Morning news diary-28 January: ज्वेलरी दुकानकार मर्डर, एनआइए चार्जशीट, न्यायिक जांच, रणविजय, मुकेश, ट्रांसफार्मर में आग

1. वैशाली: बॉडी लेकर एसपी के आवास पहुंच गये ज्वेलरी दुकानदार

 वैशाली: बॉडी लेकर एसपी के आवास पहुंच गये ज्वेलरी दुकानदार
हाजीपुर। सदर पुलिस स्टेशन एरिया के अदल बारी नौरंगाबाद में शनिवार रात ज्वेलरी दुकानदार की गोली मारकर मर्डर की घटना से आक्रोशित स्वर्ण व्यवसाई संघ एवं स्वजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। दुकानदारों ने बॉडी रखकर एसपी आवास का घेराव किया। एसपी ने आश्वासन दिया कि अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द की जायेगी। मृतक की पुत्री की पढ़ाई एवं शादी में मदद का आश्वासन भी एसपी ने दिया। 
 
क्रिमिनलों ने सदर पुलिस स्टेशन एरिया अदल बारी नौरंगाबाद दुर्गा मंदिर के नजदीक आभूषण दुकानदार सोनपुर के शाहपुर निवासी तारकेश्वर प्रसाद के पुत्र कन्हैया कुमार की गोली मार कर मर्डर कर दी। तारकेश्वर प्रसाद ने दो वर्ष पूर्व दिघी जेल एसएनएस कालेज के पास न्यू कल्पना अलंकार ज्वेलर्स नामक दुकान खोली थी। सपरिवार अंजानपीर चौक के निकट घर बनाकर रहते थे।आक्रोशित स्वर्ण व्यवसायी संघ ने मृतक के परिजनों के साथ रविवार की सुबह एसपी आवास का घेराव कर दिया। बॉडी रखकर की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। इस दौरान अफरातफरी का माहौल हो गया। एसपी आवास के बाहर जुटी भीड़ को देखते हुए लाइन से पुलिस बल बुलाया गया। एसपी ने मृतक के परिजन एवं स्वर्ण व्यवसायियों से मुलाकात की। जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। एसपी ने मृतक के पुत्री की पढ़ाई एवं शादी में मदद का आश्वासन दिया। स्वर्ण व्यवसाई संघ के सुजीत कुमार सोनी ने कहा कि एसपी ने मृतक के परिजन की सुरक्षा एवं हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। उन्होंने एसपी से मार्केट में सीसीटीवी कैमरा लगवाने एवं स्वर्ण व्यवसाई की सुरक्षा देने की मांग की। 

2. झारखंड: लातेहार तेतरियाखाड़ कोलियरी में आगजनी मामले में NIA ने तीन के खिलाफ दाखिल किया चार्जशीट

झारखंड: लातेहार तेतरियाखाड़ कोलियरी में आगजनी मामले में NIA ने तीन के खिलाफ दाखिल किया चार्जशीट
रांची। झारखंड के लातेहार के बालूमाथ स्थित तेतरियाखाड़ कोलियरी में आगजनी मामले में एनआइए ने रांची स्थित एनआइए की स्पेशल कोर्ट में तीन आरोपितों के खिलाफ शनिवार को पूरक चार्जशीट दाखिल किया है। आरोपितों में सैफ अंसारी, शाहरुख अंसारी और अजय तुरी शामिल हैं। तीनों आरोपित गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और अमन साहू गैंग से संबंधित हैं।एनआइए ने इससे पहले पांच अगस्त 2021 को इस मामले में अपनी पहली चार्जशीट दाखिल की थी। एनआइए ने अपनी पहली चार्जशीट गैंगस्टर सुजीत सिन्हा व अमन साहू सहित बिहार झारखंड के 17 आरोपितों पर दाखिल की थी। एनआइए जांच में यह खुलासा हो चुका है कि धनबाद और रांची जेल से लेवी-रंगदारी के लिए दहशत फैलाने की साजिश रची जा रही थी।गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और अमन साहू एक साजिश के तहत गैंगस्टर शाहरुख, प्रदीप गंझू व तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) व पीएलएफआइ के सहयोग से हत्या, लेवी व अन्य आपराधिक गतिविधियां चला रहे थे। पूर्व में एनआइए ने जिनपर चार्जशीट दाखिल की थी, उनमें सुजीत सिन्हा, अमन साहू प्रदीप गंझू, संतोष गंझू, बिहारी गंझू, स्केन्दर गंझू, प्रमोद गंझू, बाबूलाल तुरी, अजय तुरी, संतोष कुमार उर्फ बंटी यादव, प्रभात कुमार यादव उर्फ डिंपल यादव, प्रीतम कुमार उर्फ चीकू, संतोष कुमार यादव, जसीम अंसारी, वसीम अंसारी, मजीबुल अंसारी और जहीरुद्दीन अंसारी शामिल हैं।
 सीसीएल के तेतरियाखाड़ कोलियरी में 18 दिसंबर 2020 को उग्रवादियों ने चार ट्रक और एक व्यक्ति की बाइक को जला दिया था। जांच के क्रम में पता चला कि गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और अमन साहू ने टीएसपीसी और पीएलएफआइ उग्रवादियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। लेवी के लिए दहशत फैलाने के उद्देश्य से इस घटना को अंजाम दिया गया था। उग्रवादी एके-47 रायफल से लैस थे।

