नई दिल्ली: PPF, SSY, SCSS सहित कई स्मॉल सेविंग स्कीम्स की interest rates में भारी कटौती
सेंट्रल गवर्नमेंट ने PPF, SSY, SCSS सहित कई स्मॉल सेविंग स्कीम्स की interest rates में भारी कटौती की है। टर्म डिपॉजिट,आरडी से लेकर सीनयर सिटीजन के लिए सेविंग्स स्कीम पर interest rates में कटौती कर दी गई है। नई रेट एक अप्रैल से लागू हो जायेंगी और 30 जून 2021 तक प्रभावी रहेंगी।
नई दिल्ली। सेंट्रल गवर्नमेंट ने PPF, SSY, SCSS सहित कई स्मॉल सेविंग स्कीम्स की interest rates में भारी कटौती की है।
टर्म डिपॉजिट, आरडी से लेकर सीनयर सिटीजन के लिए सेविंग्स स्कीम पर interest rates में कटौती कर दी गई है। नई रेट एक अप्रैल से लागू हो जायेंगी और 30 जून 2021 तक प्रभावी रहेंगी।
सेविंग अकाउंट में जमा राशि पर एनुअल इंटरेस्टको चार परसेंट से घटाकर 3.5 परसेंट कर दिया गया है। पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) पर 7.1 इंटरेस्ट को घटाकर 6.4 परसेंट कर दिया गया है। एक साल के लिए जमा राशि पर तिमाही ब्याज दर को 5.5 परसेंट से घटाकर 4.4 परसेंट किया गया है। सीनीयर सिटीजन की सेविंग स्कीम पर अब 7.4 परसेंट की जगह केवल 6.5 परसेंट तिमाही ब्याज मिलेगा।गवर्नमेंट ने मार्च से जून 2021 तिमाही के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) पर ब्याज दर को 7.6 से घटाकर 6.9 परसेंट कर दिया है। किसान विकास पत्र (KVP) जिसकी अवधि पहले 124 महीने होती थी वह अब 138 महीने में मैच्योर होगी।
पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट, पोस्ट ऑफिस बचत खाता और पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना (POMIS) के इंटरेस्ट रेट में भी कटौती की गयी है। एक से पांच साल की अवधि वाले पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दर को 5.5-6.7 परसेंट से घटाकर 4.4-5.8 परसेंट कर दिया गया है। पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट पर इंटरेस्ट रेट को चार परसेंट से घटाकर 3.5 परसेंट कर दिया गया है।
स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर इंटरेस्ट प्रत्येक तिमाही के लिए तय होती हैं। सरकार इन दरों को तय करती है। अप्रैल 2020 में दरों में बड़ी कटौती के बाद स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर इंटरेस्ट रेट को पूरे वित्त वर्ष 2020-21 में अपरिवर्तित रखा गया था।
एक साल के लिए टर्म डिपॉजिट पर 5.5 परसेंट की जगह 4.4 परसेंट इंचरेस्ट मिलेगा। दो.साल के लिए जमा राशि पर अब 5.5 परसेंट की जगह पांच परसेंट, तीन साल के लिए जमा राशि पर 5.5 परसेंट की जगह 5.1 परसेंट, पांच साल के लिए जमा राशि पर 6.7 परसेंट की जगह 5.8 परसेंट इंटरेस्ट मिलेगा। पांच साल की आरडी पर 5.8 की जगह 5.3 परसेंट इंटरेस्ट मिलेगा। मासिक आमदनी खाते पर अब 6.6 परसेंट की जगह केवल 5.7 परसेंट इंटरेस्ट मिलेगा।नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट पर 6.8 परसेंट इंटरेस्ट की जगह केवल 5.9 परसेंट इंटरेस्ट मिलेगा।