कुमारी के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, मारपीट, गाली गलौज, छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया है।

संजना का आरोप है कि कि शादी के कुछ माह बाद से ही ससुरालवालों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। ससुराल के लोगों द्वारा हमेशा मारपीट एवं गाली गलौज की जाती थी। ससुर छेड़छाड़ की कोशिश करते थे। संजना व कुणाल का विवाह डेढ़ वर्ष पूर्व हुआ था। कुणाल किशोर पलामू जिला में सदबरवा पुलिस स्टेशन में जेएसआई है। आरोप है कि शादी के बाद पत्नी को राजगंज में छोड़ रखा था। संजना के पिता विजय कुमार सरायढेला पुलिस स्टेशन में हवलदार चालक हैं। संजना के मैकेवालों का कहना है हमेशा बेटी को ससुराल वाले पीटते थे। कुछ माह पूर्व घटना को लेकर पुलिस में कंपलेन की गई थी। केस के डर से ससुराल वालों ने गलती स्वीकार कर सुलह कर ली, लेकिन प्रताड़ित करने का सिलसिला रुका नहीं। घटना पुन: शनिवार सुबह दोहराई गई।

10. BBMKU ने बीएड फीस में 30 हजार की वृद्धि की, सेशन 2021-23 से प्रभावी

BBMKU ने बीएड फीस में 30 हजार की वृद्धि की, सेशन 2021-23 से प्रभावी

धनबाद। BBMKU ने यूनिवर्सिटी में संचालित बीएड कोर्स की फीस 30 हजार रुपये बढ़ा दी है। नया फीस सेशन 2021-23 से प्रभावी होगा। अब जनरल व ओबीसी कटेगरी के स्टूडेंट्स को इस दो वर्षीय कोर्स में एडमिशन लेने पर 1.20 लाख बदले 1.50 लाख रुपये देने होंगे.।एससी और एसटी स्टूडेंट्स को 1.10 लाख की जगह 1.40 लाख रुपये लगेंगे।यह फीस स्ट्रक्चर अंगीभूत कॉलेजों के साथ यूनिवर्सिटीके अधीन सभी प्राइवेट बीएड कॉलेजों पर लागू होगा।
बीबीएमकेयू के डीन एजुकेशन-सह-आरएसपी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ जेएन सिंह ने बताया कि इस फीस स्ट्रक्चर को 2019 में ही सिंडिकेट ने मंजूरी दी थी। उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी में बीएड सेल्फ फाइनेंस कोर्स है। इसके संचालन के लिए यूनिवर्सिटी को गवर्नमेंट की ओर से कोई अनुदान नहीं मिलता है। इसलिए फीस ली जाती है। इस वर्ष बीएड शिक्षकों और इस विभाग में कार्यरत शिकेतर कर्मियों की वेतन में वृद्धि का प्रस्ताव है। यह वृद्धि बिना फीस बढ़ाये संभव नहीं है।यूनिवर्सिटी के अधीन धनबाद व बोकारो में बीएड के कुल 26 कॉलेज हैं।. इनमें तीन अंगीभूत कॉलेजों व 23 प्राइवेट कॉलेज हैं। इनमें सभी में बीएड की कुल सीटों की संख्या 2650 है।

11. बोकारो: जमीन खोद केबल काटकर ले गये चोर, बीएसएल का नेट, फोन बाधित

बोकारो: जमीन खोद केबल काटकर ले गये चोर, बीएसएल का नेट, फोन बाधित

बोकारो। बीएसएल प्रशासनिक भवन मेन रोड के किनारे टू-टैंक गार्डन में जमीन के चार फीट नीचे बिछाये गये बीएसएनएल के लगभग दो सौ मीटर केबल की चोरी हो गयी। चोरों ने शुक्रवार की रात जमीन खोद कर केबल काट लिया है। काटे गये केबल की कीमत ढाई लाख बतायी जा रही है। केबल कटने से बीएसएल प्रशासनिक भवन व बोकारो स्टील प्लां में लगे 250 से अधिक लैंड लाइन फोन व इंटरनेट सेवा बाधित हो गये हैं। सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार व बीएस सिटी थानेदार सह इंस्पेक्टर संतोष कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की है। 

