नई दिल्ली:उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू कोरोना पॉजिटिव, हेल्थ पूरी तरह ठीक, डॉक्टरों ने दी होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू रूटीन टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। उपराष्ट्रपति सचिवालय ने इसकी पुष्टि है।

नई दिल्ली:उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू कोरोना पॉजिटिव, हेल्थ पूरी तरह ठीक, डॉक्टरों ने दी होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू(फाइल फोटो)।
  • उपराष्ट्रपति में कोरोना से संबंधित कोई लक्षण नहीं

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू रूटीन टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। उपराष्ट्रपति सचिवालय ने इसकी पुष्टि है।71 साल साल के उपराष्ट्रपति का हेल्थ भी पूरी तरह से ठीक है। उन्हें एहतियातन होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई है।

हालांकि पॉजिटिव पाए जाने के बाद भी उनमें कोरोना से संबंधित कोई लक्षण नहीं हैं। नायडू की पत्‍‌नी उषा नायडू की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वह फिलहाल सेल्फ आइसोलेशन में हैं। 

होम मिनिस्टर अमित सहा समेत कई हो चुके हैं संक्रमित, रेल राज्य मंत्री की हो चुकी मौत
सेंट्रल मिनिस्टर अमित शाह, कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, आयुष मंत्री श्रीपद नायक, जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और संसदीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी संक्रमित हो चुके हैं।रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी समेत दो एमपी की कोरोना से मौत हो चुकी है।