नई दिल्ली: विकास और भरोसा है बीजेपी की सफलता का कारण, महिलाएं जीत का साइलेंट वोटर: पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा समेत कई राज्यों में हुए उपचुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत का श्रेय विकास, सुशासन और जनता के भरोसा को दिया है। उन्होंने कहा- 'बिहार तो सबसे खास है। बिहार के चुनाव नतीजों के बारे में पूछेंगे तो चुनाव जीतने का एक ही राज है- सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास। बिहार में सच जीता है, विश्वास जीता है, युवा जीता, गरीब जीता है। बिहार के आकांक्षाओं की जीत है, बिहार के गौरव की जीत है।

नई दिल्ली: विकास और भरोसा है बीजेपी की सफलता का कारण, महिलाएं जीत का साइलेंट वोटर: पीएम मोदी
  • बिहार के लोगों ने फिर साबित किया, बिहार क्यों लोकतंत्र की जमीन है 
  • परिवारवादी और परिवार की पार्टियां लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा
  • नतीजों ने बता दिया- विकास ही असल मुद्दा, नहीं माने तो जमानत जब्त होगी
  • जो जीत नहीं पा रहे, वे बीजेपी कार्यकर्ताओं की करवा रहे हैं मर्डर, नाम लिए बगैर मोदी का ममता गवर्नमेंट पर अटैक

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा समेत कई राज्यों में हुए उपचुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत का श्रेय विकास, सुशासन और जनता के भरोसा को दिया है। उन्होंने कहा- 'बिहार तो सबसे खास है। बिहार के चुनाव नतीजों के बारे में पूछेंगे तो चुनाव जीतने का एक ही राज है- सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास। बिहार में सच जीता है, विश्वास जीता है, युवा जीता, गरीब जीता है। बिहार के आकांक्षाओं की जीत है, बिहार के गौरव की जीत है। बीजेपी हे़डक्वार्टर मे आयोजित धन्यवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोदी ने एक तीर से कई निशाने साधे। 


उन्होंने कहा कि 'कल से टीवी  व न्यूज पेपर में सुन रहा हूं कि साइलेंट वोटर ने एनडीए को जिताया, वह साइलेंट वोटर महिलाएं है। यह साइलेंट वोटर बार बार बीजेपी को वोट दे रहा है। उन्होने कहा कि बीजेपी के शासन में ही महिलाओं को सम्मान व और सुरक्षा मिलता है।  उन्होंने कहा- 'केवल भाजपा में ही लोकतंत्र है इसीलिए जिस किसी युवा के मन में देशप्रेम हो और देशहित या समाजहित में काम करना चाहता हो वह भाजपा के साथ जुड़कर अपनी इच्छा पूरी कर सकता है। आज देश के नौजवानों को सबसे ज्यादा भरोसा किसी पर है तो वो भाजपा है। दलितों-पीड़ितों-शोषितों की अगर कोई आवाज है, तो वो भाजपा है। देश के मध्यम वर्ग के सपनों को पूरा करने के लिए कोई दिन-रात प्रयास कर रहा है, तो वो भाजपा है। मैं बिहार के लोगों से कहूंगा कि आपने एक बार फिर सिद्ध किया है कि बिहार को क्यों लोकतंत्र की जमीन कहा जाता है। आपने फिर सिद्ध किया है कि वाकई बिहारवासी पारखी भी हैं और जागरूक भी हैं। आत्मनिर्भर बिहार के जिस संकल्प के लिए आपने जो अपना प्यार दिया है, उससे भी मैं और हमारी पूरी टीम अभिभूत है। हम सभी बीजेपी के कार्यकर्ता, नीतीशजी के नेतृत्व में एनडीए के कार्यकर्ता हर बिहारवासी के साथ इस संकल्प को सिद्ध करने में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे।

