Morning news diary-8 May: हाई कोर्ट जज ,पटना में फायरिंग, गैंगरेप, ,FIR, चादरपोशी, लूटपाट, शराब , अन्य
1. पटना हाई कोर्ट को मिलेंगे सात नये जज
पटना। पटना हाई कोर्ट में जजों के रिक्त पद जल्द ही भरने वाले हैं। इससे कोर्ट के पास लंबित मुकदमों की सुनवाई में तेजी आयेगी। सुप्रीम कोर्ट कालेजियम ने पटना हाई कोर्ट में नए जजों की नियुक्ति के लिए सात नये नामों की अनुशंसा की है। इनमें न्यायिक पदाधिकारी कोटे से शैलेंद्र सिंह, अरुण कुमार झा, जितेंद्र कुमार, आलोक कुमार पांडेय, सुनील दत्त मिश्रा, चंद्र प्रकाश सिंह एवं चंद्रशेखर झा शामिल हैं। इन नामों पर केंद्र सरकार की स्वीकृति के बाद पटना हाई कोर्ट में जजों की संख्या बढ़कर 34 हो जायेगी। पटना हाई कोर्ट में जजों के कुल स्वीकृत पद 53 हैं। लेकिन अभी मात्र 27 जज ही कार्यरत हैं। इससे पहले भी सुप्रीम कोर्ट कालेजियम ने पटना हाई कोर्ट में जज बनाने के लिए अधिवक्ता कोटे से अंशुमन पांडेय एवं खातिम रजा की अनुशंसा की थी, लेकिन अभी तक केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृति नहीं दी गई है। अगर इनको भी इस सूची में शा
2. पटना: दो गुटों की भिड़ंत, फायरिंग में तीन बालू कारोबारियों को लगी गोली
पटना। बिहार की राजधानी पटना के मालसलामी पुलिस स्टेशन एरिया के रिकाबगंज मोहल्ले में शुक्रवार की सुबह आपसी रंजिश को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। उरोड़ेबाजी और गोलीबारी ङी हुई। इस घटना में तीन लोगों को गोली लग गई। घायल युवकों को परिजन पटना के फोर्ड होस्पिटल ले गए। घायलों की पहचान रिकाबगंज मोहल्ला निवासी कुंदन राय, राजकुमार राय और इंदर राय के रूप में की गई है। ये तीनों बालू कारोबारी हैं। मारपीट की घटना में संजीत राय, अजीत राय और एक अन्य युवक मामूली रूप से जख्मी हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंच मामले की जांच की। मालसलामी थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
3. पटना: लड़की को घर बुलाकर तीन लड़कों ने किया गैंगरेप, तीनों अरेस्ट, आर्म्स बरामद
पटना। बिहार की राजधानी पटना के रामकृष्णा नगर पुलिस स्टेशन एरिया में तीन युवकों ने आर्म्स का भय दिखाकर एक युवती से गैंगरेप किया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी पूर्वी एवं एएसपी सदर ने मामले की छानबीन की। संजीत कुमार रामकृष्णा नगर निवासी और उसके दोस्त पिंटू कुमार एवं कारू ने शुक्रवार की रात एक डांस करने वाली युवती को घर बुलाया था। देर रात नृत्य कार्यक्रम खत्म होने के बाद तीनों आरोपितों ने युवती से गैंगरेप किया। तीनों ने युवती को बंधक बना लिया। मौका पाकर लड़की ने अपने एक परिचित को घटना की सूचना दी। लड़की के पहचान वाले की मदद से वारदात की जानकारी पुलिस को हुई। सूचना मिलने पर पुलिस ने रेड कर संजीत, पिंटू और कारू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कमरे से एक पिस्तौल और तीन कारतूस भी बरामद किया।
4. बिहार: मखदूम-ए-जहां के 661वें उर्स पर CM नीतीश कुमार ने की चादरपोशी
बिहारशरीफ। नीतीश कुमार ने बड़ी दरगाह स्थित हजरत मखदूम शेख सरफुद्दीन अहमद यहिया मनेरी के 661वें उर्स के मौके पर उनकी मजार पर चादरपोशी की। सीएम ने प्रदेश में अमन-चैन के लिए दुआ की। सीएम ने बड़ी दरगाह स्थित नवनिर्मित मुसाफिरखाना व खानकाह मुअज्जम स्थित मुसाफिरखाने का उद्घाटन किया। मखदूम-ए-जहां के दूसरे सज्जादानशीं हजरत हुसैन नौशए तौहीद बल्खी रह के प्रवचनों के संग्रह मौलाना अली अरशद द्वारा लिखी पुस्तक गंजे ला यखफा के उर्दू अनुवाद का विमोचन किया।
