Morning news diary-26 April: ट्रिपल मर्डर, चट्टीबरियातू को प्रोजेक्ट, एनजीटी रिपोर्ट, मारपीट, वाहन लूटकांड, गांजा बरामद, अन्य

1. उत्तर प्रदेश: गोरखपुर में वाइफ-हसबैंड और बेटी की गला रेतकर मर्डर, आरोपी अरेस्ट

उत्तर प्रदेश:  गोरखपुर में वाइफ-हसबैंड और बेटी की गला रेतकर मर्डर, आरोपी अरेस्ट

लखनऊ। गोरखपुर के खोराबार के रायगंज में सोमवार की रात वाइफ-हसबैंड व बेटी की सरेराह गला रेत कर मर्डर कर दी गई। तीनों रात में पैदल ही मटकोड़वा के कार्यक्रम में जा रहे थे। पुलिस ने एक तरफा प्यार में मर्डर किये जाने का दावा करते हुए आलोक नामक युवक को कस्टडी में लिया है। घटना की जानकारी होते ही एडीजी अखिल कुमार, डीआइजी जे.रविन्दर गौड व एसएसपी डा. विपिन ताडा मौके पर पहुंच छानबीन की। डाग व फोरेंसिक टीम मौके पर जांच की है। इस ट्रिपल मर्डर गांव के लोग आक्रोशित है।खोराबार के रायगंज निवासी गामा निषाद विदेश में रहते थे। दो महीने पहले घर आये। गांव से एक किलोमीटर दूर बंगला चौराहे पर अपना मकान बनवाया है जहां वाइफ व बच्चों के साथ रहते थे। गामा के छोटे भाई रामा की बेटी की शादी कासोमवार की रात में मटकोड़वा का कार्यक्रम था। गामा अपने नए मकान से वाइफ रंजू बेटी  वर्षीय बेटी प्रीति के साथ पैदल जा रहे थे। रास्ते में घात लगाकर बैठे आलोक ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। तीनो की मौके पर ही मौत हो गई। रास्ते से गुजर रहे गांव के लोगों ने शव देखकर शोर मचाया जिसके बाद स्वजन को जानकारी हुई। गामा निषाद तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। दूसरे नम्बर के भाई रामा हैं तो सबसे छोटे सरविंद। अन्य दोनों भाई अपने पुश्तैनी मकान में ही रहते हैं। गामा के तीन बच्चे थे सबसे बड़ा सुग्रीव है जो बाहर रहता है। दूसरे नंबर पर बेटी प्रीति थी। छोटा बेटा अच्छेलाल है जो दूसरे रास्ते से अकेले की कार्यक्रम में जाने के लिए निकला था। इससे उसकी जान बच गई।

2. हजारीबाग: चट्टीबरियातू  प्रोजेक्ट से सात मिलियन टन कोयले का होगा प्रोडक्शन 

हजारीबाग: चट्टीबरियातू  प्रोजेक्ट से सात मिलियन टन कोयले का होगा प्रोडक्शन 

हजारीबाग।  NTPC के चट्टीबरियातू कोल प्रोजेक्ट में भूमि पूजन के साथ खनन कार्य शुरू हो गया। इस कोल प्रोजेक्ट से प्रतिवर्ष सात मिलियन टन कोयले का प्रोडक्शन होगा। इस प्रोजेक्ट से 30 साल तक कोल माइनिंग होगा। यहां से कोयला रेलमार्ग से बिहार के बाढ़ पावर प्लांट में सप्लाई किया जायेगा। प्रोजेक्ट चीफ एसके सिन्हा ने कहा एमडीओ कॉन्ट्रेक्टर ऋत्विक और एएमआर ज्वाइंट वेंचर कंपनी चट्टीबरियातू कोल प्रोजेक्ट में माइनिंग करेगी। प्रोजेक्ट से 30 वर्ष तक  हर साल सात मिलियन टन कोल प्रोडक्शन का टारगेट है।

3. धनबाद में भू-धसान पर एनजीटी ने लिया संज्ञान,DGMS के नेतृत्व में बनाई कमेटी

धनबाद में भू-धसान पर एनजीटी ने लिया संज्ञान,DGMS के नेतृत्व में बनाई कमेटी

रांची। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने धनबाद में भू-धसान की घटनाओं पर स्वत: संज्ञान लिया है। ट्रिब्यूनल ने इसकी जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है।  कमेटी पूरे मामले की जांच कर एनजीटी को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इस मामले में अब 31 अप्रैल को सुनवाई होगी। एनजीटी की ओर से बनाई गई कमेटी में डीजीएमएस, धनबाद डीसी, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड, जिला खनन पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी शामिल होंगे। ट्रिब्यूनल धनबाद में भू-धसान की बढ़ती घटनाओं के बारे में चिंता जताते हुए रिपोर्ट तलब की है। उल्लेखनीय कि 21 अप्रैल को धनबाद के डुमरीजोड़ में भू-धसान की घटना हुई थी। इससे पहले भी धनबाद में कई जगहों पर ऐसे हादसे हो चुके हैं।

4. साहिबगंज: चोरी के शक मेंग्रामीणों ने युवक को लटकाकर पीटा

साहिबगंज: चोरी के शक मेंग्रामीणों ने युवक को लटकाकर पीटा

साहिबगंज। चोरी के आरोप में साहिबगंज जिले के राधानगर थाना क्षेत्र के प्राणपुर दियारा के नूरदीन टोले में ग्रामीणों ने एक युवक को अर्धनग्न कर लटकाकर बेरहमी से पीटा। ग्रामीण युवक को तब तक पीटते रहे, जब तक युवक बेहोश नहीं हो गया। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने युवक को ग्रामीणों के कब्जे से मुक्त करा पुलिस स्टेशन ले आई।

