नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने की सीएम के साथ बैठक, ऑक्सीजन की कमी व वैक्सीन की प्राइस का उठा मुद्दा

पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग से देश में कोरोना की हालात को देखते हुए उन सभी राज्यों के सीएम के साथ बैठक की जहां संक्रमण से हाहाकार मचा है।

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने की सीएम के साथ बैठक, ऑक्सीजन की कमी व वैक्सीन की प्राइस का उठा मुद्दा

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग से देश में कोरोना की हालात को देखते हुए उन सभी राज्यों के सीएम के साथ बैठक की जहां संक्रमण से हाहाकार मचा है।

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने  बैठक में कहा कि स्टेट को उसी प्राइसपर वैक्सीन उपलब्ध कराएं जिसपर सेंट्रल गवर्नमेंट को मिलता है। एक मई से 18 साल से अधिक उम्र वालों के लिए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पर कृपया दिशा निर्देश दें। पीएम मोदी ने देश के सबसे ज्यादा प्रभावित 10 स्टेट के सीएम साथ चर्चा की। इनमें महाराष्ट्र, उतर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, केरल शामिल हैं।  

दिल्ली में ऑक्सिजन प्लांट नहीं तो क्या यहां के दो करोड़ लोगों को ऑक्सीजन नहीं मिलेगी
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी से दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सिजन की कमी के साथ ही हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर बातचीत की। सीएम ने केंद्र के सामने दिल्ली की मौजूदा स्थिति की जानकारी देते हुए स्थिति से निपटने में मदद का आग्रह किया।केजरीवाल ने पीएम से कहा कि देश के सभी ऑक्सिजन प्लांट्स को तुरंत आर्मी के जरिए केंद्र सरकार अपने कब्जे में ले ले। ऑक्सिजन प्लांट से निकलने वाले हर ट्रक के साथ एक आर्मी का एस्कॉर्ट्स वीकल रहेगा, तो फिर कोई उस ट्रक को रोक नहीं पायेगा।

केजरीवाल ने कहा कि बढ़ाये वाले कोटे में से भी साढ़े तीन सौ टन ऑक्सीजन दिल्ली पहुंच पाई है। प्रधानमंत्री जी जब से यह ऑक्सिजन का संकट शुरू हुआ है, मेरे फोन बजते रहते हैं। कभी कोई अस्पताल कहता है कि तीन घंटे की ऑक्सिजन बची है। कभी कोई अस्पताल कहता है कि दो घंटे की ऑक्सिजन बची है। हम कारण जानने की कोशिश करते हैं, तो पता चलता है कि पीछे किसी स्टेट ने दिल्ली के लिए ऑक्सिजन लाने वाले ट्रक को रोक रखा है। हमने मदद के लिए सेंट्रल गवर्नमेंट के कुछ मिनिस्टर्स को फोन किये। शुरू में उन्होंने खूब सहयोग किया सर, लेकिन अब वे भी बेचारे थक गए हैं। सर देश के संसाधनों पर 130 करोड़ लोगों का अधिकार है ना, अगर दिल्ली में ऑक्सिजन की फैक्टरी नहीं है तो क्या दिल्ली के दो करोड़ लोगों को ऑक्सिजन नहीं मिलेगी।

संकट पर लगातार मंथन कर रहे पीएम
कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जानलेवा खतरे के मद्देनजर पीएम नरेंद्र मोदी लगातार बैठक कर रहे हैं। देश के अधिकांश स्टेट में महामारी का जानलेवा प्रकोप जारी है। ऑक्सीजन, दवाओं व अस्पतालों में बेड की किल्लत हो गई है। लोगों की जान पर्याप्त और उचित चिकित्सा व्यवस्था न होने के कारण भी जा रही है। इस किल्लत को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी संज्ञान लिया है और केंद्र को नोटिस जारी कर जवाब की मांग की है।
मीटिंग की बातचीत लीक करने पर पीएम मोदी ने ली क्लास,केजरीवाल ने हाथ जोड़कर मांगी माफी

पीएम नरेंद्र मोदी मीटिंग के दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के व्यवहार से खासे नाराज हो गये। उन्होंने मीटिंग के दौरान ही केजरीवाल के लिए कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने केडरीवाल से कहा कि आपने एक बहुत महत्वपूर्ण प्रॉटोकॉल तोड़ा है। ऐसे निजी बातचीत का कभी प्रचार-प्रसार नहीं किया जाता है। पीएम की इस फटकार से सीएम सकते में आ गये। उन्होंने हाथ जोड़ लिया।केजरीवाल जब आगे बोल रहे थे तो पीएम मोदी ने उन्हें टोकते हुए कहा, 'यह हमारी जो परंपरा है, हमारा जो प्रोटोकॉल है यह उसके बहुत खिलाफ हो रहा है कि कोई सीएम ऐसी इनआउस मीटिंग को लाइव टेलिकास्ट करे। यह उचित नहीं है। हमें हमेशा से संयम का पालन करना चाहिए। केजरीवाल ने माना की उनसे गलती हो गई है। उन्होंने पीएम से कहाकि 'ठीक है सर इसका ध्यान रखेंगे आगे से। अगर सर मेरी तरफ से कोई गुस्ताखी हुई है, मैंने कुछ कठोर बोल दिया, या मेरे आचरण में कोई गलती है, तो उसके लिए मैं माफी चाहता हूं।