रांची। झारखंड के लातेहार के बालूमाथ स्थित तेतरियाखाड़ कोलियरी में आगजनी मामले में एनआइए ने रांची स्थित एनआइए की स्पेशल कोर्ट में तीन आरोपितों के खिलाफ शनिवार को पूरक चार्जशीट दाखिल किया है। आरोपितों में सैफ अंसारी, शाहरुख अंसारी और अजय तुरी शामिल हैं। तीनों आरोपित गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और अमन साहू गैंग से संबंधित हैं।एनआइए ने इससे पहले पांच अगस्त 2021 को इस मामले में अपनी पहली चार्जशीट दाखिल की थी। एनआइए ने अपनी पहली चार्जशीट गैंगस्टर सुजीत सिन्हा व अमन साहू सहित बिहार झारखंड के 17 आरोपितों पर दाखिल की थी। एनआइए जांच में यह खुलासा हो चुका है कि धनबाद और रांची जेल से लेवी-रंगदारी के लिए दहशत फैलाने की साजिश रची जा रही थी।गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और अमन साहू एक साजिश के तहत गैंगस्टर शाहरुख, प्रदीप गंझू व तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) व पीएलएफआइ के सहयोग से हत्या, लेवी व अन्य आपराधिक गतिविधियां चला रहे थे। पूर्व में एनआइए ने जिनपर चार्जशीट दाखिल की थी, उनमें सुजीत सिन्हा, अमन साहू प्रदीप गंझू, संतोष गंझू, बिहारी गंझू, स्केन्दर गंझू, प्रमोद गंझू, बाबूलाल तुरी, अजय तुरी, संतोष कुमार उर्फ बंटी यादव, प्रभात कुमार यादव उर्फ डिंपल यादव, प्रीतम कुमार उर्फ चीकू, संतोष कुमार यादव, जसीम अंसारी, वसीम अंसारी, मजीबुल अंसारी और जहीरुद्दीन अंसारी शामिल हैं।
सीसीएल के तेतरियाखाड़ कोलियरी में 18 दिसंबर 2020 को उग्रवादियों ने चार ट्रक और एक व्यक्ति की बाइक को जला दिया था। जांच के क्रम में पता चला कि गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और अमन साहू ने टीएसपीसी और पीएलएफआइ उग्रवादियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। लेवी के लिए दहशत फैलाने के उद्देश्य से इस घटना को अंजाम दिया गया था। उग्रवादी एके-47 रायफल से लैस थे।