नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल ने आप मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को किया संबोधित, कहा- दो दिन बाद CM पद से इस्तीफा देंगे

दिल्ली के सीएमऔर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को रवि शंकर शुक्ला लेन स्थित पार्टी ऑफिस में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दो दिनों सीएम पद से इस्तीफा दें देंगे।  केजरीवाल ने 'लेटर बम' फोड़ते हुए पीएम मोदी और एलजी पर तीखा हमला बोला। 

नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल ने आप मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को किया संबोधित, कहा- दो दिन बाद CM पद से इस्तीफा देंगे
केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित।
  • दो दिन बाद होगी पार्टी विधायक दल की बैठक
  • बैठक में नये सीएम  को लेकर होगा फैसला
  • शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से मिली थी जमानत

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएमऔर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को रवि शंकर शुक्ला लेन स्थित पार्टी ऑफिस में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दो दिनों सीएम पद से इस्तीफा दें देंगे।  केजरीवाल ने 'लेटर बम' फोड़ते हुए पीएम मोदी और एलजी पर तीखा हमला बोला। 

यह भी पढ़ें:Jharkhand: अब देश की प्राथमिकता गरीब आदमी: पीएम नरेंद्र मोदी

दो दिन बाद कुर्सी छोड़ दूंगा
अरविंद केजरीवाल ने आप कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए  कहाकि  दो दिन बाद कुर्सी छोड़ दूंगा। दो दिन बाद पार्टी विधायक दल की बैठक होगी। इस बैठक में अगले मुख्यमंत्री को लेकर  फैसला लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि हम लोग जनता की अदालत में जाएंगे, जनता हमें जब फिर से मुख्यमंत्री बनाएगी। तभी मैं इस कुर्सी पर बैठूंगा। मैं ऊपर वाले का शुक्रिया अदा करता हूं, उनका हम सब पर बहुत आशीर्वाद रहता है। उसकी बदौलत हम अपने इतने बड़े दुश्मनों से लड़ पा रहा हूं। जेल में बहुत समय मिला सोचने का, किताबें पढ़ने का, भगत सिंह की डायरी कई बार पढ़ी है। आप लोग भी जरूर पढ़ना।

महाराष्ट्र के साथ ही दिल्ली में चुनाव होनी चाहिए: केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि फरवरी में चुनाव होने हैं, मैं कहता हूं कि महाराष्ट्र के साथ ही चुनाव करा लिए जाने चाहिए।मैं जनता के काम करने आया हूं। अगर आप को लगता है कि केजरीवाल ईमानदार है तो फिर मुझे जिता देना। इन्होंने आरोप लगाया है कि केजरीवाल चोर है मगर मैं बता देना चाहता हूं मैं यहां पैसा कमाने नही आया हूं। उन्होंने कहा कि जब तक जनता नहीं कहेगी, मैं कुर्सी पर नही बैठूंगा। मैं जानता के बीच जाऊंगा। मनीष सिसोदिया भी मंत्री नही बनेंगे और न ही उपमुख्यमंत्री बनेंगे। मैंने वकीलों से पूछा और सोचा कि जब तक केस चलेगा तक तक सीएम की कुर्सी पर नहीं रहूंगा। दो दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा दे दूंगा। 
दिल्ली के सीएम ने कहा कि ये हमें बेईमान साबित करना चाहते हैं, अगर देश की जनता को लगता है कि मैं बेईमान हूं तो एक मिनट में सीएम की कुर्सी छोड़ दूंगा। मैंने इनकम टैक्स की नौकरी छोड़ी है। 49 दिन बाद सीएम की कुर्सी छोड़ दी थी, किसी ने कुछ कहा नहीं था, अपनी मर्जी से कुर्सी छोड़ दी थी। भगत सिंह की शहादत के 95 साल के बाद एक ही पत्र एलजी साहेब को एक पत्र लिखा था। वह 15 अगस्त पर झंडा फहराने का था, मगर मेरी चिट्ठी एलजी साहेब तक नही पहुंची, वह मुझे वापस कर दी गयी। मुझे चेतावनी दी गई कि अगर फिर से चिट्ठी लिखी तो आप की फैमिली मुलाकात बंद कर दी जायेगी। यह चेतावनी मैं जिंदगी भर याद रखूंगा।आप मुखिया ने कहा कि कुछ राष्ट्र विरोधी ताकतें देश को अंदर से कमजोर करने और भाई को भाई से लड़ाने की कोशिश कर रही हैं। इन्हे इसलिए हम से दिक्कत है, क्योंकि हम ईमानदार हैं, ये हमारी ईमानदारी से डरते हैं। हम इसलिए बहुत से काम कर पाए हैं, क्योंकि हम ईमानदार हैं।

आप कार्याकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह
इससे पहले आप के राष्ट्रीय महासचिव संगठन डॉ. संदीप पाठक ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के बाहर आने से पार्टी कार्याकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है और पहले से सौ गुना ज्यादा ताकत से देशहित में काम करने के लिए तैयार हैं।केजरी वाल को आबकारी नीति मामले में शुक्रवार (13 सितंबर) को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली थी। इससे पहले शनिवार को सीएम केजरीवाल ने पत्नी सुनीता के साथ कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में दर्शन किए थे।इसके साथ ही हरियाणा में आम आदमी पार्टी (आप) के राजनीतिक अभियान की कमान संभालने की दिशा में पहला कदम उठाया। वह पांच महीने से ज्यादा समय तक जेल में रहने के बाद अब राजधानी के प्रशासन की बागडोर फिर से संभालने की तैयारी कर रहे हैं।