बिहार:पटना-बख्तियारपुर फोरलेन रोड पर एक्सीडेंट में पति-पत्नी और बेटी की मौत

पटना-बख्तियारपुर फोरलेन रोड पर सालिमपुर पुलिस स्टेशन एरिया के जगदंबा स्थान के पास एक्सीडेंट में स्कॉर्पियो सवार दंपती और उनकी बच्ची की मौत हो गई है। मरने वालों में  बिहटा के सिकंदरपुर निवासी रंजीत सिंह के पुत्र और व्यावसायिक वाहन कारोबारी अमरेश कुमार (33 वर्ष) उनकी पत्नी खुशी देवी एवं चार वर्षीय बच्ची आराध्या कुमारी शामिल है।

बिहार:पटना-बख्तियारपुर फोरलेन रोड पर एक्सीडेंट में पति-पत्नी और बेटी की मौत
  •   NH से कई फीट दूर मिली स्कॉर्पियो

पटना। पटना-बख्तियारपुर फोरलेन रोड पर सालिमपुर पुलिस स्टेशन एरिया के जगदंबा स्थान के पास एक्सीडेंट में स्कॉर्पियो सवार दंपती और उनकी बच्ची की मौत हो गई है। 
पटना जिले के बिहटा निवासी फैमिली करौटा स्थित देवी मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए जा रहे थे। रोड पर गुरुवार की रात एक्सीडेंट हो गया। पुलिस घटनास्थल पर शुक्रवार की सुबह पहुंच बॉडी को स्कार्पियो से बाहर निकाला। मौके पर मिले एक पहचान पत्र के जरिये सभी की पहचान हुई। मरने वालों में  बिहटा के सिकंदरपुर निवासी रंजीत सिंह के पुत्र और व्यावसायिक वाहन कारोबारी अमरेश कुमार (33 वर्ष) उनकी पत्नी खुशी देवी एवं चार वर्षीय बच्ची आराध्या कुमारी शामिल है।

हादसे की जानकारी सुबर मिली
बताया जाता है किअमरेश कुमार अपने पूरे परिवार के साथ बिहटा से करौटा स्थित माता मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे। वह अपने किसी रिश्तेदार के घर जा रहे थे। उन्होंने अपने चाचा की स्कॉर्पियो ली थी।वह खुद ही स्कॉर्पियो ड्राइव कर रहे थे। बख्तियारपुर फोरलेन पर सलिमपुर जगदंबा स्थान के समीप के पास उनकी गाड़ी रोड से उतरकर काफी दूर खेत में चली गई। ऐअंदेशा जताया जा रहा है कि सामने से आ रहे किसी वाहन की लाइट से चकमा खाकर अमरेश स्कॉर्पियो पर कंट्रोल खो बैठे। उनकी स्कॉर्पियो रोड से काफी दूर तक चली गई थी। हादसे की जानकारी आम लोगों और लोकल पुलिस को सुबह होने पर मिली। लोगों ने देखा कि रोड से काफी दूरीपर एक स्कॉर्पियो एक्सीडेंट होकर पड़ी है। स्कार्पियो के अंदर सवार तीनों लोग मृत मिले। पूरी रात किसी की नजर इनपर नहीं पड़ी। अमरेश अपने घर के इकलौते वारिस थे। पांच साल पहले बिक्रम के शाहजहांपुर निवासी खुशी कुमारी के साथ उनकी शादी हुई थी। शादी के बाद दंपती को एक बच्ची हुई थी, जो इस हादसे में चल बसी।

सलिमपुर थानाध्यक्ष का कहना है कि बिहटा के सिकंदरपुर निवासी अमरेश शर्मा अपने घर बिहटा से अपने साढ़ू के घर पत्नी एवं पांच वर्षीय बेटी के साथ स्कॉर्पियो ड्राइव करते हुए बेढना, बाढ़ जा रहे थे। रास्ते में सालिमपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव के समीप स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर रोड से उतर गई। हाई स्पीड स्कॉर्पियो सड़क किनारे खेत में काफी दूरी तक चली गई थी। पुलिस को इस घटना की सूचना सुबह करीब नौ बजे मिली। तब तक स्कॉर्पियो में सवार सभी लोगों की मौत हो चुकी थी।