Morning news diary-6 April: लूट व मर्डर, नक्सली सरेंडर, कृषि बाजार, मर्डर, MLA बरी, चार्ज फ्रेम, अन्य

1. छपरा: रामजानकी ठाकुरबाड़ी से करोड़ों रुपये की मूर्तियों की लूट, महंत की मर्डर

छपरा: रामजानकी ठाकुरबाड़ी से करोड़ों रुपये की मूर्तियों की लूट, महंत की मर्डर
छपरा। नगरा ओपी एरिया के अफौर पोखरा स्थित रामजानकी ठाकुरबाड़ी में सोमवार की रात महंत की गला दबा कर मर्डर कर क्रिमिनलों दो नयी और 11 अष्टधातु की मूर्तियों की लूट कर ली। इनमें से कई मूर्तियां डेढ़ सौ साल पुरानी बतायी जा रही हैं। लूटी गयी मूर्तियों की कीमत लगभग पांच करोड़ बतायी जा रही हैं। आस-पास के गांव वाले जब सुबह मंदिर के पास पहुंचे तो, मंदिर का मेन गेट खुला देखा। मंदिर के अंदर रखे बक्सा का ताला टूटा हुआ था। इससे ग्रामीणों को शंका हुई तो मंदिर के अंदर गये। वहां पर बक्से में रखा सामान बिखरा हुआ था।र मंदिर के महंत गोरखदास मृत पड़े हुए थे। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी नगरा ओपी को दी। सूचना मिलते ही नगरा ओपी की पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन की।

2. लोहरदगा: नक्सली सूरजनाथ खेरवार आज पुलिस के समक्ष करेगा सरेंडर

लोहरदगा: नक्सली सूरजनाथ खेरवार आज पुलिस के समक्ष करेगा सरेंडर
लोहरदगा। भाकपा माओवादी संगठन का हार्डकोर नक्सली और दस्ते का सदस्य सूरजनाथ खेरवार उर्फ गुड्डू लोहरदगा पुलिस के समक्ष बुधवार को ऑफिसियल रुप से सरेंडर करेगा। हालांकि, सोर्सेज की मानें तो सूरजनाथ खेरवार ने पिछले 15 मार्च 2022 को ही पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया था।  पुलिस उसे लगातार पूछताछ कर नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन  सफलता का परचम लहरा रही है।सूरजनाथ खेरवार लोहरदगा जिले के पेशरार पुलिस स्टेशन के बुलबुल गांव निवासी बालकिशुन खेरवार का पुत्र है। लोहरदगा पुलिस के समक्ष सूरजनाथ खेरवार के सरेंडर करने के बाद पुलिस के पूछताछ में संगठन के बारे में उसने कई अहम जानकारियां लोहरदगा पुलिस को दी थी। इसके बाद लोहरदगा पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन में कई महत्वपूर्ण सफलताएं भी प्राप्त की। अब सूरजनाथ खेरवार पुलिस के समक्ष अधिकारिक रूप से सरेंडर कर रहा है। इसके बाद झारखंड सरकार के आत्मसमर्पण नीति के तहत सूरजनाथ खेरवार को लाभ प्रदान किया जायेगा। इस दौरान पुलिस और जिला प्रशासन के कई सीनीयर अफसर उपस्थित रहेंगे।

3. चतरा: झाड़ फूंक करने वाले ओझा की मर्डर

चतरा: झाड़ फूंक करने वाले ओझा की मर्डर
चतरा। चतरा जिले के इटखोरी पुलिस स्टेशन एरिया के कल्याणपुर निवासी गोपाल ठाकुर की सोमवार देर रात चाकू से गोदकर मर्डर कर दी गई। उसकी बॉडी पड़ोस के सेरद गांव के खेत से बरामद किया गया है। गोपाल ठाकुर झाड़-फूंक का काम करते थे। गोपाल ठाकुर सोमवार की रात शौच करने जाने की बात कह कर घर से निकले थे। काफी देर बाद भी जब वह घर नहीं लौटे तो स्वजन ने इस बात की जानकारी लोकल पुलिस को दी। थाना प्रभारी निरंजन मिश्रा पुलिस बल के साथ कल्याणपुर गांव पहुंचे। खोजबीन के दौरान पुलिस ने गोपाल ठाकुर का खून से लथपथ शव पड़ोस के सेरद गांव के खेत से बरामद किया।

