Morning news diary-5 January: प्रेगनेंट वाइफ-बेटे को जिंदा जलाया, बैंक डकैती, बीसीसीएल डॉक्टर्स, गैंगस्टर फहीम खान,अन्य
1. बिहार: सुपौल में प्रेगनेंट वाइफ-बेटे को जिंदा जलाया:नौकरी में घूस देने मांगा दहेज
सुपौल। बिहार के सुपौल में सरकारी नौकरी में घूस देने के लिए मैके से दहेज न लाने पर प्रेगनेंट वाइफ और तीन साल के बेटे को जिंदा जला दिया। मृत महिला की पहचान आशीष कुमार की पत्नी रंजना देवी (27) और पुत्र प्रभव आशीष (तीन) के रूप में हुई है।
आशीष ने रेलवे के ग्रुप डी में नौकरी पाने के लिए एक लाख रुपये में किसी से बात कर रखी थी। इसे लेकर वह पत्नी और ससुरालवालों से कई महीने से दहेज मांग रहा था। इसी बात को लेकर मंगलवार को आशीष की वाउफ से विवाद हुआ था। इसके बाद हसबैंड ने वाइफ और तीन साल के बेटे की आंखों में पहले पट्टी बांधी फिर पलंग से बांधकर केरोसिन छिड़क आग लगा दिया। आरोप है कि आशीष अपनी छोटी बहन के साथ मिलकर पत्नी और पुत्र को पलंग से बांध दिया। इसके बाद केरोसिन तेल छिड़क जिंदा जला दिया।आरोपी आशीष ओर उसकी बहन फरार है। घटना की सूचना मिलते ही त्रिवेणीगंज थाना अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच छानबीन की।
2. मुजफ्फरपुर: पंजाब नेशनल बैंक में डकैती, लोगों ने तीन लुटेरों को दबोचा
मुजफ्फरपुर। जिले के सरैया पुलिस स्टेशन एरिया के बसैठा बाजार में आर्म्स से लैश क्रिमिनलों ने मंगलवार दोपहर पंजाब नेशनल बैंक में धावा बोलकर लगभग नौ लाख रुपये लूट लिये। भागने के दौरान क्रिमिनलों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। हालांकि फायरिंग के बावजूद लोकल लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए पीछा कर तीन डकैतों को दबोच लिया। उनकी जमकर पिटाई कर दी। लूटे गये पैसे के साथ तीन क्रिमिनल भागने में सफल रहे। घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ राजेश शर्मा समेत कई पुलिस स्टेशन की पुलिस मौके पहुंची। पुलिस पकड़े गये क्रिमिनलों से पूछताछ के बाद उसके साथियों की खोज में रेड कर रही है।
3. धनबाद: बीसीसीएल को मिले 41 डॉक्टर, 23 ने किया ज्वाइन
धनबाद। बीसीसीएल को 41 डॉक्टर मिले हैं। 23 डॉक्टर्स ने ज्वाइन कर लिया है। इन डॉक्टर्स का बीसीसीएल की विभिन्न एरिया हॉस्पीटल में पोस्टिंग की तैयारी चल रही है। ज्वाइन करने करने वालों में 13 जीडीएमओ हैं जबकि साथ स्पेशलिस्ट डाक्टर है। सेंट्रल हॉस्पीटल रेडियोलॉजी विभाग के लिए डॉक्टर मिल गयी। नये डॉक्टर्स को एरिया में ज्वाइन कराया जायेगा। जबकि स्पेशलिस्ट डाक्टरों को सेंट्रल हॉस्पीटल, जगजीवन नगर, रीजनल हॉस्पीटल में भेजा जायेगा।
4. धनबाद: गैंगस्टर फहीम खान की बेगम अतिक्रमण में उजड़े वासेपुर के लोगों को बसायेंगी
धनबाद। गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर फहीम खान की वाइफ रिजवाना परवीन ने रेलवे अतिक्रमण से पीड़ित लोगों की मदद का एलान किया है। उन्होंने रेल प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को गलत बताते हुए कहा कि सेंट्रल गवर्नमेंट यहां के लोगों की सुध नहीं ले रही है।
उन्होंने कहा है कि अतिक्रमण हटाओ अभियान में जिनके- जिनके मकान टूटे हैं या तोड़े जायेंगे, उन्हें आधा कट्ठा रैयती जमीन देकर बसाने की जिम्मेवारी वे खुद निभायेंगे। उल्लेखनीय है कि गैंगेस्टर फहीम खान हत्या, रंगदारी, अपहरण सहित कई मामलों के आरोप में जमशेदपुर के घाघीडीह जेल में आजीवन कारावास की सज़ा काट रहा है।
