नई दिल्ली: देश में छह महीने के टॉप पर कोरोना वायरस संक्रमण, पिछले 24 घंटे में मिले 82 हजार पॉजिटिव,कई शहरों में लॉकडाउन
देश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए एक तरफ जहां वैक्सीनेशन का थर्ड फेज शुरू हुआ है वहीं दूसरी ओर संक्रमण की स्पीड भी बढ़ गयी है। छह महीने बाद एक दिन में लगभग 82 हजार नये केस मिले हैं। लगभग चार महीने बाद 469 लोगों की मौत भी हुई है। इस दौरान 50,356 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली।
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए एक तरफ जहां वैक्सीनेशन का थर्ड फेज शुरू हुआ है वहीं दूसरी ओर संक्रमण की स्पीड भी बढ़ गयी है। छह महीने बाद एक दिन में लगभग 82 हजार नये केस मिले हैं। लगभग चार महीने बाद 469 लोगों की मौत भी हुई है। इस दौरान 50,356 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली। सैंपल की जांच की तुलना में पर डे मृतकों की संख्या पहले की तुलना में कम है।
सेंट्रल होम मिनिस्टरी की ओर से शुक्रवार की सुबह आठ बजे अपडेट किये गये आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में कोरोना संक्रमण के 81,466 नये मामले मिले हैं। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 47,827 नये मामले मिले हैं। 202 लोगों की मौत भी हुई है। दिल्ली में भी, बीते 24 घंटे में 3,594 नये केस सामने आये हैं। 14 लोगों की मौत हुई है। से देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के जो संकेत मिले थे, पंजाब, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक और गुजरात समेत कुछ स्टेट में संक्रमितों की संख्या में आये उछाल ने उसकी पुष्टि कर दी है। वैश्विक महामारी की दूसरी लहर पहली से भी ज्यादा संक्रामक है। सुकून की बात यह है कि दूसरी लहर अभी तक ज्यादा घातक नजर नहीं आ रही।कोरोना के बढ़ते मामलों के देखते हुए कई राज्य अपने कई शहरों में लॉकडाउन लगा दिये हैं।
एमपी के चार जिलों में आज रात से फुल लॉकडाउन
मध्यप्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के चलते राज्य में चार जिलों मे एक दिन से अधिक का लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है। छिंदवाड़ा में तीन दिन और बैतूल ,खरगोन और रतलाम में दो दिन की पूर्णबंदी का आज रात से लागू हो जाएगा है। स्टेट में कोरोनाइस वायरस संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2,98,057 हो गई है। एमपी के 11 जिलों के 12 शहरों में शनिवार रात 10 बजे से सोमवार को सुबह छह बजे तक लॉकडाउन रहेगा। इंदौर, भोपाल, जबलपुर, छिंदवाड़ा, रतलाम, बैतूल और खरगोन में पहले से ही लॉकडाउन का आदेश है। ग्वालियर, उज्जैन, विदिशा, नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा जिले के सौंसर में भी लॉकडाउन लगाने का आदेश जारी किया गया है।
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में छह अप्रैल से कंप्लीट लॉकडाउन
छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरना वायरस संक्रमण में बढ़ोतरी की स्थिति को देखते हुए दुर्ग जिले में छह से 14 अप्रैल पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है। दुर्ग जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण अब गांवों में भी पैर पसार रहा है। जिले के ढौर गांव में ही 180 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस गांव में कुछ दिनों पहले झांकी और मेला का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इससे संक्रमण फैलने की आशंका जताई जा रही है। डीएम सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने कहा है कि जिले में संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद यह जरूरी है कि लॉकडाउन के माध्यम से इसे नियंत्रित किया जाए। इसके लिए नागरिकों का सहयोग बेहद जरुरी है।
दिल्ली में नहीं लगेगा लॉकडाउन
दिल्ली में कोरोना वायरस की स्पीड ने फिर से परेशानी खड़ी कर दी है। पिछले दिनों रोजाना एक हजार से कुछ अधिक नए मामले आ रहे थे। वहीं अप्रैल के पहले ही दिन दिल्ली में 2790 नये मामले और दो अप्रैल को 3583 नये मामले सामने आये हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को आपात बैठक में दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों की चर्चा की।चर्चा के बाद सीएम केजरीवाल ने लॉकडाउन न लगाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि देश के लिए कोरोना की दूसरी लहर हो सकती है, दिल्ली के लिए कोरोना की चौथी लहर है। बहुत तेजी से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। ये चिंता का विषय है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार पूरी निगरानी कर रही है। जो भी कदम उठाने चाहिए, वह उठा रहे हैं।
महाराष्ट्र सीएम उद्धव बोले- ऐसे रहा तो लगाना ही पड़ेगा लॉकडाउन
सीएम उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार रात जनता को सबोधित किया। सीएम ने स्टेट में लॉकडाउन लगाने की संभावना पर कहा कि कोरोना के चलते महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगेगा या नहीं लगेगा, इस पर मैं अभी कुछ भी नहीं बोलूंगा। हालांकि जो हालात इस समय हैं, अगर ये आगे भी जारी रहेंगे तो संभालना मुश्किल होगा। इसके बार लॉकडाउन की आखिरी उपाय है। ठाकरे ने कहा कि राज्य में 70 परसेंट टेस्ट आरटीपीसीआर से ही हो रहे हैं। सीएम ने कहा कि कोविड आने से पहले पिछला मार्च आपको याद होगा हमारे पास बेड्स नहीं थे, उतने ऑक्युपमेंट्स नहीं थे लेकिन आज लगभग तीन लाख 75 बेड्स हमने तैयार किये हैं। लॉकडाउन का उपयोग हमने अपनी जिम्मेदारी बढ़ाने के लिए किया था, जिसमें हम कामयाब भी हुए।
पुणे में लगा आंशिक लॉकडाउन
पुणे शहर के डिविजनल कमिश्नर सौरभ राव ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शहर में बार, रेस्टोरेंट और होटल सात दिन के लिए बंद करने के आदेश दिये हैं। सिर्फ पार्सल सेवा शुरू रहेगी। शहर के सभी धार्मिक स्थलों को आगामी सात दिनों के लिए बंद रखा गया है। पुणे में चलने वाली बस सेवा को भी सात दिनों तक बंद रखने का फैसला किया गया है। इस दौरान सभी राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रम भी बंद रहेंगे। पहले से तय शादी समारोह में सिर्फ 50 लोग ही शामिल हो सकते हैं। अंतिम संस्कार में 20 लोगों की अनुमति होगी। शाम 6 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू का ऐलान आगामी एक सप्ताह के लिए किया गया है।