पीएम ने कहा कि मंगलवार को आए चुनाव नतीजों को संदेश बहुत अहम है क्योंकि भाजपा चारो तरफ जीती। उत्तर पूर्व में मणिपुर, पश्चिम में गुजरात, दक्षिण में कर्नाटक और तेलंगाना तो उत्तर में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश। जबकि दूसरी ओर कश्मीर से कन्याकुमारी तक परिवारवादी पार्टियो, परिवार की पार्टियों का जाल नजर आ रहा है। यह लोकतंत्र के लिए खतरा बनता जा रहा है। कांग्रेस पर तंज करते हुए उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से देश की एक राष्ट्रीय स्तर की पार्टी भी इस परिवार के चंगुल में फंस गई है। परिवार की पार्टी बनकर रह गई है। ऐसे में भाजपा का दायित्व भी बढ़ जाता है और भाजपा व राजग के प्रति लोगों की अपेक्षाएं भी बढ़ जाती है। उन्होंने बिना नाम लिए पश्चिम बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्याओं के लिए बिना नाम लिए सीएम ममता बनर्जी पर भी तीखे हमले बोले। लेकिन भाजपा को रोकना मुश्किल है।

पीएम ने कहा कि जो लोग लोकतांत्रिक तरीके से हमारा मुकाबला नहीं कर पा रहे हैं, हमें चुनौती नहीं दे पा रहे हैं, ऐसे कुछ लोगों ने रास्ता अपनाया है- भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या करने का। देश के कुछ हिस्सों में उनको लगता है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतारकरके वे अपने मंसूबे पूरे कर लेंगे, मैं उन सबसे आग्रहपूर्वक समझाने का प्रयास करता हूं, मुझे चेतावनी देने की जरूरत नहीं है क्योंकि वह काम जनता-जनार्दन करेगी। चुनाव आते हैं, जाते हैं, जय-पराजय होता रहता है, कभी यह बैठेगा कभी वह बैठेगा लेकिन ये मौत का खेल लोकतंत्र में कभी नहीं चल सकता है। और मौत का खेल खेलकरके कोई मत नहीं पा सकता है, दीवार पर लिखे हुए ये शब्द पढ़ लेना। इसलिए मेरे साथियों, हम लोकतंत्र को समर्पित हैं, देश ने हम पर जो भरोसा रखा है, उस भरोसे को पूर्ण करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। हमारी तरफ से हमारे इरादों पर कोई शक नहीं कर सकता। हमारे प्रयासों के प्रति कभी कोई निराश नहीं होता है। हम प्रयास करते रहेंगे, अनवरत करते रहेंगे, भारत के लिए करेंगे, मां भारती की एक-एक संतान के लिए करेंगे। ये चुनाव में हमें जो आशीर्वाद मिलते हैं, ये आशीर्वाद हमें अधिक काम करने की ताकत, ऊर्जा, प्रेरणा देते हैं। मैं उसी आशीर्वाद को लेकरके जनता-जनार्दन के चरणों में अपना शीश झुकाकरके उनके सपनों को पूरा करने के प्रयास में कोई कमी नहीं रखेंगे, ये विश्वास दिलाना चाहता हूं। मैं एक बार फिर देश के सभी मतदाताओं और बीजेपी को धन्यवाद देता हूं। नड्डा जी को बधाई कि उन्होंने विजयोत्सव के बजाय धन्यवाद उत्सव का आयोजन किया है।

बीजेपी हेडक्वर्टर के बाहर कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ा हुआ था। मोदी-मोदी और 'एक ही नारा एक ही नाम जय श्रीराम जय श्रीराम' के नारों की गूंज के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत माता की जय के नारे के साथ अपने भाषण की शुरुआत की। मौके पर बीजेपी प्रसिडेंट अध्यक्ष जेपी नड्डा, होम मिनिस्टर अमित शाह, डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह, नीतिन गडकरी,भूपेंद्र यादव समेत अन्य उपस्थित थे।