ग्रेटर नोएडा में शादी के लिए दबाव बनाने पर ट्रांसपोर्टर की बेटी की मर्डर, पुलिस से एनकाउंटर,आरोपी अरेस्ट
पुलिस ने ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर पुलिस स्टेशन एरिया की पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसाइटी में बुधवार को हुई एक ट्रांसपोर्ट की बेटी पिंकी की मर्डर का खुलासा कर लिया है। पुलिस ने आरोपी चमन चौहान उर्फ अर्जुन को एनकाउंटर के बाद अरेस्ट कर लिया है। शादी के लिए प्रेशर बनाने पर प्रेमी की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी है। आरोपी युवक चमन पिंकी की भाभी का भाई है।
- पुलिस के सामने चमन ने खोला राज
नई दिल्ली। पुलिस ने ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर पुलिस स्टेशन एरिया की पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसाइटी में बुधवार को हुई एक ट्रांसपोर्ट की बेटी पिंकी की मर्डर का खुलासा कर लिया है। पुलिस ने आरोपी चमन चौहान उर्फ अर्जुन को एनकाउंटर के बाद अरेस्ट कर लिया है। शादी के लिए प्रेशर बनाने पर प्रेमी की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी है। आरोपी चमन पिंकी की भाभी का भाई है।
मुंबई: बहुमंजिला अविघ्ना पार्क अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, एक की मौत
मर्डर से पहले की थी घर में लूटपाट
पुलिस पूछताछ में चमन ने बताया है कि उसके पिंकी से लगभग दो साल से संबंध थे। पिंकी उससे शादी करना चाहती थी। वह उस पर शादी का प्रेशर बना रही थी, लेकिन चमन उससे शादी नहीं करना चाहता था। पिंकी से पीछा छुड़ाने को चमन ने उसे रास्ते से हटाने के लिए उसकी मर्डर की साजिश रची थी। अमन बुधवार को पिंकी के घर पहुंचा और उसे अकेली पाकर मर्डर की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। खुद को बचाने के लिए उसने ही घर में लूटपाट की थी, जिससे कि परिवार के लोगों को लगे कि यह लूटपाट के विरोध में मर्डर की गई है। लेकिन सीसीटीवी फुटेज ने मर्डर आरोपी की पोल खोल दी।
सब इंस्पेक्टर की पिस्टल छीनकर फायरिंग करते हुए भागने लगा
सूरजपुर पुलिस स्टेशन एरिया की पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट विला सोसाइटी में बुधवार रात को पिंकी नामक युवती की गला रेत कर मर्डर कर दी गई थी। पुलिस ने युवती ने आरोपी चमन चौहान को गुरुवार रात को अरेस्ट किया था। पुलिस जब मर्डर इस्तेमाल आर्म्स को बरामद करने के लिए आरोपी को लेकर जा रही थी, तभी वह एक सब इंस्पेक्टर की पिस्टल छीनकर फायरिंग करते हुए भागने लगा। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए चमन पर गोली चलाई जो उसके पैर में लगी है। इलाज के लिए उसे जिला हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया है।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा हरिश्चंद्र बताया की बुधवार की दोपहर ट्रांसपोर्टर कालू सिंह की बेटी पिंकी घर में अकेली थी। दिल्ली के पल्ला गांव का रहने वाला आरोपी चमन उर्फ अर्जुन बुधवार की दोपहर 1:00 बजे सोसाइटी में ट्रांसपोर्टर के घर पहुंचा था। चमन पिंकी की मर्डर करने के बाद पिंकी का मोबाइल और घर में रखी ज्वेलरी लेकर फरार हो गया था। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन कर मर्डर का खुलासा किया था।