धनबाद। कृषि बाजार उत्पादन समिति बरवाअड्डा के परिसर में झारखंड सरकार की ओर से पारित राज्य कृषि उपज व पशुधन विपणन विधेयक 2022 के विरोध में मंगलवार को जिलास्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। धनबाद जिला खाद्यान व्यवसायी संघ, बाजार समित चेंबर ऑफ कॉमर्स, धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स, राइस मिल एसोसिएशन, फ्लावर मिल एसोसिएशन, दाल मिल एसोसिएशन व फल व सब्जी व्यवसायी संघ की ओर से आयोजित सम्मेलन की अध्यक्षता बाजार समिति चेंबर के अध्यक्ष विनोद गुप्ता व संचालन व जितेंद्र अग्रवाल ने किया।
मौके पर चीफ गेस्ट धनबाद एमएलए राज सिन्हा ने कहा कि वर्ष 2015 में तत्कालीन रघुवर सरकार ने इस कानून को समाप्त कर दिया था। इस काले कानून को फिर से हेमंत नीत गठबंधन सरकार जबरन व्यवसायियों पर सौंपना चाहती है। बाजार फी, के नाम पर सरकार व्यवसायियों से जीएसटी के अलावा दो परसेंट अतिरिक्त टैक्स लागू करना चाहती है। इस कानून के लागू होने से महंगाई बढ़ेगी। कांग्रेस सड़क पर महंगाई पर उतरकर नाटक कर रही है। एक ओर कांग्रेस पार्टी महंगाई के नाम पर मोदी सरकार को दोषी ठहरा रही है. वहीं दूसरी ओर उन्हीं के झारखंड में मंत्री अतिरिक्त टैक्स लगा रहे हैं। स्टेट गवर्नमेंट झारखंड में व्यवसाय को चौपट करने पर आमादा है। इससे बेरोजगारी बढ़ेगी। यह सरकार अपरिपक्व व अनुभवहीन सरकार है। धनबाद में इलिगल कर कोयले की लूट की जा रही है। बीजेपी हमेशा व्यवसायियों,आमजनों व किसानों के हित में साथ देगी।
जिला चेंबर के अध्यक्ष चेतन गोयनका ने कहा कि कानून के लागू होने से झारखंड में व्यवसाय चौपट हो जायेगा। इस कानून के खिलाफ व्यवसायी वर्ग जोरदार आंदोलन शुरू करेंगे। सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। अजय नारायण लाल ने कहा कि इस काले कानून जजिया कर को लागू नहीं होने देंगे। कृषि बाजार समिति के अध्यक्ष विनोद गुप्ता ने व्यवसायियों को एकजुट हो विरोध करने का आह्वान किया। खाद्यन्न व्यवसायी संघ के महासचिव विकास कंधवे ने कहा कि इस काले कानून के खिलाफ मुख्यमंत्री, राज्यपाल से मिलकर विरोध दर्ज किया जायेगा। सम्मेलन में विभिन्न संगठनों के 58 चेंबर व बोकारो जिले से जुड़े चेंबर के सदस्य शामिल थे।
सम्मेलन को जीटा के महासचिव राजीव शर्मा, अशोक सर्राफ, प्रवीण गोयल, दीपक कुमार दीपू, नीतीन भट्ट, कुमार महतो, अफाक खान, मनोज गुप्ता, शिव हरि बंका, हिमांशु डोकानिया, अनिल गोयल, प्रमोद अग्रवाल, शिव कुमार अग्रवाल, अजय अग्रवाल आदि ने भी संबोधित किया।