धनबाद: चिटाहीधाम रामराज मंदिर के वार्षिक महोत्सव व श्री विष्णु महायज्ञ में सांस्कृतिक कार्यक्रम व मेला पर रोक

डीसी सह जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार के अध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने कोरोना काल में कोविड संबंधी दिशा निर्देशों के आलोक में चिटाही रामराज मंदिर के नौ दिवसीय वार्षिक महोत्सव व श्री विष्णु महायज्ञ के दौरान सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दिया है। 13 फरवरी से नौ फरवरी तक सिर्फ धार्मिक कार्यक्रमों की अनुमति दी गयी है।

धनबाद: चिटाहीधाम रामराज मंदिर के वार्षिक महोत्सव व श्री विष्णु महायज्ञ में सांस्कृतिक कार्यक्रम व मेला पर रोक
  •  डीसी ने जारी किया आदेश
  • कोविड गाइडलाइन के तहत सभी नियमों के अनुपालन करते हुए 13 फरवरी से 21 फरवरी तक सिर्फ धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होगा
  • सोशल डिस्टैंसिंग का अनुपलान जरुरी

धनबाद। डीसी सह जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार के अध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने कोरोना काल में कोविड संबंधी दिशा निर्देशों के आलोक में चिटाही रामराज मंदिर के नौ दिवसीय वार्षिक महोत्सव व श्री विष्णु महायज्ञ के दौरान सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दिया है। 13 फरवरी से नौ फरवरी तक सिर्फ धार्मिक कार्यक्रमों की कोविड गाइडलाइन के निर्देशों का पालन करते हुए करने की स्वीकृति दी गयी है। डीसी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। 

उमा शंकर सिंह,bउपायुक्त-सह- अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार धनबाद आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा-30 (2) (iii ) iv)(v)xvii) एवं (xx) के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों के आलोक में निम्नांकित निर्देश दिया है।
श्री रामराज मंदिर में 13 फरवरी से 21 फरवरी तक प्रस्तावित सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम पर प्रतिबंध।
श्री रामराज मंदिर में दिनांक 13 से 21 फरवरी तक प्रस्तावित प्रत्येक दिन लगनेवाले आकर्षक मेला आयोजन पर प्रतिबंध।

आयोजन समिति के सदस्यों, कलाकारों, व्यवस्थापकों विशेषकर टेन्ट हाउस,दुकान/स्टॉल इत्यादि को सांस्कृतिक कार्यक्रम एंव मेला में भागीदार नहीं होने का आदेश।
आदेश उल्लंघन करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है। 


विष्णु महायज्ञ में 14 फरवरी आयेगें हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता
चिटाहीधाम के श्री श्री रामराज मंदिर के द्वितीय वार्षिक महोत्सव के मौके पर 13 फरवरी से आयोजित हो रहे नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ के दूसरे दिन 14 फरवरी को  हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता भाग लेंगे। वे वहां पूर्वाह्न 10:30 आयेंगे और 11:30 बजे प्रस्थान करेंगे। 

मिनिस्टर के आप्त सचिव ओमप्रकाश सिंह के विभागीय पत्र के आलोक में धनबाद के डीसीउमा शंकर सिंह ने एसएसपी, एसपी,डीएसपी, बीडीओ समेत अन्य पदाधिकारियों को आदेश जारी कर मंत्री की सुरक्षा समेत अन्य समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।