झारखंड: CA को ED ने लिया रिमांड पर, पूजा सिंघल के हसबैंड अभिषेक झा व सुमन कुमार से आमने-सामने पूछताछ  

ईडी की रेड के बाद झारखंड की आइएएस अफसर पूजा सिंघल की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। ईडी ने सीए सुमन कुमार को पांच दिनों की रिमांड पर लिया है। पूजा सिंघल के हसबैंड अभिषेक झा व सीए सुमन कुमार से ईडी ऑफिस में आमन-सामने पूछताछ की जा रही है।

झारखंड: CA को ED ने लिया रिमांड पर, पूजा सिंघल के हसबैंड अभिषेक झा व सुमन कुमार से आमने-सामने पूछताछ   

रांची। ईडी की रेड के बाद झारखंड की आइएएस अफसर पूजा सिंघल की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। ईडी ने सीए सुमन कुमार को पांच दिनों की रिमांड पर लिया है। पूजा सिंघल के हसबैंड अभिषेक झा व सीए सुमन कुमार से ईडी ऑफिस में आमन-सामने पूछताछ की जा रही है।

Morning news diary-8 May: हाई कोर्ट जज ,पटना में फायरिंग, गैंगरेप, ,FIR, चादरपोशी, लूटपाट, शराब , अन्य

ईडी की टीम आइएएस पूजा सिंघल के हसबैंड अभिषेक झा और सीए सुमन कुमार सिंह को आमने-सामने बैठाकर यह पूछताछ कर रही है। ईडी के जोनल आफिस में दोनों से पूछताछ चल रही है। ईडी की रेड में सुमन कुमार सिंह के घर से 19.31 करोड़ रुपये कैश बरामद की गयी थी। ईडी ने जब उससे पूछा कि पैसा किसका है? तो सुमन ने कहा कि- मेरा है? लेकिन जब ईडी ने पूछा कि यह पैसा कहां से आया है? कागजात दिखाओ? सुमन कोई जवाब नहीं दे पाया। उसके पास इस कैश राशि संबंधित कोई दस्तावेज नहीं थे। इसके बाद ईडी ने उसे कस्टडी में ले लिया था। बाद में उसे अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया है। ईडी को उम्मीद है कि रिमांड पर पूछताछ में वह सच्चाई बयान करेगा कि यह ब्लैक मनी किसका है। इसके बाद बड़ी मछलियां भी जाल में फंस सकती हैं।

सील हो सकता है पल्स हॉस्पिटल

ईडी की ताबड़तोड़ एक्शन से अब संभावना बन रही है कि पूजा सिंघल के हसबैंड अभिषेक झा का प्लस हॉस्पिटल भी अब सील हो सकता है। राजधानी रांची  में पल्स हॉस्पिटल को काफी चर्चित माना जाता है। इस ईडी की टीम ने यहां दो दिनों तक रेड की थी। ऐसी संभावना जताई जा रही कि इस हॉस्पिटल में ब्लैक मनी खपाया जाता था। आरोप है कि हॉस्पिटल के निर्माण में ब्लैक मनी खपाने से संबंधित साक्ष्य ईडी को मिले हैं। हालांकि, ईडी की ओर से अभी तक इसकी ऑफिसियल पुष्टि नहीं की गई है।

इनकम टैक्स के साथ मिलकर ईडी करेगी जांच

आइएएस पूजा सिंघल और उनसे संबंधित सभी आरोपितों के खिलाफ जांच में तेजी आ गई है। बताया जा रहा कि अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के साथ मिलकर ईडी ने जांच शुरू की है। आईटी का फ्राड इन्वेस्टिगेशन यूनिट पूजा सिंघल और उनके सहयोगियों की संपत्ति का आकलन कर रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपितों ने अवैध रूप से कितनी संपत्ति अर्जित की है। देश के किन-किन शहरों में इन्होंने किन चीजों में अवैध रुपये निवेश कर रखा है। इनके इस काले धंधे में और कौन कौन लोग शामिल हैं।

 हेमंत सोरेन, पूजा सिंघल और विनय चौबे का नाम लेने का डाल रहे प्रेशर : सुमन सिंह

 वहीं आरोपित सुमन कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि ईडी के अधिकारी बार-बार सीएम हेमंत सोरेन, आइएएस पूजा सिंघल और चौबेजी (सीएम के सचिव विनय कुमार चौबे) का नाम लेने का प्रेशर डाल रहे हैं। हालांकि अभी तक इस आरोप के जवाब में ईडी के अफसरों ने कोई बात नहीं कही है।