नवादा: डीएम-एसपी ने कहा- शराब से मौत की पुष्टि नहीं, पांच की मौत अलग-अलग बीमारियों से
नवादा में लगातार हो रही मौतों पर डीएम यशपाल मीणा व एसपी एसपी धूरत सयाली सांवला राम ने समाहरणालय में प्रेस कांफ्रेस पर स्थिति स्पष्ट किया है। डीएम यशपाल मीणा ने कहा है कि अबतक शराब से किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है।
- दस लोगों की मौत लेकिन किसी की मौत शराब पीने से नहीं हुई
- डीएम ने कहा कि यदि जांच में शराब की पुष्टि होती है तो दोषी अफसर नहीं बचेंगे
नवादा। नवादा में लगातार हो रही मौतों पर डीएम यशपाल मीणा व एसपी एसपी धूरत सयाली सांवला राम ने समाहरणालय में प्रेस कांफ्रेस पर स्थिति स्पष्ट किया है। डीएम यशपाल मीणा ने कहा है कि अबतक शराब से किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है।
डीएम ने कहा कि दो लोगों के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।विसरा जांच के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और प्रशासनिक स्तर पर जांच के लिए गठित कमेटी में अगर शराब से मौत की पुष्टि होती है तो दोषी अफसरों पर कार्रवाई की जायेगी, कोई नहीं बचेगा। शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई के बाद ऐसी घटना होती है तो यह दु:खद है। डीएम शुक्रवार की सुबह समाहरणालय सभागार में प्रेस को संबोधित कर रहे थे।
अब तक 10 की मौत लेकिन शराब की पुष्टि नहीं: एसपी
एसपी धूरत सयाली सांवला राम ने कहा कि अबतक 10 लोगों की मौत हुई है। लेकिन शराब से मौत की पुष्टि अभी नहीं हुई है। पूरी रिपोर्ट आना शेष है। डीएम व एसपी ने बताया कि पांच लोगों के फैमिली के लोगों ने बताया कि अन्य बीमारियों से उनकी मौत हुई है। वहीं दो लोगों के स्वजनों ने यह बताया है कि होली के दौरान उन्होंने शराब पी थी। बॉडी का अंतिम संस्कार कर दिए जाने के कारण कोई साक्ष्य नहीं मिल सका। जबकि तीन के स्वजनों ने बताया कि शराब पीने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ी। इनमें दो की मौत के बाद उनके बॉडी का पोस्टमार्टम कराया गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आना बाकी है।
डीएम ने कहा 31 मार्च की सुबह कुछ लोगों की मौत की सूचना मिलने के बाद तत्काल एसडीएम सदर व उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच शुरू कराई गई। फिलहाल, प्रभावित गांवों में मेडिकल टीम भेजी जा रही है। सभी प्रकार के बीमार लोगों की जांच कराई जाएगी। उन्होने लोगों से बीमार लोगों को आगे लाने और इलाज कराने की अपील की है। शराब के खिलाफ जीविका दीदियों द्वारा जागरूकता फैलाने के लिए अभियान शुरू करने की भी बात कही।
होली के पूर्व व बाद में जब्त की गई 58 सौ लीटर शराब
जिले में एक मार्च से 31 मार्च तक कुल 5819 लीटर देसी एवं विदेशी शराब जब्त किया गया है। नौ वाहनों की जब्ती हुई है। 306 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। 26-31 मार्च के बीच 236 स्थानों पर छापामारी की गई। 68 एफआइआर दर्ज किये गये हैं। 63 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इसके पूर्व एक से 25 मार्च तक 425 रेड में 220 एफआइआर और 243 की गिरफ्तारी हुई थी। होली से अबतक की मौत के बाद एक ताड़ी बेचने वाली महिला की भी गिरफ्तारी हुई है। कुछ लोगों के शराब, कपड़े, धोती बांटे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि नवादा पुलिस को यह सूचना मिल चुकी है। जल्द ही उन लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी।
MLA ने मृतक के आश्रितों को 20-20 लाख मुआवजा और नौकरी देने की मांग
कथित तौर पर जहरीली शराब से मौत मामले में नवादा MLA विभा देवी ने प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर पीडि़त परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने मृतक के आश्रितों को 20-20 लाख रुपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है।
उल्लेखनीय कि नवादा के कुछ गांवों में चार दिनों में 14 लोगों की मौत हो गई। उनके परिवारवालों ने दावा किया है कि उनकी मौत जहरीली शराब पीने से हुई। कुछ लोगों की आंखों की रोशनी भी चली गई। लेकिन, प्रशासन ने इसे सिरे से नकार दिया। डीएम और एसपी ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दस लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए कहा था कि वे शराब का सेवन करने से नहीं मरे। वे अलग-अलग बीमारी से मरे हैं।