हावड़ा से जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस के स्टॉपेज में किया गया बदलाव
शक्तिपुंज एक्सप्रेस का परिचालन सात अक्टूबर से स्टॉपेज में फेरबदल किया गया है। अब सात रेलवे स्टेशनों पर इस ट्रेन का स्टॉपेज नहीं होगा। इनमें झारखंड के छह और उत्तर प्रदेश का एक स्टेशन शामिल है।
धनबाद। शक्तिपुंज एक्सप्रेस का परिचालन सात अक्टूबर से स्टॉपेज में फेरबदल किया गया है। अब सात रेलवे स्टेशनों पर इस ट्रेन का स्टॉपेज नहीं होगा। इनमें झारखंड के छह और उत्तर प्रदेश का एक स्टेशन शामिल है।
झारखंड के लातेहार और बरवाडीह मे भी इस ट्रेन का स्टॉपेज नहीं होगा। शक्तिपुंज इस रूट पर चलने वाली पहली ट्रेन है, जो जबलपुर से सात अक्टूबर और हावड़ा से नौ अक्टूबर से चलेगी।
जिन स्टेशनों पर नहीं होगा स्टॉपेज
भंडारीदह, बरवाडीह, चैनपुर, छिपादोहर, लातेहार, मैकलुस्कीगंज और ओबरा डैम।