मुंबई: शिवसेना MLA की दबंगई, गंदे पानी में बैठाकर कंट्रेक्टर को कचरे से नहलाया, जलजमाव होने पर दी यह सजा, वीडियो वायरल
मॉनसून की बारिश में शनिवार को मुंबई की सड़कों पर पानी भर गया था। तेज बारिश से चांदीवली से लेकर मुंबई के कई इलाकों में जलभराव हो गया। सड़कों पर जलजमाव से नाराज चांदीवली के शिवसेना एमएलए दिलिप लांडे ने कॉन्ट्रेक्टर को जलजमाव वाले पानी के बीच ही बिठाकर उसे कचरे से नहला दिया।
मुंबई। मॉनसून की बारिश में शनिवार को मुंबई की सड़कों पर पानी भर गया था। तेज बारिश से चांदीवली से लेकर मुंबई के कई इलाकों में जलभराव हो गया। सड़कों पर जलजमाव से नाराज चांदीवली के शिवसेना एमएलए दिलिप लांडे ने कॉन्ट्रेक्टर को जलजमाव वाले पानी के बीच ही बिठाकर उसे कचरे से नहला दिया।
नाले की उचित सफाई न होने का आरोप लगाकर शिवसेना एमएलए ने ऑन द स्पॉट ही कॉन्ट्रेक्टर को सजा दे दी। सबके सामने उसे जलील किया। इस मामले में न्यूज एजेंसी एएनआई ने इसका एक वीडियो जारी किया है। वीडीओ में देखा जा सकता है कि कैसे कॉन्ट्रेक्टर को गंदे पानी में बैठाकर उसके ऊपर कचरा डाला जा रहा है।
वीडियो के अनुसार नाले की उचित सफाई नहीं होने की वजह से इलाके में जलजमाव होने हो गया। इसके बाद शिवसेना एमएलए दिलीप ने कॉन्ट्रेक्टर को बीच रोड पर ही जलील कर दिया।
वीडियो में दिख रहा है कि कन्ट्रेक्टर को पहले पानी में बैठने को मजबूर किया जाता है। फिर उसे धक्का देकर गंदे पानी में गिरा दिया जाता है। फिर उस पर कचरा डाला जाता है। एमएलए के कहने पर शिवसेना कार्यकर्ता को कन्ट्रेक्टर पर बारी-बारी से कचरा डालते देखा जा सकता है। मौके पर आसपास लोग भी दिख रहे हैं।
कन्ट्रेक्टर बार-बार गुहार लगाता दिख रहा है, मगर एमएलए उसकी एक भी नहीं सुनते हैं। इस मामले पर एमएलए दिलीप का कहना है कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि कन्ट्रेक्टर ने अपना काम ठीक से नहीं किया।