जमानत जब्त कराने को देते कांग्रेस को सीट? महागठबंधन टूटने पर बोले लालू, भक्तचरण दास को कहा भकचोनहर
बिहार के एक्स सीएम आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने दिल्ली से पटना निकलने के पहले मीडिया से बातचीत में कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास पर हमला बोला है। लालू ने कहा कि भक्त चरण दास भकचोनहर (अज्ञानी) दास है। भकचोन्हर का मतलब स्टूपिड या मूर्ख होता है।
नई दिल्ली। बिहार के एक्स सीएम आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने दिल्ली से पटना निकलने के पहले मीडिया से बातचीत में कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास पर हमला बोला है। लालू ने कहा कि भक्त चरण दास भकचोनहर (अज्ञानी) दास है। भकचोन्हर का मतलब स्टूपिड या मूर्ख होता है।
Morning news diary-24 October: IPS ट्रांसफर,चार बच्चों के साथ की सुसाइड, IAS अशोक खेमेका का 54 वीं ट्रांसफर, युवती से रेप,विस्फोटक बरामद, अन्य
राज्यसभा सदस्य मीसा भारती के आवास पर जुटे पत्रकारों के सवाल पर लालू यादव ने तल्ख तेवर में कहा कि कुशेश्वरस्थान सीट कांग्रेस को हारने और जमानत जब्त कराने के लिए दे देते ? उन्होंने कहा कि कांग्रेस से क्या गठबंधन होगा, क्या मतलब है गठबंधन का? लालू ने अपने अंदाज में कहा कि भकचोंधर की बात का कोई मतलब नहीं। लालू ने अपने परिवार में चल रहे झगड़े पर भी मीडिया के सवालों का जवाब दिया। उन्होंने तेजस्वी और तेजप्रताप यादव के बारे में कहा कि दोनों उनके बेटे हैं। दोनों के बीच सब ठीक है।
उन्होंने चुनाव प्रचार में भी जाने का संकेत दिया और कहा कि जो लोग कोर्ट का हवाला देकर मेरे चुनाव प्रचार का विरोध कर रहे, उन्हें नहीं पता कि अदालत ने मुझे आधी सजा काटने के आधार पर जमानत दी है। कहा कि सेहत ने साथ दिया तो प्रचार के लिए भी जा सकता हूं। राजनीतिक सक्रियता पर कोई बंदिश नहीं है।लालू प्रसाद ने यह दास के उस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, जिसमें कहा था कि आरजेडी का पर्दे के पीछे से बीजेपी से मिलीभगत है।अब बिहार में कांग्रेस महागठबंधन का हिस्सा नहीं है। अगले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सभी चालीस सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
लालू का बयान कन्हैया को जवाब
लालू प्रसाद का भक्त चरण दास को भकचोन्हर कहना असल में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को जवाब है। बिहार में राजद-कांग्रेस के बीच गठबंधन टूटने के बाद कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास पर आरजेडीकी ओर से लगातार हल्ला बोला जा रहा है। कन्हैया कुमार 22 अक्टूबर को जब कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम पहुंचे थे, तब उन्होंने भक्त चरण दास पर बयान देने वाले आरजेडी प्रवक्ता मनोज झा पर जबानी हमला किया था। कन्हैया ने कहा था कि पढ़ा-लिखा नेता लठैत की भाषा बोलता है। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास के बारे में बोलता है। अगर ये नहीं होते जो हमारे जैसे और जिग्नेश जैसे लोग कांग्रेस में नहीं होते। जो प्रवक्ता भक्त चरण दास के बारे में बोल रहे हैं वे अपने आका से पूछ लीजियेगा ड्राइंग रूम में कि भक्त चरण दास कौन हैं?इससे पहले मनोज झा ने दिल्ली में कहा था कि भक्त चरण दास अपनी समझ बढ़ाएं। हमारी कुर्बानी न भूलें। भक्त चरण दास को न तो बिहार की समझ है, न बिहार की राजनीतिक-सामाजिक परिस्थितियों की समझ है और ना ही राजद के संघर्षों की। वे कांग्रेस की लुटिया डुबो देंगे।