रेलवे चला रहा है अतिक्रमण हटाओ अभियान
धनबाद रेल प्रशासन ने रेल लाइन के अगल-बगल के इलाकों से अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है। रेल लाइन के दोनों बगल बॉउंड्री बनाने की रेलवे की योजना है। वासेपुर-पांडरपाला इलाके से काम शुरू किया गया है। रेलवे की ओर से 20 दिन पहले इलाके में मुनादी कराकर लोगों को स्वयं अतिक्रमण हटा लेने का अनुरोध किया गया था। लेकिन रेलवे की इस मुनादी का लोगों पर कोई असर नहीं हुआ।अब रेलवे ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया है।
5. बोकारो: लेवी वसूली करने वाले गैंग का खुलासा, पुलिस ने छह को दबोचा
बोकारो। पुलिस को ने लेवी वसूली करने वाले गैंग का खुलासा करते हुए छह क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है। बोकारो पुलिस की एसआईटी ने गिरिडीह और हजारीबाग जिले के पांच व उत्तर प्रदेश निवासी एक क्रिमिनल को दबोचा है। पुलिस ने क्रिमिनलों के पास से दो ऑटोमेटिक पिस्टल, दो मैगजीन, तीन मोबाइल फोन और बाइक जब्त किया है।
लेवी के लिए हुई थी गोलीबारी
बोकारो थर्मल पुलिस स्टेशन एरिया के जारंगडीह रेलवे साइडिंग में एनएसपीएम संगठन के नाम पर 27 अगस्त 2021 को रंगदारी वसूलने के लिए फायरिंग व वहां मौजूद कर्मियों के साथ मारपीट की गई थी। क्रिमिनलों की ओर से मौके पर न्यू सदस्य पीपुल्स मोर्चा के नाम से पर्ची भी छोड़ी गई थी। एसपी चंदन कुमार ने घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी व मामले का खुलासा एसआईटी का गठन किया था। पुलिस को चार महीनों की कोशिश के बाद घटना में शामिल लोगों को दबोचने में सफलता मिली है।बोकारो एसपी चंदन कुमार झा ने बताया कि गैंग न्यू सदस्य पीपुल्स पार्टी के नाम पर लेवी वसूलने का काम करता था। झारखंड के अलग-अलग जिलों में लेवी वसूलने के ये गिरोह दहशत फैलाने की नीयत से फायरिंग और बमबाजी की घटना को अंजाम देता था। गैंग के पांच एक्टिव मेबर्स को हजारीबाग के विष्णुगढ़ और गिरिडीह के बगोदर पुलिस स्टेशन एरिया अरेस्ट किया गया है। जबकि एक कुख्यात क्रिमिनल वकील अंसारी को बोकारो के चंद्रपुरा से पकड़ा गया है।
6. झारखंड: 1700 ASI को SI रैंक में प्रमोशन की तैयारी, पुलिस हेडक्वार्टर ने मांगी लिस्ट
रांची। झारखंड के 1700 एएसआइ की एसआई रैंक में प्रमोशन मिलेगा। पुलिस हेडक्वर्टर ने सभी जिलों से मंतव्य के साथ लिस्ट मांगा है कि कौन-कौन एएसआई अभी एसआई में प्रोमोशन के लिए फिट और अर्हता को पूरा करते हैं। उल्लेखनीय है कि सीमित परीक्षा के चलते एएसआई की प्रोमोशन रुकी हुई है।
स्टेट में 2016 के बाद नहीं एएसआइ को कोई नहीं बना है SI
बताया जाता है कि वर्ष 2016 के बाद किसी भी एएसआई को एसआई रैंक में प्रोमोशन नहीं मिली है। इस पांच साल की अवधि में बिना एसआइ बने ही लगभग 250 जमादार रिटायर भी हो गये हैं। लगभग 1700 एएसआई को प्रोमोशन का इंतजार है। ये एएसआइ 35 से 37 वर्ष तक नौकरी पूरी कर चुके हैं। लेकिन प्रमोशन से वंचित हैं। सिपाही-हवलदार से सीधे दारोगा में प्रोन्नति के लिए पूर्व की रघुवर सरकार में वर्ष 2016 में नियमावली में संशोधन कर सीमित विभागीय परीक्षा का प्रावधान शुरू किया गया था। इस नियमावली के तहत, दारोगा के रिक्त पदों में से 50 परसेंटद पर सीधी बहाली से दारोगा बनाने व शेष 50 प्रतिशत में से 25 प्रतिशत सीमित परीक्षा व 25 प्रतिशत सीमित परीक्षा व 25 प्रतिशत रिक्त पद पर एएसआइ को प्रोमोशन देकर एसआइ बनाने का प्रवधान किया गया था। इस नियमावली के पूर्व सीमित परीक्षा का प्रवधान नहीं था। 50 परसेंट पोस्ट पर एएसआइ ही एसआइ में प्रोमोट होते थे। तत्कालीन रघुवर सरकार की इस नियमावली में संशोधन का उस समय से ही विरोध हो रहा है।
