मुंबई: बहुमंजिला अविघ्ना पार्क अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, एक की मौत

मुंबई में करी रोड) स्थित बहुमंजिला अविघ्ना पार्क अपार्टमेंट  में शुक्रवार दोपहर भीषण आग लग गई। इस हादसे में एक व्यसक्ति की मौत गई है। लेवल 3 मेंआग लगी थी।

मुंबई: बहुमंजिला अविघ्ना पार्क अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, एक की मौत
  • फायर बिग्रेड की आठ दमकल ने पर काबू पाया

मुंबई। मुंबई में करी रोड) स्थित बहुमंजिला अविघ्ना पार्क अपार्टमेंट  में शुक्रवार दोपहर भीषण आग लग गई। इस हादसे में एक व्यसक्ति की मौत गई है। लेवल 3 मेंआग लगी थी।

SAIL के 70 हजार से अधिक स्टाफ को मिलेगा 26.05 परसेंट पर्क्स, एनजेसीएस में समझौता


मध्य मुंबई में एक 60 मंजिला आवासीय बिल्डिंग अविघ्ना पार्क में लगी आग को काबू करने के लिए दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। इस हादसे में एक व्यतक्ति की मौत की खबर है। आग लगने के कारणों का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। बिल्डिंग में लगी आग के कई वीडियो सामने आने लगे जिनमें से एक बेहद दर्दनाक है। 18 सेकंड के इस वीडियो में एक शख्स रेलिंग पकड़े लटका हुआ दिख रहा है। ऊपर और नीचे दोनों ओर मौत का खतरा देखकर भी उसने किसी तरह खुद को वहां टिकाये रखा।काफी जद्दोजहद के बाद उसका हाथ छूट गया और वह सीधा नीचे गिर गया। उस शख्स की मौत हो गई। बिल्डिंग  के अंदर से सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। 
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले मुंबई के कुर्ला इलाके के नेहरू नगर में एक आवासीय सोसायटी में भीषण आग लगने से वहां खड़ी 20 मोटर साइकिल जलकर पूरी तरह से राख हो गई थी। दमकल विभाग मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया , हालांकि इस हादसे में भी कोई हताहत नहीं हुए थे। मुंबई स्थित पवई इलाके के हरानंदानी गार्डन में भी एक सात मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग लग सुबह के समय लगी थी। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं थी। बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल पर लगी आगर वहां से फैलते हुए बिजली के तारों तक जा पहुंची थी। बिल्डिंग पांचवीं और छठी मंजिल पूरी तरह धुएं से भर गई थी। दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और कुछ घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में कामयाब हुए।