नई दिल्ली: रिंकू शर्मा मर्डर के चारों आरोपी अरेस्ट, एक आरोपी की बीमार वाइफ को रिंकू ने दिया था ब्लड
पश्चिमी दिल्ली के मंगोपुरी में बीएचपी यूथ विंग के लीडर रिंकू शर्मा (25) की हुई मर्डर को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। पुलिस ने मर्डर के चारों आरोपियों मोहम्मद दानिश (36), मोहम्मद इस्लाम (45), जाहिद (26) और मोहम्मद मेहताब (20) को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।
नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के मंगोपुरी में बीएचपी यूथ विंग के लीडर रिंकू शर्मा (25) की हुई मर्डर को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। पुलिस ने मर्डर के चारों आरोपियों मोहम्मद दानिश (36), मोहम्मद इस्लाम (45), जाहिद (26) और मोहम्मद मेहताब (20) को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। दानिश और इस्लाम टेलर का काम करते हैं। जाहिद एक कॉलेज स्टूडेंट हैं। मेहताब 12वीं में पढ़ता है।
ट्विटर पर #JusticeForRinkuSharma
रिंकू शर्मा एक प्राइवेट हॉस्पीटल में टेक्नीशियन का काम करता था।वह अपने परिवार के साथ मंगोलपुरी में रहता था। दिल्ली के मंगोलपुरी रिंकू शर्मा की मर्डर के मामले ने तूल पकड़ लिया है। रिंकू की मर्डर के बाद परिजनोंके इंसाफ दिलाने के लिए ट्विटर पर #JusticeForRinkuSharma चल रहा है।लोगों ने इसे #JusticeForRinkuSharma हैशटैग के साथ ट्विटर पर ट्रेंड करना शुरू कर दिया है। यह हैशटैग ट्विटर के टॉप ट्रेंड में यह पहले नंबर पर काबिज है।
बीजेपी लीडर संबित पात्रा समेत कई प्रमुख ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए रिंकू शर्मा के लिए इंसाफ की मांग की है। संबित पात्रा ने इस मामले में ट्वीट करते हुए लिखा है, 'रिंकू शर्मा, जय श्री राम।' उनके इस ट्वीट के बाद सियासी उबाल बढ़ गया है। फिल्म मेकर अशोक पंडित ने भी इस मुद्दे को उठाते हुए न्याय की मांग की है।
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार रिंकू के छोटे भाई व वीएचपी के यूथ विंग मेंबर मन्नू शर्मा का कहना है 'आरोपी के साथ पिछले एक साल से विवाद था। अगस्त माह में राम मंदिर के लिए एक छोटा आयोजन किये जाने से वेनाराज थे लेकिन हमने उन्हें नजरअंदाज कर दिया। हम हमेशा अच्छे पड़ोसी रहे हैं। आरोपी के फैमिली की एक महिला जब प्रेगनेंट थी तो खून की जरूरत पड़ी। रिंकू ने उसे खून दिया था।
बर्थ डे पार्टी में हुआ विवाद, मार दी चाकू
हालांकि, पुलिस का कहना है कि दानिश और रिंकू की अपने पड़ोस में बुधवार रात एक बर्थ डे की पार्टी में बहस हो गई थी, जिसके बाद लगभग 11 बजे रिंकू की मर्डर कर दी गई।बर्थडे पार्टी में दानिश और रिंकू दोनों को इनवाइट किया गया था। पार्टी के बाद जब रिंकू अपने दोस्त के साथ अपने घर के लिए निकलने लगा तो दानिश ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद फिर से दोनों में बहस हो गई। रिंकू ने दानिश को थप्पड़ मार दिया। दानिश अपने तीन दोस्तों के साथ रिंकू को पकड़ उसे चाकू मार दिया। रिंकू को बचाने की कोशिश के दौरान दोस्त को भी मामूली चोटें आईं। रिंकू के गिरने के बाद, चारों आरोपी वहां से भाग निकले। रिंकू को इलाज के लिए हॉस्पीटल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी।
एक आरोपी की पत्नी को खून देकर बचायी थी जान
मर्डर में शामिल एक आरोपित इस्लाम की पत्नी डेढ़ वर्ष पहले प्रेगनेंट थी। उस दौरान उसकी हालत बहुत खराब थी। रोहिणी स्थित हॉस्पीटल में एडमिट रहने के दौरान इलाज के लिए खून की आवश्यकता थी। ऐसे में रिंकू शर्मा ने दो बार ब्लड डोनेट कर आरोपित इस्लाम की पत्नी को जीवनदान दिया। यहीं नहीं रिंकू ने आरोपित इस्लाम के भाई शकुरू को कोरोना होने पर उसे हॉस्पीटल में एडमिट कराने में मदद की थी, लेकिन शायद रिंकू को यह नहीं पता था कि जिसको वह अपना खून दे रहा है, वही उसके खून के प्यासे हो जायेगे।
VHP का दावा- राम मंदिर के लिए चंदा जुटाने पर हुआ मर्डर
बताया जा रहा है कि रिंकू शर्मा बीजेपी और वीएचपी से जुड़ा हुआ था। रिंकू अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए चलाए जा रहे दान संग्रह अभियान का भी हिस्सा था। इन दिनों राम मंदिर के लिए चंदा भी जुटा रहा था। हालांकि पुलिस ने ऐसे दावों को खारिज किया है।वीएचपी ने कहा है कि रिंकू शर्मा राम मंदिर के लिए निधि समर्पण अभियान से जुटा था और इसके चलते ही उसकी मर्डर हुई है। वीएचपी नेता सुरेंद्र जैन ने हत्यारों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की है।
घर की जिम्मेदारी संभाल रखा था रिंकू ने
पड़ोसी रमेश का कहना है कि रिंकू का किसी के साथ दुश्मनी नहीं थी। वह एक नेक दिल इंसान थे।रिंकू की मां राधा शर्मा व पिता अजय शर्मा ब्लड प्रेशर व सुगर के पेसेंट हैं। अजय ने बहुत पहले नौकरी छोड़ दी थी। वहीं रिंकू की मां ने भी कुछ महीने पहले नौकरी छोड़ दी थी। ऐसे में घर की जिम्मेदारी रिंकू पर थी। वह छोटे भाइयों की जरूरतों का भी खयाल रखते थे। उनकी मौत के बाद परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। आरोप है किरिंकू के घर पर बुधवार रात करीब 12 बजे हमलावरों ने काफी देर तक उत्पात मचाया। बचाव के क्रम में रिंकू को हमलावरों ने आरीनुमा चाकू पीठ में घोप दिया। लोकल लोगों ने बताया कि घायल होने के बावजूद रिंकू जय श्री राम के नारे लगाते हुए आरोपितों के पीछे भागे भी थे।
आरोपियों ने घर में आग लगाने की भी की थी कोशिश
रिंकू की मां राधा ने बताया कि हमलावरों ने किचन में रखे गैस सिलेंडर निकाल कर आग लगाने की कोशिश भी की थी। हमलावरों की संख्या 15 से अधिक थी। इतना ही नहीं आरोपितों के घर की महिलाओं ने उनके घर पर पहुंचकर हंगामा किया। लोकल लोगों ने बताया कि आरोपितों की हरकतों से सभी परेशान थे। ये लोग छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई करने को तैयार रहते थे। गली के कई लड़कों से इनकी कई बार लड़ाई हो चुकी है। रिंकू की मां ने बताया कि आरोपित जय श्री राम के नारे से नफरत करते थे।