3. साहिबगंज: तालझारी पुलिस स्टेशन में दलित युवक की मौत की न्यायिक जांच

    साहिबगंज: तालझारी पुलिस स्टेशन में दलित युवक की मौत की न्यायिक जांच
साहिबगंज। तालझारी पुलिस स्टेशन पुलिस हिरासत में हुई लूट कांड के आरोपित देबू तुरी की मौत के मामले की न्यायिक जांच शुरू हो गई है। न्यायिक दंडाधिकारी धर्मेंद्र कुमार जांच के लिए रविवार को अनुमंडल दोपहर तालझारी पुलिस स्टेशन पहुंचे। उनके साथ राजमहल एसडीओ रौशन कुमार साह, एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह व तालझारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डा. रंजन कुमार भी थे। 
जांच टीम यहां तत्कालीन थाना प्रभारी निरंजन कच्छप व एसआइ राकेश कुमार से पूछताछ की। जांच टीम के देबू तुरी के स्वजनों का भी बयान दर्ज कर सकती है। एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा के अनुरोध पर प्रभारी प्रधान जज ने राजमहल के अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी धर्मेंद्र कुमार को मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी थी।उल्लेखनीय है कि पिछले रविवार को तालझारी पुलिस स्टेशन एरिया के झरना टोला में स्थित होंडा शोरूम में लूट की घटना हुई थी। इस मामले में विक्रम मंडल के बयान पर शोरूम के समीप रहनेवाले देबू तुरी के खिलाफ नेम्ड FIR दर्ज की गई थी। इस मामले में पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन लाया था। उसे गंभीर स्थिति में गुरुवार की शाम कुछ पुलिस कर्मी इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये थे। डॉक्टर ने उसे साहिबगंज रेफर कर दिया था। जहां डक्टर से  उसे मृत घोषित कर दिया था। देबू की मौत से आक्रोशित लोगों ने पुलिस स्टेशन पर हमला बोल में तोड़फोड़ की थी। इसमें तीन पुलिस कर्मी घायल हो गये थे। पुलिस कस्टडी में आरोपी की मौत के मामले में थानेदार व एक एसआइ को सस्पेंड कर दिया गया है। 

4. बोकारो: पुलिस कस्टडी में कालीचरण केवट की मौत की होगी न्यायिक जांच

बोकारो: पुलिस कस्टडी में कालीचरण केवट की मौत की होगी न्यायिक जांच
बोकारो। बालीडीह पुलिस की कस्टडी में पिटाई से घायल कालीचरण केवल की इलाज के दौरान हुई मौत मामले की न्यायिक जांच होगी। घटना नौ दिन बाद एक नया मोड़ आ गया है। कालीचरण के साथ गड़ियाघुटू विद्यालय में चोरी करने के दौरान अरेस्ट किये गये संजय सिंह ने रविवार को पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं। उसका बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे डीसी ऑफिस के समक्ष मासस के चल रहे अनिश्चितकालीन धरना के दौरान रिकॉर्ड किया गया है। हालांकि, गौर करनेवाली बात यह भी है कि संजय अभी तक कई बार बयान बदल चुका है।
पुलिस पर लगाया पिटाई का आरोप
संजय ने बयान में कहा है कि स्कूल के पास से लोकल लोगों ने उसे और कालीचरण को पकड़ कर 18 फरवरी की रात बालीडीह पुलिस के हवाले किया था। पकड़ने के दौरान लोकल लोगों ने पिटाई नहीं की थी।बालीडीह पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पिटाई कर गाड़ी में बैठाकर पुलिस स्टेशन ले आयी। पानी मांगने पर पुलिसकर्मियों ने दोनों की पिटाई की। जब कालीचरण की हालत खराब हो गयी तो दोनों को पुलिस गाड़ी से हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। इस दौरान उसे होश नहीं था। जब होश आया तो उसने खुद को सदर हॉस्पिटल में एडमिट पाया। उसे लोगों ने बताया कि कालीचरण की मौत हो गयी है। संजय को सदर अस्पताल में भर्ती किये जाने के बाद दूसरे दिन पुलिस ने उसे बीजीएच में भर्ती कराया।जहां छह दिनों तक इलाज हुआ। उसका कहना है कि पांच-छह दिनों तक इलाज कराने के बाद पुलिस अस्पताल से लेकर एक अज्ञात स्थान पर गयी। वहां एक महिला पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर खाना खिलाकर घर पहुंचा दिया गया।उल्लेखनीय है कि संजय के बयान पर पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ मर्डर का मामला दर्ज कर चुकी है। वहीं, विद्यालय की शिक्षिका ने  संजय व कालीचरण के खिलाफ स्कूल में चोरी करने का मामला दर्ज कराया। इधर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने पुलिस हिरासत में कालीचरण की मौत के मामले की न्यायिक जांच के भी आदेश दे दिया है।