12. धनबाद: दो माह तक चक्रवर्ती नर्सिंग होम में लगा ताला,दुगदा की सोनी कुमारी की मौत मामले में कार्रवाई

धनबाद: दो माह तक चक्रवर्ती नर्सिंग होम में लगा ताला,दुगदा की सोनी कुमारी की मौत मामले में कार्रवाई

धनबाद। झारखंड हेल्थ डिपार्टमेंट ने दुगदा की सोनी कुमारी मौत के मामले में क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए चक्रवर्ती नर्सिंग होम को दो माह तक बंद रखने का आदेश दिया है।आदेश अनुपालन कराने की जिम्मेवारी धनबाद सिविल सर्जन को दी गयी है। अगर इस आदेश का पालन नर्सिंग होम संचालक नहीं करते हैं, तो नर्सिंग होम को सील कर दिया जायेगा।
यह है मामला

 दुगदा के बबलू सिंह की पत्नी सोनी कुमारी को वर्ष 2019 की सात जून को डीएमसी के लिए धनसार स्थित चक्रवर्ती नर्सिंग होम में एडमिट कराया गया था। वहां तबीयत बिगड़ने पर 11 जून को बीजीएच रेफर कर दिया गया था। इसके बाद 12 जून को मेडिका रांची में एडमिट कराया गया। सोनी की. 24 जून 2019 को मेडिका में मौत हो गयी। पति का आरोप है कि चक्रवर्ती नर्सिंग होम में इलाज के दौरान हुई लापरवाही के कारण उसकी पत्नी की मौत हुई है। सीएम के निर्देश पर मामले की जांच करायी गयी। सरकार के संयुक्त सचिव ने एनएमसी और बिहार काउंसिल ऑफ मेडिकल रजिस्ट्रेशन को पत्र भेजकर डॉ डी चक्रवर्ती का रजिस्ट्रेशन कैंसिल करने की अनुशंसा की है।
चक्रवर्ती नर्सिंग होम में लगा ताला:सिविल सर्जन

धनबाद के सिविल सर्जन ने बताया कि जांच में शिकायत सही पाये जाने के बाद दोषी के विरुद्ध FIR दर्ज करायी गयी है।दो माह के लिए नर्सिंग होम का निबंधन सस्पेंड करते हुए उसे तत्काल बंद करने का आदेश दिया गया। सिविल सर्जन ने बताया कि आज ही डॉक्टर की टीम से नर्सिंग होम का औचक निरीक्षण कराया गया, जिसमे नर्सिंग होम को बंद पाया गया।

13. गिरिडीह: चाइल्ड पोर्नोग्राफी का आरोपी रामप्रवेश रांची से अरेस्ट

गिरिडीह: चाइल्ड पोर्नोग्राफी का आरोपी रामप्रवेश रांची से अरेस्ट

गिरिडीह। गिरिडीह साइबर पुलिस स्टेशन पुलिस नेबच्चों का पोर्न वीडियो बनाकर उसे अलग-अलग राज्यों के व्हाट्सअप ग्रुप में वायरल करने के आरोपी रामप्रवेश सागर को अरेस्ट कर लिया है।  देवरी पुलिस स्टेशन एरिया घोरंजी सागर को रांची मकचुंद टोली से शुक्रवार की देर रात उसे पकड़ा गया है।

आरोपी युवक के पास से बरामद एक मोबाइल फोन में बच्चों का पोर्न वीडियो भी मिला है।एक व्हाट्सअप ग्रुप का भी खुलासा हुआ है, जिसमें कई पोर्न वीडियो मिले हैं। राममप्रवेश सागर रांची के डोरंडा कॉलेज में ग्रजुेशन सेमेस्टर वन का छात्र है। रांची के चुटिया के मकचुंद टोली में एक किराये के मकान में रहता था। अकेले रहने के दौरान उसने बच्चों का पोर्न वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इसके लिए उसे इंटरनेट से एक्सेस भी मिल गया तो उसने धीरे-धीरे उसे वायरल करना शुरू कर दिया।रामप्रवेश ने मई में अपना एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया और उससे 250 लोगों को जोड़ दिया। इस ग्रुप में झारखंड व केरल के कई लोग जुड़े हुए हैं।