5. बिहार: महिला कांस्टेबल ने सब इंस्पेक्टर के खिलाफ दर्ज करायी FIR
पटना। बिहार की एक महिला कांस्टेबल ने ट्रेनी सब इंस्पेक्टर अमरनाथ उर्फ राकेश कुमार के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करायी है। अमरनाथ अभी रोहतास जिला में पोस्टेड है। महिला कांस्टेहल व एसआइ की ड्यूटी पहले अरवल जिले के वंशी थाने में लगी थी।एसआइ का घर उनका घर भी वंशी के ही अनुआ गांव में है। महिला सिपाही सह थाना मैनेजर वहां पहले से पदस्थापित थी। 2020 के लाकडाउन में दोनों पास आये।जल्द ही तन-मन से एक दूजे के हो गए। 2022 में लाकडाउन खत्म होते ही इनका प्यार सबके सामने अनलाक हो गया। दारोगा के परिवार वालों को यह नागवार गुजरा।उसकी दूसरी जगह शादी तय कर दी। यह जान महिला सिपाही शादी रचाने की जिद करने लगी। इसी बीच दारोगा का रोहतास जिला तबादला हो गया। इसके बाद दोनों के बीच दूरियां बढ़ती ही चली गईं। प्यार में धोखा खाई महिला कांस्टेबल रोहतास पहुंच एसपी आशीष भारती से कंपलेन की। लेकिन न्याय नहीं मिला। वहां से लौटकर अरवल में महिला थाने में ट्रेनी एसआइ समेत उसके परिवार के सात लोगों पर FIR दर्ज करा दिया। FIR के अनुसार दारोगा ने महिला सिपाही के साथ जहानाबाद के मंदिर में शादी रचाई थी। इसके बाद दोनों दांपत्य जीवन में खो गए। दारोगा द्वारा उसे घुमाने के लिए जहानाबाद और गया के कई होटलों में ले जाने का भी उल्लेख किया है। यह भी आरोप है कि जब दारोगा और उसके परिवार वालों पर सामाजिक रूप से शादी करने का दबाव बनाई तो उसके एवज में 25 लाख रुपये और एक चार पहिया वाहन की मांग की गई।
6. गुमला: आर्म्स से लैश क्रिमिनलों ने 14 मजदूरों से लूटा मोबाइल,काम बंद करने की धमकी
गुमला। भरनो पुलिस स्टेशन एरिया के महूगांव गांव में पारस नदी पर ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार द्वारा तीन करोड़ की लागत से बन रहे पुल में कार्यरत मज़दूरों से क्रिमिनलों ने मोबाइल छिन लिया। कार्य बंद कराने की धमकी दी।भरनो प्रखंड के महूगांव गांव में एक महीने पूर्व से पारस नदी पर आरएम कंस्ट्रक्शन राधा मोहन साहू द्वारा पुलिया निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। क्रिमिनलों द्वारा जब घटना को अंजाम दिये जाने की सूचना पुलिस को दी गयी। मजदूरों ने बताया कि हमलोग खाना पीना खाकर पुलिया के समीप बनाए गए झोपड़ी में सो रहे थे। इसी दौरान छह-सात क्रिमिनल आकर कंट्रेक्टर का मोबाइल नंबर मांगने लगे। नही देने पर सोए हुए 14 मजदूरों को धमकाते हुए सभी मजदूरों से 14 मोबाईल लूट लिया। कहा कल से काम नही होगा,निर्माण कार्य बंद रहेगा। मजदूरों ने बताया कि चार लोगों के पास पिस्टल और बंदूक था। सभी वर्दी पहने हुए थे।सूचना मिलने पर एसडीपीओ गुमला मनीष चन्द्र लाल के आदेशानुसार भरनो थाना प्रभारी कृष्ण कुमार तिवारी घटना स्थल पहुंचकर मामले की छानबीन की।
7. पलामू: कुआं में छिपाये गये शराब निकालने के दौरान डूबने से दो युवकों की मौत
