Morning news diary-25 December: नाबालिग से रेप,मर्डर,रेड, SI सस्पेंड, चोरी, बीएनआर साइडिंग, शराब नष्ट, अन्य
1. राजस्थान: नाबालिग से रेप, काटी गर्दन, जंगल में फेंका बॉडी,पुलिस ने 12 घंटे में सुलझाई गुत्थी
जयपुर। राजस्थान में बूंदी जिले के बसोली पुलिस स्टेशन एरिया में मासूम की रेप के बाद मर्डर मामले का पुलिस ने मात्र 12 घंटे में खुलासा कर लिया है। पुलिस ने मामले से संबंधित दो आरोपियों सुल्तान भील (27) और छोटूलाल भील (62) को भी अरेस्ट कर लिया।
पुलिस ने बताया कि 15 वर्षीय किशोरी की रेप के बाद मर्डर की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। नाबालिग लड़की का शव उसके खेतों से जुड़े जंगल में पाया गया था। नाबालिग को बुरी तरह से मारा गया था।लड़की की गर्दन काटकर धड़ से अलग कर दी गई थी। सिर को बूरी तरह से कूंच दिया गया था। सिर्फ इतना ही नहीं, उसके पूरे शरीर पर दांत से काटे जाने के भी निशान थे।
200 पुलिसवालों की लगी टीम
पुलिस अफसरों ने मासूम के साथ रेप और दरिंदगी से हुई मर्डर की घटना को गंभीरता से लेते हुए घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। इसके बाद 200 पुलिसवालों और कई स्निफर्स डॉग की एक टीम सर्च ऑपरेशन में लगाई गई। पूरी रात चले तलाशी अभियान के बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंचने में कामयाब रही। पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कूबूल कर लिया है। उन्होंने बताया कि जब वह गुरुवार शाम खेतों की तरफ गई थी, उसी दौरान इन दोनों ने घटना को अंजाम दिया था।
2. पलामू के डॉन के मर्डर के आरोपी को डिहरी में भूना
सासाराम। डेहरी टाउन पुलिस स्टेशन एरिया के पाली रोड में शुक्रवार को दिनदहाड़े बाइक सवार क्रिमिनलों ने पलामू के डॉन कुणाल सिंह मर्डर केस के आरोपी स्वेतकेतु उर्फ चंगु (32) को गोलियों की बौछार कर मौत के घाट उतार दिया।
चंगु पाली ओवरब्रिज के नीचे रोड के किनारे खड़ा था। वह झारखंड के डालटनगंज पुलिस स्टेशन एरिया हमीदगंज स्टोन मिल के पास रहने वाले वेद प्रकाश के पुत्र था। इस घटना का कारण गैंगवार बताया जाता है।पुलिस के अनुसार श्वेतकेतु अपराधी प्रवृति का था। हाल ही में जेल से बेल पर छूटा था। अभी वह डेहरी में ही रह रहा था। डालटनगंज पुलिस से भी श्वेतकेतु की पृष्ठभूमि की जानकारी मांगी गई है।
3. झारखंड: CM हेमंत सोरेन आर्चबिशप हाउस पहुंचे, राज्य वासियों को क्रिसमस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं
रांची। सीएम हेमंत सोरेन क्रिसमस की पूर्व संध्या के अवसर पर रांची के पुरुलिया रोड स्थित आर्चबिशप हाउस में बालक प्रभु यीशु के दर्शन किये। इस मौके पर सीएम एवं आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो ने साथ मिलकर केक काटा। सीएम ने आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो को क्रिसमस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। सीएम ने मसीही समाज सहित राज्य वासियों को प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन 'क्रिसमस' की बधाई और शुभकामनाएं दीं। सीएम ने प्रभु यीशु से सभी लोगों के लिए अमन-चैन तथा सुख, समृद्धि की कामना की।
एहतियात बरतते हुए क्रिसमस मनाने की अपील
सीएम ने राज्य वासियों से कोरोना संक्रमण के खतरे को ध्यान में रखते हुए एहतियात के साथ क्रिसमस त्यौहार मनाने की अपील की। मौके पर प्रेस-मीडिया को संबोधित करते हुए सीएम श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि क्रिसमस खुशियां बांटने वाला त्यौहार है। इस दिन को उत्साह, उमंग और खुशी के साथ मनानी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्रिसमस त्यौहार मनाया जा रहा है, लेकिन परिस्थितियां थोड़ी विपरीत है। कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नही है, ऐसे में अपनी परंपरा को अक्षुण्ण रखते हुए घर-परिवार के साथ मिलकर इस त्यौहार को मनाएं साथ ही कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन अवश्य करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड वासियों ने वैश्विक महामारी काल में जो उदाहरण पेश करने का काम किया है, आगे भी हमें इस उदाहरण को और मजबूती से पेश करने की जरूरत है।