14. सिमडेगा: नदी से लाखों की ज्वेलरी बरामद, पुलिस कर्मियों ने गायब कर दिये थे 55 लाख के जेवरात

सिमडेगा। एसआइटी ने गोताखोरों की मदद से बांसजोर की लुड़गी नदी से लाखों की ज्वेलरी बरामद किया है। एसआईटी टीम बांसजारी ओपी के निलंबित प्रभारी आशीष कुमार की निशानदेही पर दी से 10 किलो चांदी बरामद की।इसके बाद पुलि स की टीम ने विरमित्रापुर से पांच किलो चांदी बरामद की बात भी आई है। 

रायपुर छतीसगढ के गुढि़यारी स्थित नवकार ज्वेलर्स में 80 लाख के गहनों की चोरी हुई थी। रायपुर पुलिस के अनुसार बांसजोर में बरामद गहने उसी चोरी के जेवर का हिस्सा थे। रायपुर पुलिस ने सिमडेगा के बांसजोर पुलिस पर 55 लाख के गहनों का गोलमाल करने का आरोप लगाया। रांची के डीआइजी पंकज कंबोज 10 अक्टूबर रविवार को बांसजोर ओपी जाकर बांसजोर ओपी प्रभारी आशीष कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मियों से गहन पूछताछ की और ओपी के प्रभारी आशीष कुमार पर जांच बैठा दी। जांच के घेरे में आने के बाद पुलिस कप्तान डा. शम्स तब्रेज ने बांसजोर ओपी प्रभारी को सस्पेंड करते हुए मामले की तहकीकात के लिए जिले के 11 आला पुलिस पदाधिकारियों की एक एसआईटी टीम गठित कर दी थी।

15. देश में केवल 21 परसेंट पोपुलेशनको ही लगा वैक्सीन का दोनों डोज: बैभव सिन्हा 

देश में केवल 21 परसेंट पोपुलेशनको ही लगा वैक्सीन का दोनों डोज: बैभव सिन्हा 

धनबाद। भूली मंडल यूथ कांग्रेस अध्यक्ष रोशन कुमार के नेतृत्व में भूली स्थित न्यू बी एल कॉलोनी आंगनबाड़ी केंद्र  में कोविड 19 टीकाकरण शिविर का आयोजन करवाया गया। शिविर में 250 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई। शिविर में नगर कांग्रेस अध्यक्ष बैभव सिन्हा और जिला मिडिया प्रभारी मनोज सिंह भी उपस्थित हुए । उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को अंगवस्त्र और जूस दे कर सम्मानित किया। उनकी कर्तव्यनिष्ठा के लिए सराहना की। 

मौके पर बैभव सिन्हा ने कहा की केंद्र की भाजपा सरकार 100 करोड़ लाभुकों को वैक्सीन पड़ जाने पर अपना पीठ स्वयं थपथापा रही है। गवर्नमेंट यह नहीं बता रही है कि भारत में केवल 21 फीसदी जनता को ही टिके की दोनों खुराक मिल पाई है। जबकि अगर हम अपने पड़ोसी देश चीन से तुलना करें तो वहां एक महीने पहले ही 80 फीसदी जनता को टिके की दोनों खुराक मिल चुकी है।  यह समय केंद्र सरकार के महोत्सव मनाने का नहीं बल्कि भारत की जनता से अपनी कर्तव्यहीनता के लिए क्षमा मांगने का है। भारत कुछ महीने पहले ही प्रधानमंत्री की अदूरदर्शिता का दंश झेल चुका है, ऐसी स्थिति में भाजपा फिर से जनता को भरमाने का काम ना करे।  साथ ही भाजपा सरकार को मुफ्त टीकाकरण की जुमलेबाजी से भी बाज आना चाहिए क्योंकि कोविड 19 टीकाकरण में होने वाला खर्च करदाताओं का पैसा है जो करदाताओं पर खर्च हो रहा है, इसमें कुछ भी मुफ़्त नही है।  शिविर के आयोजन में जोंटी कुमार, धर्मवीर चौहान, जितेन्द्र चौहान, विनय ठाकुर, शिवम कुमार, पंकज पंडित, अक्षत साहनी ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।