पलामू। सदर पुलिस स्टेशन एरिया के भूसही में शनिवार की सुबह कुआं में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई है। वहीं तीन अन्य युवक बेहोश हो गये। तीनोंता इलाज मेदिनीराय मेडिकल कालेज हॉस्पिटल में कराया गया।सदर थाना प्रभारी कमलेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुंच कर छानबीन की।मृतकों की पहचान विदेशी सिंह और रामचंद्र चौधरी के रूप में हुई है।बताया जाता है कि कुछ लोकल युवकों द्वारा शराब का अवैध कारोबार किया जाता था। इसे लेकर प्लास्टिक के गैलन में जावा महुआ और शराब को कुआं के अंदर छुपा कर रखा जाता था। शनिवार की सुबह जब एक युवक जावा महुआ और शराब निकलाने के लिए कुआं में उतरा तो महुआ से निकली गैस की चपेट में आकर कुआं में डूबने लगा। उसे बचाने के प्रयास में एक अन्य युवक भी डूबने लगा। इसके बाद दोनों युवकों को बचाने के लिए तीन- चार अन्य युवक भी कुआं के अंदर उतर गये। बताया जाता है कि जहरीली गैस की चपेट में आने से सभी बेहोश हो गए। वहीं, काफी मशक्कत के बाद भी दोनों की जान नहीं बचाई जा सकी। ग्रामीणों ने किसी तरह तीनों युवकों को निकाल कर मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया। जहां शुरूआती इलाज के बाद सभी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
8. धनबाद: जोड़ापोखर इंस्पेक्टर एवं एसआई के वेतन रोकने का कोर्ट ने दिया आदेश
धनबाद। धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम राजकुमार मिश्रा की कोर्ट ने आदेश के अनुपालन में लापरवाही बरतने पर दो पुलिस अफशरों का वेतन रोकने का आदेश झारखंड के डीजीपी को दिया है। कोर्ट ने शनिवार को जोरापोखर के थानेदार इंस्पेक्टर राज देव सिंह एवं एसआई शिवकुमार के वेतन पर रोक लगाने का आदेश दिया है। कोर्ट ने इस संबंध में धनबाद के एसएसपी तथा झारखंड डीजीपी को पत्र लिखकर दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का भी आदेश दिया है। वही कोर्ट ने दोनों को केस डायरी एवं इंज्यूरी रिपोर्ट के साथ 10 मई को में उपस्थित होने का निर्देश दिया है।
कोर्ट उक्त आदेश कृष्णा पासवान एवं अन्य द्वारा दाखिल किए गए अग्रिम जमानत की अर्जी पर सुनवाई करते हुए दी है। कृष्णा पासवान एवं अन्य के खिलाफ वकील पासवान ने जोड़ा पोखर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि पानी भरने को लेकर उसके साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया गया था। मारपीट के क्रम में उसके सर तथा हाथ में गंभीर जख्म हुए थे। अदालत द्वारा पूर्व में मामले पर सुनवाई करते हुए अनुसंधानकर्ता एसआई शिवकुमार से केस डायरी एवं जख्म प्रतिवेदन की मांग चार मार्च 2022 को ही की गई थी। अदालत द्वारा लगातार केस डायरी एवं इंजूरी रिपोर्ट की मांग किये जाने के बाद भी पुलिस ने अदालत में केस डायरी तथा जख्म प्रतिवेदन समर्पित नहीं किया गया था। कोर्ट द्वारा दोनों पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ आठ अप्रैल 2022 कोशोकॉज भी जारी किया था बावजूद पुलिस द्वारा अदालत के समक्ष केस डायरी और जख्म प्रतिवेदन नहीं सौंपा गया।
9. धनबाद: फहीम के बेटे इकबाल खान को बहन के शादी के लिए नहीं मिली पेरोल
धनबाद। धनबाद जेल में बंद गैंग्स ऑफ वासेपुर के डॉन फहीम खान के बेटे इकबाल को पेरोल नहं मिली है। इकबाल आर्म् एक्ट के एक मामले में जेल में बंद है। इकबाल खान की ओर से अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए पेरोल पर मुक्त करने से संबंधित आवेदन को प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी सुभाष बारा की कोर्ट ने खारिज कर दिया। हाई कोर्ट के आदेश पर फहीम खान बेटी को शादी में आशीर्वाद देने जेल से बाहर आयेगा। उल्लेखनीय है कि छह मई 2022 को इकबाल खान ने कोर्ट से बहन की शादी में हिस्सा लेने के लिए दो दिनों के पेरोल पर छोड़ने की गुहार लगायी थी।