सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ आयशा खान मामले में क्लोजर रिपोर्ट, मुंबई पुलिस ने बॉम्बे हाईकोर्ट में सौंपी रिपोर्ट
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में चल रहे मुकदमे की सुनवाई के लिए हाईकोर्ट ने तीन मार्च की तारीख मुकर्रर की है। सुनवाई के दौरान गुरुवार को पुलिस ने मामले में सीलबंद क्लोजर रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल कर दिया है।
मुंबई। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में चल रहे मुकदमे की सुनवाई के लिए हाईकोर्ट ने तीन मार्च की तारीख मुकर्रर की है। सुनवाई के दौरान गुरुवार को पुलिस ने मामले में सीलबंद क्लोजर रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल कर दिया है।
सरकारी अधिवक्ता ने पिछली सुनवाई के दौरान क्लोजर रिपोर्ट जमा करने के लिए समय मांगा था। वहीं उच्च हाई कोर्ट में दो हस्तक्षेप याचिकाएं दायर कर मामले में उनका पक्ष सुने जाने का अनुरोध किया गया था। जस्टिस एसएस शिंदे और जस्टिस मनीष पिताले की बेंच अब इस मामले की सुनवाई 3 मार्च को करेगी। इए दाखिल करने वाले प्रार्थी सुनील तिवारी के अनुसरा उनके अधिवक्ता कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं। इसलिए उनकी तरफ से कोर्ट से समय दिए जाने का आग्रह किया गया।इसे स्वीकार करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने तीनमार्च को इस मामले की सुनवाई की तिथि निर्धारित की है।
हाई कोर्ट में एक आवेदन झारखंड के सुनील तिवारी और दूसरा स्त्री रोशनी ट्रस्ट की तरफ से दायर किया गया है। दोनों ही आवेदनों में कोर्ट से आग्रह किया गया है कि महिला को मामला वापस लेने की इजाजत नहीं दी जाए।