7. धनबाद: रणविजय सिंह से मिलकर दी नये साल की शुभकामना
धनबाद। महुदा भाटडीह निवासी बृजेश चौबे ने बिहार जनता खान मजदूर संघ के महामंत्री से सिजुआ में मुलाकात की। श्री सिंह को बुके भेंट कर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।
सिजुआ 10 नम्बर निवासी फनी सिंह ने भी रणविजय सिंह से मुलाकात कर बुके भेंट किया।नये वर्ष की शुभकामनाएं दी।
8. देवघर : पांच साइबर क्रिमिनल अरेस्ट, 10 मोबाइल फोन और 24 सिम कार्ड बरामद
देवघर। साइबर पुलिस स्टेशन की पुलिस ने सारवां पुलिस स्टेशन एरिया के चरघरा व मारगोमुंडा पुलिस स्टेशन एरिया के खिजुरियाटांड़ गांव में रेड कर पांच साइबर क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है।साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने बताया कि आनंद कुमार मंडल, राजेश कुमार मंडल, प्रदीप कुमार दास, अरुण दास व नुनदेव दास नामक साइबर क्रिमिनलों को अरेस्ट किया गया है।
इनक के पास से 10 मोबाइल फोन और 24 सिम कार्ड, चार एटीएम कार्ड, एक पासबुक, एक मांरफो मशीन, एक वोटर कार्ड व एक पैन कार्ड बरामद किया गया है।डीएसपी ने बताया कि नुनदेव दास का पूराना आपराधिक इतिहास रहा है। इन साइबर क्रिमिनलों द्वारा गूगल में धनी एप के कस्टमर केयर में अपना फोन नंबर देकर ठगी की जाती थी। साइबर क्रिमिनल फोन पे कस्टमर अफसर बनकर ठगी करते हैं।ड्रीम 11, रम्मी और तीन पत्ती गेम के माध्यम से भी ठगी कर रहे थे।
9. बस व ऑटो में यात्रा के दौरान सोशल डिस्टैंसिग, मास्क काउपयोग करना अनिवार्य
धनबाद। झारखंड में कोविड के बढ़ रहे मामले एवं तीसरी लहर के खतरे को ध्यान में रखते हुए झारखंड सरकार की ओर से यात्री बस व यात्री ऑटो के संबंध में दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं। इसकी जानकारी देते हुए डीटीओ ओम प्रकाश यादव ने बताया कि जिले के सभी बस एसोसिएशन, ऑटो संघ, उसके प्रतिनिधि, संचालक एवं चालक को निर्देशित किया है कि बस व ऑटो में सवार सभी यात्री एवं चालक मास्क तथा सेनेटाइजर का उपयोग करेंगे। बिना वैक्सीनशन से संबंधित सर्टिफिकेट के चालक अपने बस या ऑटो में यात्रियों को बैठने नहीं देंगे।
डीटीओ ने बताया कि बस व ऑटो चालक समय समय पर अपने हाथों को साबुन से धोना और सेनेटाइज करना सुनिश्चित करेंगे। चालकों को अपना वैक्सीनशन सर्टिफिकेट साथ में रखना आवश्यक है तथा यात्रा के दौरान बस व ऑटो में सामाजिक दूरी का पालन करना सुनिश्चित करेंगे।बस के उपचालकों एवं अन्य सभी स्टाफ को अपना वैक्सीनशन सर्टिफिकेट साथ में रखना तथा मुख्य बस स्टैंड में सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखते हुए सभी स्टाफ को मास्क का उपयोग करना आवश्यक है।उन्होंने सभी बस व ऑटो चालक तथा यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि सभी के सामूहिक प्रयास और नियमों का कड़ाई से अनुपालन करने से कोरोना को हराया जा सकता है।