5. धनबाद: धनसार में ट्रांसफार्मर में लगी आग, अफरातफरी

धनबाद: धनसार में ट्रांसफार्मर में लगी आग, अफरातफरी
धनबाद। धनसार के चक्रवर्ती नर्सिंग होम के समीप धनबाद-झरिया मार्ग पर रविवार की सुबह बिजली ट्रांसफार्मर में अग लगने से अफरातफरी मच गयी। लोकल लोगों के द्वारा आग को बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली।बाद में मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया। अगलगी की घटना से चक्रवर्ती नर्सिंग होम का सड़क पर रखा हुआ जनरेटर तथा फुटपाथ पर की एक गुमटी जलकर स्वाहा हो गया।
 गुमटी मालिक उषा देवी ने बताया कि वह गरीब महिला है और कर्ज लेकर जीवन यापन के लिए गुमटी बनाई थी।

6. धनबाद: बीजेपी लीडर मुकेश पांडेय ने जल संकट को ले नगर आयुक्त को दिलाया ध्यान

धनबाद: बीजेपी लीडर मुकेश पांडेय ने जल संकट को ले नगर आयुक्त को दिलाया ध्यान
धनबाद। म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन एरिया के कई इलाकों में जल संकट को लेकर बीजेपी मुकेश पांडेय के नेतृत्व में एक डेलीगेशननगर आयुक्त सत्येंद्र कमार से मिला। पेयजल संकट के साथ ही निगम क्षेत्र की जर्जर सड़कों की ओर ध्यान दिलाया। नगर आयुक्त ने कहा कि जल संकट दूर कर दिया जायेगा। गर्मी में लोगों को परेशानी नहीं होगी। इसके लिए निगम काम कर रहा है। पांडेय ने कहा कि बारिश के कारण सड़कों की हालत बदतर हो चुकी है। लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने डोर टू डोर कचरे का नियमित उठाव एवम गली मोहल्ले में नियमित साफ-सफाई तथा सड़कों पर लगे स्ट्रीट लाइट को भी दुरुस्त करने की की मांग की। साथ ही 24 घंटे नियमित जलापूर्ति करने पर भी जोर दिया। मौके पर सहायक नगर आयुक्त विशाल कुमार भी उपस्थित थे।

7. धनबाद: भूली बी ब्लॉक में सांस्कृति कार्यक्रम में शामिल हुए रणविजय सिंह

धनबाद: भूली बी ब्लॉक में सांस्कृति कार्यक्रम में शामिल हुए रणविजय सिंह
धनबाद। बिहार जनता खान मजदूर संघ के महामंत्री रणविजय सिंह भूली बी ब्लॉक में पूर्व क्षेत्र संस्कृति केंद्र कोलकाता संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं संस्कृति कार्य निदेशालय झारखंड सरकार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सात दिवसीय रंगमंच कार्यशाला में बौतर ची्र गेस्ट उपस्थित थे।  सिंह ने कार्यक्रम का उद्घाटन दीप जलाकर किया।कमेटी द्वारा श्री सिंह का स्वागत मोमेंटम एवं शॉल ओढ़ाकर किया गया। मौके पर इश्तियाक अहमद,बृजेश सिंह,रेहान एवं सैकड़ों कलाकार उपस्थित थे।

बरमसिया के नागरिक समिति के सदस्यों ने महासचिव रणविजय सिंह से मुलाकात की। श्री सिंह को बुके भेंट किया।