नई दिल्ली: फेस्टिवल सीजन में 15 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच 200 स्पेशल ट्रेनें चलाने की प्लान
दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली और छठ को लेकर रेलवे कोरोना काल में चलाई जा रही ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी करेगा। रेलवे फेस्टिवल सीजन में 15 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच 200 स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना बना रही है।
- दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली, छठ में कई रूट्स पर बढ़ेंगे ट्रेनों के फेरे
नई दिल्ली। दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली और छठ को लेकर रेलवे कोरोना काल में चलाई जा रही ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी करेगा। रेलवे फेस्टिवल सीजन में 15 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच 200 स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना बना रही है।
फेस्टिवल सीजन को देखते हुए Indian Railway ने कुछ स्पेशलों ट्रेनों के फेरे को बढ़ा दिये हैं। रेलवे ने सेंजर्स की बढ़ती संख्या और आगे आने वाले बड़े फेस्टिवल को ध्यान में रखते हुए ये फैसला किया है। रेलवे के इस फैसले से झारखंड, बिहार और बंगाल में रहने वाले लोगों को फायदा मिलेगा।रेलवे ने पूर्वा स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ाये हैं। ईस्टर्न रेलवे ने ट्रेनों की लिस्ट भी जारी की है। इसमें ट्रेनों के रूट,टाईम टेबल की जानकारी दी गई है। दिल्ली से हावड़ा के बीच चलने वाली ये ट्रेनें पटना और धनबाद होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचती हैं। आइए जानते हैं किन ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए हैं। साउथ ईस्टर्न रेलवे ने रेलवे बोर्ड को 41 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने का प्रोपोजल भेजा है। इन 41 ट्रेनों की लिस्ट में झारखंड के तीन स्टेशनों से खुलने वाली कुल 20 ट्रेनें शामिल हैं।
जिन ट्रेनों के फेरे बढ़ाये गये
पांच अक्टूबर से हावड़ा जंक्शन से पटना होते हुए नई दिल्ली आने वाली पूर्वा एक्सप्रेस (02303) सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को चलेगी।
छह अक्टूबर से नई दिल्ली से धनबाद होते हुए हावड़ा जंक्शन जाने वाली पूर्वा एक्सप्रेस (02382) सोमवार, मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी।
सात अक्टूबर से हावड़ा जंक्शन से धनबाद होते हुए नई दिल्ली आने वाली पूर्वा एक्सप्रेस (02381) बुधवार, गुरुवार और रविवार को चलेगी।
आठ अक्टूबर से नई दिल्ली से पटना होते हुए हावड़ा जंक्शन जाने वाली पूर्वा एक्सप्रेस (02304) बुधवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को चलेगी।
फेस्टिवल सीजन में 200 और ट्रेनें चलेंगी
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और सीईओ वीके यादव ने जोन के जीएम के साथ बैठक कर निर्देश दिया है कि वे लोकल प्रशासन से बातचीत कर कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति की समीक्षा करें। उनसे रिपोर्ट मांगी गयी है और इसी आधार पर फैसला होगा कि फेस्टिवल सीजन में कितनी स्पेशल ट्रेनें चलायी जाएं। लगभग 200 ट्रेनें चलाने का प्रोपोजल है। चेयरमैन का कहना है कि रेलवे ने राज्य सरकारों की जरुरतों और महामारी के हालात को देखते हुए यात्री सुविधाओं की पर डे रिव्यू करने का फैसला लिया है। पेसेंजर ट्रेनों की की जरुरत, यातायात और कोविड-19 के हालात की रिव्यू कर जहां भी जरुरत होगी, ट्रेनें चलायी जायेंगी।