लालू का बयान मानसिक दिवालीयेपन का प्रतीक: अनिल शर्मा
लालू प्रसाद के बयान पर बिहार कांग्रेस के एक्स प्रसिजेंट अनिल शर्मा ने कहा कि यह जो मनःस्थिति है, लालू प्रसाद की उसी वजह से लोकप्रिय रहने के बावजूद वे प्रधानमंत्री नहीं बन पाए। उन्होने कहा कि चंद्रशेखर जब प्रधानमंत्री थे, तब भक्त चरण दास उनके कार्यालय मंत्री रह चुके हैं। जयप्रकाश नारायण द्वारा गठित छात्र संघर्ष वाहिनी के राष्ट्रीय संयोजक भी वे थे।अनिल शर्मा ने कहा कि बिहार के उपचुनाव में तो लालू प्रसाद को इसका खामियाजा भुगतना ही पड़ेगा। आगे आने वाले चुनाव में भी भुगतना पड़ेगा। कहा कि अपने जीवन काल में लालू प्रसाद अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने का सपना पूरा नहीं कर पाएंगे। भक्त चरण दास के लिए इस तरह के शब्दों का प्रयोग करना लालू प्रसाद के मानसिक दिवालीयेपन का प्रतीक है।
तीन साल बाद पटना का आ रहे हैं लालू
उल्लेखनीय है कि लालू यादव लगभग तीन साल बाद रविवार को पटना आ रहे हैं। अब उनकी तबियत ठीक है। लेकिन लालू यादव के चुनाव प्रचार में जाने को लेकर संशय बना हुआ है। कार्यक्रम दोनों क्षेत्रों में लगा है। लेकिन उनके आने के बाद डॉक्टरों की सलाह पर ही आगे का कार्यक्रम तय होगा। यदि दोनों विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में लालू ने प्रचार की कमान संभाल ली तो इसका बड़ा फायदा तेजस्वी के साथ पार्टी को भी मिलेगा। लालू यादव के पटना आने का कार्यक्रम पहले से ही तय था। उन्हें 22 या 23 अक्टूबर को पटना आना था। 25 और 27 को उनका कार्यक्रम क्रमश: कुशेश्वरस्थान और तारापुर में अब भी लगा हुआ है। उनके आने के कार्यक्रम तय होने के बाद एक्स सीएम राबड़ी देवी पटना आ गई। लेकिन इसी बीच में राबड़ी फिर दिल्ली लौट गईं। जाते समय उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद की तबियत ठीक नहीं है, अभी वह पटना नहीं आयेंगे। लालू यादव पटना से 23 दिसम्बर 2017 को ही गये थे। उसके बाद चारा घोटाले में बेल मिलने के बाद वह इसी साल 30 अप्रैल को जेल से निकले थे। बेल मिलने के बाद से ही वह दिल्ली में बड़ी बेटी मीशा भारती के आवास पर रह रहे हैं। वहां उनका इलाज भी चल रहा है। कुछ दिन पहले रामविलास पासवान की बरसी के समय भी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था कि संभव है लालू प्रसाद बरसी में भाग लें। उनकी सेहत में काफी सुधार हुआ है।
आरजेडी सुप्रीमो का फ्रस्टेीशन
लालू प्रसाद के आपत्तिजनक बयान पर कांग्रेस नेता प्रमचंद मिश्र ने कहा कि इससे आरजेडी सुप्रीमो का फ्रस्टेाशन झलकता है। उनके जैसे बड़े नेता से अमर्यादित बयान की अपेक्षा नहीं थी। ऐसे में कांग्रेस भी चुप नहीं रहेगी। वहीं आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि लालू तब भी कांग्रेस के साथ थे, जब सोनिया गांधी को विदेशी मूल का बताकर हमला किया जा रहा था। कांग्रेस के साथ आरजेडी का पुराना रिश्ताा रहा है, लेकिन कुछ लोग उलूल-जुललू बोल रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।