5. झारखंड: IPS श्रीकांत सुरेशराव खोत्रे बने गवर्नर के एडीसी

झारखंड: IPS श्रीकांत सुरेशराव खोत्रे बने गवर्नर के एडीसी

रांची। 2015 बैच के आईपीएस अफसर श्रीकांत सुरेशराव खोत्रे गवर्नर के एडीसी बनाये गये है। स्टेट गवर्नमेंट द्वारा भेजे गये तीन अफसरों के पैनल में से गवर्नर ने श्रीकांत सुरेशराव खोत्रे के नाम पर अपनी सहमति प्रदान की है।इससे पहले 2010 बैच के आईपीएस वाई एस रमेश को एडीसी बनाया गया था। इस पर राज्यपाल ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी।  कहा था कि उनकी बिना अनुमति के ही उनके एडीसीकी नियुक्ति की गई है। इसके बाद वायएस रमेश को जैप 1 का कमांडेंट बनाया गया था। गवर्नर ने गवर्नमेंट की ओर से भेजे गये दो-दो बार पैनल को वापस लौट दिया था।

6. धनबाद: कोर्ट के समीप महिला व परिजनों में भिड़ंत, मारपीट

धनबाद: कोर्ट के समीप महिला व परिजनों में भिड़ंत, मारपीट

धनबाद। सिविल कोर्ट के समीप वार्ड मेम्बर के साथ महिला और उसके परिजनों के बीच मारपीट हो गईं। मौके पर लोगोंकी भीड़ मौके पर जुट ग। लोगों के द्वारा बीच बचाव कर विवादशांत कराया गया। बताया जाता है कि रजनी दास की शादी 2016 मेंचिरकुंडा के रहने वाले अभिजीत रविदास से हुई थी। रजनी ने अपने हसबैंड सेविवाद के कारण डाइवोर्स के लिए केस फाइल किया। वहीं अभिजीत ने भी रजनी व उसके परिजनों के ऊपर अन्य मामला दर्ज करवा दिया है।  दोनों मामले की सुनवाई अदालत में चल रही है। रजनी अपनी मां के साथ व अभिजीत भी अपने परिजनों के साथ कोर्ट पहुंचे थे। किसी बात को लेकर दोनों के बीच तू-तू, मैं-मैं होत-होते मारपीट शुरू हो गई।

7. गिरिडीह: मुखिया कैंडिडेट की बेल पिटीशन खारिज

गिरिडीह: मुखिया कैंडिडेट की बेल पिटीशन खारिज

गिरिडीह। देशद्रोह के आरोप में जेल में बंद गांडेय प्रखंड के डोकीडीह मुखिया कैंडिडेट शाकिर हुसैन की बेल पिटीशन सोमवार को कोर्ट ने खारिज कर दी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन दाखिल करने के दौरान शाकिर हुसैन के समर्थकों पर पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने का आरोप है। प्रखंड कार्यालय के बाहर नारेबाजी का वीडियो वायरल होने के बाद मुखिया प्रत्याशी समेत अन्य समर्थकों को पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेज है। 

8. रांची: वाहन लूटकांड में शामिल चार क्रिमिनल अरेस्ट

रांची: वाहन लूटकांड में शामिल चार क्रिमिनल अरेस्ट

रांची। पुलिस ने बीआईटी ओपी एरिया से से वाहन लूटकांड में शामिल चार अपराधियों को अरेस्ट किया है।सिटी एसपी अंशुमान कुमार प्नेसे कांफ्रेस में यह जानकारी दी है। 

9. चतरा: अफीम व ब्राउन सुगर के साथ तीन तस्कर अरेस्ट

चतरा: अफीम व ब्राउन सुगर के साथ तीन तस्कर अरेस्ट

चतरा। पुलिस को अफीम तस्करों के विरुद्ध  सफलता मिली है। पांच किलो 250 ग्राम अवैध अफीम, 535 ग्राम ब्राउन सुगर के साथ तीन पेशेवर अफीम तस्कर  लोवागड़ा गांव से अरेस्ट किया गया है। यह जानकारी एसपी राकेश रंजन ने दी है।

10. धनबाद:जनता दरबार में डीसी ने सुनी लोगों की शिकायतें

धनबाद:जनता दरबार में डीसी ने सुनी लोगों की शिकायतें

धनबाद। जनता दरबार में सोमवार को जिला दंडाधिकारी सह डीसी संदीप सिंह ने विभिन्न लोगों की शिकायतों को सुना। साथ ही शिकायतों को निष्पादित करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया।जनता दरबार में गोविंदपुर, टुंडी, धनबाद, मनईटांड, गांधी रोड सहित अन्य क्षेत्रों से लोग आए थे।लोगों ने जाति प्रमाण पत्र निर्गत कराने, पड़ोसी द्वारा जमीन पर जबरन दखल कर मकान बनाने, प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिलाने, सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलने, जमीन विवाद सहित अन्य मामलों के संबंध में उपायुक्त को आवेदन देकर समस्या का समाधान करने का अनुरोध किया।

उल्लेखनीय है कि ग्रीष्मकालीन न्यायालय अवधि व अन्य प्रशासनिक कारणों से उपायुक्त से आमजनों के मिलने के समय एवं दिन में आंशिक संशोधन किया गया है। अब उपायुक्त प्रत्येक सप्ताह के सोमवार एवं बृहस्पतिवार को सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आम जनों से अपने कक्ष में मिलते हैं।