4. दो परसेंट बाजार फीस के विरोध में बिजनसमैन ने किया आर-पार की लड़ाई का एलान

दो परसेंट बाजार फीस के विरोध में बिजनसमैन ने किया आर-पार की लड़ाई का एलान
धनबाद। कृषि बाजार उत्पादन समिति बरवाअड्डा के परिसर में झारखंड सरकार की ओर से पारित राज्य कृषि उपज व पशुधन विपणन विधेयक 2022 के विरोध में मंगलवार को जिलास्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। धनबाद जिला खाद्यान व्यवसायी संघ, बाजार समित चेंबर ऑफ कॉमर्स, धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स, राइस मिल एसोसिएशन, फ्लावर मिल एसोसिएशन, दाल मिल एसोसिएशन व फल व सब्जी व्यवसायी संघ की ओर से आयोजित सम्मेलन की अध्यक्षता बाजार समिति चेंबर के अध्यक्ष विनोद गुप्ता व संचालन व जितेंद्र अग्रवाल ने किया। 
मौके पर चीफ गेस्ट धनबाद एमएलए राज सिन्हा ने कहा कि वर्ष 2015 में तत्कालीन रघुवर सरकार ने इस कानून को समाप्त कर दिया था। इस काले कानून को फिर से हेमंत नीत गठबंधन सरकार जबरन व्यवसायियों पर सौंपना चाहती है। बाजार फी, के नाम पर सरकार व्यवसायियों से जीएसटी के अलावा दो परसेंट अतिरिक्त टैक्स लागू करना चाहती है। इस कानून के लागू होने से महंगाई बढ़ेगी। कांग्रेस सड़क पर महंगाई पर उतरकर नाटक कर रही है। एक ओर कांग्रेस पार्टी महंगाई के नाम पर मोदी सरकार को दोषी ठहरा रही है. वहीं दूसरी ओर उन्हीं के झारखंड में मंत्री अतिरिक्त टैक्स लगा रहे हैं। स्टेट गवर्नमेंट झारखंड में व्यवसाय को चौपट करने पर आमादा है। इससे बेरोजगारी बढ़ेगी। यह सरकार अपरिपक्व व अनुभवहीन सरकार है।  धनबाद में इलिगल कर कोयले की लूट की जा रही है। बीजेपी हमेशा व्यवसायियों,आमजनों व किसानों के हित में साथ देगी।
जिला चेंबर के अध्यक्ष चेतन गोयनका ने कहा कि कानून के लागू होने से झारखंड में व्यवसाय चौपट हो जायेगा। इस कानून के खिलाफ व्यवसायी वर्ग जोरदार आंदोलन शुरू करेंगे। सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। अजय नारायण लाल ने कहा कि इस काले कानून जजिया कर को लागू नहीं होने देंगे। कृषि बाजार समिति के अध्यक्ष विनोद गुप्ता ने व्यवसायियों को एकजुट हो विरोध करने का आह्वान किया। खाद्यन्न व्यवसायी संघ के महासचिव विकास कंधवे ने कहा कि इस काले कानून के खिलाफ मुख्यमंत्री, राज्यपाल से मिलकर विरोध दर्ज किया जायेगा। सम्मेलन में विभिन्न संगठनों के 58 चेंबर व बोकारो जिले से जुड़े चेंबर के सदस्य शामिल थे।
सम्मेलन को जीटा के महासचिव राजीव शर्मा, अशोक सर्राफ, प्रवीण गोयल, दीपक कुमार दीपू, नीतीन भट्ट, कुमार महतो, अफाक खान, मनोज गुप्ता, शिव हरि बंका, हिमांशु डोकानिया, अनिल गोयल, प्रमोद अग्रवाल, शिव कुमार अग्रवाल, अजय अग्रवाल आदि ने भी संबोधित किया।