4. धनबाद: एक्साइज डिपार्टमेंट में तेतुलमारी में 5000 लीटर अवैध जावा महुवा को जप्त कर किया नष्ट
धनबाद। एक्साइज डिपार्टमेंट और तेतुलमारी पुलिस ने तिलाटांड बस्ती से लगभग 5000 लीटर अवैध जावा महुवा को जप्त कर वही नष्ट कर दिया। हलांकि हर बार की तरह इस बार भी धंधेबाज पुलिस पकड़ में नहीं आ सके।लंबे समय से तेतुलमारी क्षेत्र में अवैध महुआ निर्माण कर टेम्पू व मारुति से अन्यत्र भेजने की शिकायत एक्साइज डिपार्टमेंट को मिल रही थी। एक्साइज इंस्पेक्टर भुनेश्वर नायक के नेतृत्व में तेतुलमारी थाना प्रभारी मनीष कुमार,एसआइ संजीव कुमार सिंह,गुलशन भगत,नीलेश कुमार सहित अन्य नेतिलाटांड बस्ती के 8 घरों में रेडकर लगभग 5000 लीटर अवैध जावा महुवा को जप्त किया। मौके पर ही माल को नष्ट कर दिया। रामबाबू टुडु ,श्रवण टुड्डू,टिकन टुड्डू,अनिल हांसदा, और निमाई रवानी के घरों में रेड में अवैध जावा महुवा सहित भठी व गइलन की बरामदगी हुई।पुलिस को आते देख सभी लोग घर छोड़कर जंगल की ओर भाग गये।
5. धनबाद: कतरास में कार से पहुंचे चोर ले उड़े लाखों का माल, CCTV में हुए कैद घटना
धनबाद। कतरास पुलिस स्टेशन एरिया के टंडा बस्ती महतो टोला में ध्रूव महतो के घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये की ज्वेलारी,कैश समेत घर में लगे हुए एलसीडी टीवी और कांसा के बर्तन की चोरी कर ली है। ध्रुव महतो की पत्नी मीना देवी की मां की तबीयत खराब होने के कारण वह अपने नये घर में मां के पास रात में रुक गई थी। घर में ताला बंद था।
कार से पहुंचे चोरों का दल ताला तोड़कर घरों में प्रवेश किया। घर में चोरी कर सामान कार में लादकर भाग निकले। पूरा मामला सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया है। सीसीटीवी में चोरों के हाथ में भुजाली और रिवाल्वर नजर आ रहा है। सूचना पाकर कतरास पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है। चोरों ने जिस घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है वह प्रदीप महतो की चाची का घर है। प्रदीप महतो के घर पर नौ जून 2021 को अपराधियों ने हमला बोल कर मारपीट की थी।उस घटना में प्रदीप की मां की मौत भी हो गई थी।
6. धनबाद: तिसरा पुलिस स्टेशन का एसआइ कुंदन वर्मा लाइन क्लोज
धनबाद। तिसरा पुलिस स्टेशन के एसआइ कुंदन वर्मा को लाइन क्लोज कर दिया गया है। एसएसपी संजीव कुमार ने संबंधित आदेश जारी कर दिया है। दो साल तिसरा में जमे एसआइ के खिलाफ लगातार सीनीयर अफसरों को शिकायत मिल रही थी। तिसरा ओसी ने एसआइ के खिलाफ पुलिस कप्तान को रिपोर्ट किया था। विभागीय कार्यों में कोताही समेत अन्य कई आरोप में एसआइ के खिलाफ कार्रवाई की गयी है।
7. धनबाद:बीएनआर साइडिंग के मजदूरों को एक सप्ताह में मिले, नहीं तो होगा ट्रांसपोर्टिंग ठप : अरूप
धनबाद।बिहार कोलियरी कामगार यूनियन,कंट्रेक्टर व बीसीसीएल मैनेजमेंट के बीच : बीएनआर साइडिंग के 72 असंगठित मजदूरों को काम पर रखने के सवाल पर बस्ताकोला एरिया ऑफिस में वार्ता हुई। वार्ता में यूनियन के महामंत्री एक्स एमएलए अरूप चटर्जी ने ट्रांसपोर्टर और जीएम को स्पष्ट रूप से कहा कि एक सप्ताह के अंदर मजदूरों को काम नहीं दिया गया तो साइडिंग में ट्रांसपोर्टिंग ठप कर देंगे। दो वर्ष से मजदूर काम से वंचित हैं। अब यहां काम चालू है। दो कंट्रेक्टर काम कर रहे हैं। फिर मजदूरों को काम में रखने में क्या परेशानी है। पिछले दिनों जब मजदूर आंदोलन किए थे तो प्रबंधन ने आश्वासन दिया था की वार्ता करके समस्या का समाधान करेंगे। लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।
