नई दिल्ली: देश में जनवरी में शुरू हो सकता है कोरोना वैक्सीन टीकाकरण: डॉ हर्षवर्धन
सेंट्रल हेल्थ डॉ. हर्षवर्धन ने रविवार को कहा कि देश में जनवरी में टीकाकरण की शुरुआत हो सकती है।हेल्थ मिनिस्टर ने न्यूज एजेंसी एएनआइ के हवाले से कहा कि 'व्यक्तिगत तौर पर मेरा मानना है कि जनवरी में किसी भी समय हम देश की जनता को पहला टीका लगाने की स्थिति में होंगे।
नई दिल्ली। सेंट्रल हेल्थ डॉ. हर्षवर्धन ने रविवार को कहा कि देश में जनवरी में टीकाकरण की शुरुआत हो सकती है।हेल्थ मिनिस्टर ने न्यूज एजेंसी एएनआइ के हवाले से कहा कि 'व्यक्तिगत तौर पर मेरा मानना है कि जनवरी में किसी भी समय हम देश की जनता को पहला टीका लगाने की स्थिति में होंगे।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के टीके और शोध के मामले में भारत किसी भी देश से पीछे नहीं है। वैक्सीन का सुरक्षित होना और प्रभावी होना हमारी प्राथमिकता में है। इस मामले में हम कोई समझौता नहीं चाहते हैं।
डीसीजीआई के अनुसार कोविड-19 के चार टीकों का क्लिनिकल ट्रायल चल रहा है। जब सुरक्षा के आंकड़े अनुकूल पाये जायेंगे और विषय विशेषज्ञ समिति इसकी समीक्षा कर लेगी तब इसे मंजूरी देने पर निर्णय किया जायेंगा। फस्ट फेज में कोविड-19 के टीके स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले प्राथमिकता समूह को दिये जायेंगे। टीके की उपलब्धता के आधार पर 50 से ज्यादा उम्र वालों को भी इसकी खुराक दी जा सकती है। चिन्हित लोगों को टीकाकरण और उसके समय के बारे में उनके मोबाइल नंबर पर सूचना दी जायेगी।