5. धनबाद: बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो व सुभाष सिंह के खिलाफ चार्ज फ्रेम

धनबाद: बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो व सुभाष सिंह के खिलाफ चार्ज फ्रेम
धनबाद। कतरास प्रियदर्शनी पथ निवासी एक्स एमएलए ओपी लाल के भतीजा राजीव कुमार श्रीवास्तव की जमीन पर रंगदारी पूर्वक कब्जा करने के मामले की सुनवाई मंगलवार को एमपी-एमएलए कोर्ट की स्पेशल मजिस्ट्रेट श्वेता कुमारी की कोर्मेंट हुई। कोर्ट में आरोपी बाघमारा के बीजेपी एमएलए ढुलू महतो व उनके समर्थक सुभाष सिंह सशरीर हाजिर थे। कोर्ट ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 386, 323, 341, 504 के तहत चार्ज फ्रेम किया। ढुलू महतो व सुभाष सिंह ने अपने ऊपर लगाये गये आरोपों से इंकार किया. बचाव पक्ष से अधिवक्ता राधेश्याम गोस्वामी, ललन किशोर प्रसाद, एनके सविता ने पैरवी की। अदालत ने साक्ष्य के लिए अगली तिथि 12 अप्रैल मुकर्रर की. दो मार्च, 2020 को बरोरा थाना में ढुलू महतो व सुभाष सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। राजीव ने वर्ष 2008 में थाना नंबर-116 लेढ़ीडूमर, खाता संख्या-नौ, प्लॉट संख्या-131, नया खाता संख्या-आठ, प्लॉट संख्या-501 में 15 डिसमिल जमीन स्व. चारू देवी (पति स्व. जयपाल राय) से अपनी पत्नी नीतू रानी और छोटे भाई अमित लाल के नाम से खरीदी थी। वर्ष 2013-2014 में पता चला कि एमएलए ढुल्लू महतो अपने समर्थकों के साथ उसकी जमीन पर जबरन कब्जा कर रहे हैं।आसपास के बहुत सारे जमीन पर कब्जा कर बाउंड्री वॉल का निर्माण करवा रहे हैं। वह अ पनी वाइफ व भाई के साथ जमीन पर पहुंचे तो देखा कि एमएलए ढुल्लू महतो अपने समर्थकों के साथ मौजूद थे। जमीन का चहारदीवारी करा रहे थे।विरोध करने पर गाली-गलौज कर धमकाया। कहा गया कि इस जमीन पर उनका हक है।  पुनः राजीव जुलाई 2019 में अपनी पत्नी व भाई के साथ अपनी जमीन पर पहुंचे और विरोध किया तो मारपीट व जान मारने की धमकी दी गयी।

6. धनबाद: गिरिडीह सुदिव्य सोनू को कोर्ट ने किया बरी

धनबाद: गिरिडीह सुदिव्य सोनू को कोर्ट ने किया बरी
धनबाद। एमपी-एमएलए के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी श्वेता कुमारी की कोर्ट में  मंगलवार को कारखाना अधिनियम के नियम का उल्लंघन करने के एक मामले की सुनवाई हुई। कोर्ट में गिरिडीह एमएलए सुदिव्य कुमार सोनू हाजिर थे। कोर्ट ने उनका सफाई बयान दर्ज किया और साक्ष्य के अभाव में रिहा कर दिया। एमएलए की ओर से सीनीयर एडवोकेट शहनवाज ने पैरवी की। मेसर्स विनायक आयरन एंड कोक प्राइवेट लिमिटेड मंझिलाडीह गादी श्रीरामपुर कारखाना में 19 जुलाई 2011 को अपराह्न 3:40 बजे घटित दुर्घटना में श्रमिक विनोद तुरी, राजाराम मुर्मू, छत्तीस लाल और जोहान बास्की की मौत हो गयी थी। कारखाना के दखलकार ने मृत्यु की सूचना नहीं दी थी। गिरिडीह के कारखाना निरीक्षक रतन खेस ने अदालत में शिकायतवाद दर्ज कराया था।