अरूप ने कहा कि कंट्रेक्टर कहता है की कम रेट में टिेंडर लिए हैं। इसकी जवाबदेही मजदूरों की नहीं है। कंट्रेक्टर के आपस की लड़ाई में मजदूर क्यों पीसे ? जीएम सोमेन चटर्जी ने कहा कि मामले में डीटी से बात करेंगे। धनसार कोलियरी से भूमिगत खदान के कोयले को इस साइडिंग में लाने का प्रयास करेंगे। ताकि उसमें मजदूरों को पीकिंग का काम मिल सके। कंट्रेक्टर की ओर से काम पर रखने से मना करने पर वार्ता विफल हो गई । वार्ता में कंट्रेक्टर की ओर से गुरुपाल सिंह, शिवम कुमार, बीसीसीएल की ओर से परियोजना पदाधिकारी बीके पांडेय, क्षेत्रीय उप प्रमुख कार्मिक नागेंद्र यादव, मजदूर प्रतिनिधि में सुरेश प्रसाद गुप्ता, तुलसी रवानी, राम प्रसाद यादव, अशोक पासवान, दुखन पासवान, अमरजीत धारी, बिपिन रावत, सुरेंद्र पासवान, मानिक चंद्र नोनिया, विनोद यादव, गीता देवी, मंजू देवी, फूला देवी, माला पासवान, सुधा देवी अन्य शामिल थे।
8. हजारीबाग: बरही में एक किलो अफीम के साथ तस्कर अरेस्ट, गया जेल
हजारीबाग।बरही चोरदाहा चेक पोस्ट पर बरही एसडीपीओ नजीर अख्तर के नेतृत्व में पुलिस ने बस में सवार एक व्यक्ति को लगभग एक किलो अफीम के साथ धर दबोचा। इस बाबत हजारीबाग एसपी मनोज रतन चोथे ने बरही एसडीपीओ ऑफिस में प्रेस कांफ्रेस में कहा कि गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने साथ अफीम लेकर तस्करी करने के लिए बस (संख्या बीआर 02 जीबी 9394) पर बैठकर हजारीबाग से बिहार की ओर जा रहा है। सूचना के सत्यापन के लिए चौरदाहा चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त अफसर एसआइ रंजीत कुमार मरांडी व आर्म्स फोर्स के द्वारा एसडीपीओ बरही के नेतृत्व में बस को रोका गया। बस को रोककर विधिवत तरीके से बस की तलाशी के क्रम में एक बैग से सफेद रंग के पारदर्शी पॉलिथीन में लगभग एक किलोग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ अफीम पाया गया। वही अफीम रखे व्यक्ति से जब उनका नाम और पता पूछा गया तो वह चतरा जिला के पत्थलगड़ा थाना अंतर्गत सिंघानी गांव निवासी सुनील कुमार दांगी (पिता राजकुमार दांगी) बताया है। पकड़े गये व्यक्ति से जब पूछताछ की गई तो तो वह बताया कि हजारीबाग से अफीम का पट्टा लेकर तस्करी करने के लिए जयमंगला बस से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के किसी दीपक कुमार को पहुंचाने के लिए जा रहे थे। प्रतिबंधित मादक पदार्थ की तस्करी करने के आरोप में सुनील कुमार दांगी को विधिवत गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया। वहीं इस बाबत चौपारण थाना में कांड संख्या 439/21 दर्ज किया गया है। युवक के पास सिम लगा टचस्क्रीन रेडमी-9 मोबाइल व सीम लगा इंटेल का छोटा मोबाइल भी बरामद किया गया है। वार्ता किया। मौके पर एसडीपीओ नजीर अख्तर, पुलिस निरीक्षक सह बरही थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक रोहित सिंह आदि पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
9. धनबाद: गोविंदपुर थाना प्रभारी सहित कई पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोर्ट में सीपी केस
धनबाद। गोविंदपुर थाना प्रभारी उमेश कुमार सिंह सहित कई पुलिसकर्मियों पर न्यायिक दंडाधिकारी मनोज कुमार इंदवार के कोर्ट में शिकायतवाद दर्ज कराया गया है। कोर्ट ने कंपलेन को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है।हेमंती देवी ने अपने शिकायतवाद में कहा है कि 17 दिसंबर की रात को वह परिवार के साथ घर पर थी। पुलिस वाले उनके घर में घुस कर पुत्र अनुपम कुमार और संतोष कुमार को खोजने लगे। पुलिस वालों ने गाली गलौज की। बहू के साथ भी मारपीट की गई। थानेदार उमेश प्रसाद सिंह ने बहू के साथ अभद्र व्यवहार किया। विरोध करने पर उमेश प्रसाद और नितेश झा ने उनके साथ भी अभद्रता की। पुलिस मारपीट करते हुए उनके दोनों पुत्रों को अपने साथ ले गई। पुलिस के द्वारा उनके बेटे को गोली भी मार देने की धमकी दी गई।